Franchise

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोले PM Jan Aushadhi Kendra Franchise Kaise Khