Last updated on December 4th, 2023 at 05:08 pm
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना | PM Garib Kalyan Yojana 2024
Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana In Hindi – कोरोना के खतरे के चलते, एक अच्छी खबर आयी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने देश के गरीब लोगो के लिए एक नई योजना का आरम्भ कर दिया है. इस योजना का नाम है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) . कोरोनावायरस के चलते इस योजना का विस्तार किया गया है और इस योजना को नया रूप दिया गया है. इसे प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना भी कहा जा रहा है
इससे भारत सरकार भ्रष्ट लोगों के बैंकों में जमा कराए जाने वाले काले धन को सरकार गरीबों के विकास में लगाएगी। वास्तव में ये योजना सरकार ने उन (भ्रष्ट) लोगों के लिए शुरू की है जिनके पास अघोषित संपत्ति है. ऐसे लोग इस योजना के तहत गरीब कल्याण योजना में पैसे जमा कर सकते हैं।.
जैसा कि आप जानते हैं देश में 21 दिन का लॉक डाउन है, इस लॉक डाउन के समय में सबसे ज्यादा चिंता लोगों को राशन की थी .हालाँकि लोग घरों में रह कर सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं परन्तु यह भी देखने में आया के जरुरी राशन लेने के लिए लोग घर से बहार निकलने को मजबूर हैं. देश की गरीब जनता जो मुश्किल से गुजरा करती है, उनके लिए यह समय और भी भयानक दिख रहा था .क्योंकि अभी लॉक डाउन के चलते आमदनी कर पाना मुश्किल है.ऐसे समय में सरकार से लोग आस लगाए बैठे थे.
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2021 Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2021
ये भी देखे :- एक परिवार एक नौकरी योजना ऑनलाइन आवेदन
UPDATE – दोस्तों आपको यह जानकर खुशी होगी की कोरोना वायरस से राहत के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.7 लाख करोड़ की Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana की घोषणा कर दी है. जल्द ही लाभार्थियों को मुफ्त में मिलेगा 3 महीने के लिए राशन
कोरोना से लड़ने के लिए गरीब कल्याण योजना 2021 | PM Modi Garib Kalyan Scheme गरीब कल्याण योजना क्या है ?
पुरे विश्व में कोरोना की महामारी ने अपना जाल फैला रखा है । इस समय जहाँ आम जनता बेबस है, वही सरकारें लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं । इसी कड़ी में भारत सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुवात की गई है । इस योजना का मकसद है देश के हर गरीब परिवार तक सब्सिडी के साथ राशन पहुँचाया जाए ताकि कोई भूखा न रहे .
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार लॉकडाउन के बाद से लगातार लोगों की मुश्किलों को कम करने के काम में लगी हुई है.केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित अर्थव्यवस्था और गरीबों की मदद के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का घोषणा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana के तहत लॉकडाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों की सहायता करेगी.
कृषि उड़ान योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन Krishi Udan Yojana Hindi 2021
अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा के हम किसी को भी भूखा नहीं मरने देंगे और सरकार गरीब परिवारों का इस योजना के तहत विशेष ध्यान रखेगी | उन्होंने ये कहा के सरकार खाने पीने की चीजें तो मुहैया करेगी ही, साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करेगी के गरीबों की आर्थिक मदद भी की जा सके . PM Garib Kalyan Yojana
इस योजना के द्वारा धन और अन्न, दोनों माध्यमों से देश की गरीबों की सहायता की जाएगी. यह योजना अगले तीन महीने तक चलेगी .
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ परिवारों के लिए अन्न की व्यवस्था की जाएगी .
जैसा के आप जानते होंगे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार पहले से ही 5 किलो गेहूं/चावल मुहैया करवाती है . इस स्कीम के तहत इनके अतिरिक्त 5 किलो गेहूं/चावल हर महीने (अगले तीन महीनों के लिए ) प्रत्येक लाभार्थी गरीब व्यक्ति को मुफ्त में मिलेगा और साथ ही साथ 1 किलो दाल हर गरीब परिवार को अतिरिक्त मिलेगी|
गरीबों के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिये धन राशि पहुंचाई जाएगी.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना PM Garib Kalyan Yojana
UP बैंकिंग सखी योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन UP Banking Sakhi Scheme Online Form
वित्त मंत्री ने कहा कि Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 80 करोड़ लोगों को सस्ते दर अनाज मिलेगा. केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से कोई भी गरीब खाना को लेकर चिंता न करे. गरीब लोगों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज 3 महीने फ्री में मिलेगा. उनको एक किलो दाल भी मुफ्त में मिलेगा. गेहूं, चावल के साथ दाल भी गरीबों को मिलेगा. Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojanaअन्न योजना के तहत गरीबों को कैश ट्रांसफर किए जाएंगे.
इंश्योरेंस कवर देने की घोषणा
वित्त मंत्री ने इसके अलावा कोरोना वायरस से लड़ने वालों के लिए 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देने की घोषणा की. इस योजना से 20 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. इनमें आशा वर्कर्स और डॉक्टर आशा वर्कर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ शामिल हैं. PM Garib Kalyan Yojana
दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये अतिरिक्त
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. ये अगले तीन महीने के लिए है. इसे दो किस्त में दिया जाएगा. इस वर्ग के लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जाएगा. इस पहल का लाभ लगभग 3 करोड़ लोगों को होगा.
दीनदयाल योजना
दीनदयाल योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 20 लाख तक का लोन दिया जाएगा. पहले इनको 10 लाख तक का लोन दिया जाता था. अगले तीन महीने तक महिला जनधन खाताधारकों को प्रति माह 500 रुपये दिए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि इसका फायदा लगभग 20 करोड़ महिलाओं को होगा.
एमपी किसान अनुदान योजना 2021 MP E-Krishi Yantra Anudan Yojana Online Form
मुफ्त सिलिंडर देने की घोषणा
उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. इन्हें तीन महीने तक फ्री सिलिंडर दिए जाएंगे. मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है.
तीन महीने तक EPF सरकार भरेगी
Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana के अंतर्गत के ईपीएफ कंट्रीब्यूशन का भुगतान करेगी. वित्त मंत्री ने कहा सरकार पीएफ कंट्रीब्यूशन कंपनी की 12 प्रतिशत और कर्मचारी की 12 प्रतिशत यानी 24 फीसदी सरकार अदा करेगी. अगले तीन महीने तक EPF सरकार भरेगी. इसका लाभ 100 कर्मचारियों वाली कंपनी को मिलेगा. 15 हजार रुपये से कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को लाभ होगा.
प्रेस कांफ्रेंस में हुई कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
- चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को,जो कोरोना के खिलाफ अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं उनको 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा।
- वित्त मंत्री ने किसानों, मनरेगा मजदूर, गरीब विधवा, गरीब दिव्यांग और गरीब पेंशनधारक, जनधन योजना, उज्जवला के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, संगठित क्षेत्र के कर्मचारी और निर्माण में काम कर रहे लोगों के लिए एलान किया।
- बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को दो किस्तों में तीन महीने तक एक हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। इससे तीन करोड़ लोगों को लाभ होगा
- उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। इससे लगभग आठ करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा
- महिला जनधन खाताधारकों को 3 महीने तक 500 रुपये प्रति महीने की राशि दी जाएगी। इससे लगभग २० करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा PM Garib Kalyan Yojana
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन MP Kisan Kalyan Yojana In Hindi
प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना के लाभ PM Garib Kalyan Yojana
- इस योजना का लाभ देश के सभी राशन कार्ड धारक लाभ उठा सकते है ।
- इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को राशन सब्सिडी प्रदान किया जायेगा ।
- देश के लोगो को तीन महीने तक गेहू 2 रूपये प्रतिकिलो और चावल 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से राशन राशन की दुकानों पर दिया जायेगा ।
- प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना के अंतर्गत देश 80 करोड़ लाभार्थियों को 3 महीने तक 7 किलो राशन सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा ।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
हाल ही में Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana के बारे में ज्यादा बात क्यों हो रही है?
कोरोनावायरस की आपदा के चलते देश में 21 दिन का लॉक डाउन है | ऐसी परिस्थिति में सरकार ने गरीबों की मदद के लिए Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana का नया अवतार पेश किया है | ध्यान रहे Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana कोई नई योजना नहीं है काफी पहले से चली आ रही है लेकिन इस समय इस योजना को एक नया रूप दिया गया है|
झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2021 Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana 2021
गरीब कल्याण योजना 2020 के अंतर्गत गरीबों को लाभ देने की घोषणा कब की गई?
26 मार्च 2020 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की बात की
इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
आपदा के समय देशवासियों को सरकार से बहुत उम्मीदें थी, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को | उन्हीं की सहायता करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत मुफ्त में राशन मुहैया कराया जाएगा
इस पोस्ट में Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana गरीब कल्याण योजना फॉर्म Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana FM Nirmala Sitharaman Announces Garib Kalyan Yojana In Hindi Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2020 . Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana 2020 In Hindi PM Modi Garib Kalyan Scheme 2020 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पूरी डिटेल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Tractor
Sir Ham hotel industry se relative hun Hotel aamara band Ho Gaya net salary Mela hai kaise ghar ka kharcha chalega Sar naahi Garib Kalyan Yojana se madad Mili hai
sir jisko help milegi unke bare me hmne bta diya hai .yadi apke pas ration card hai to apko kuch help jarur milegi sir ….
jaruri hai hai sir please contact me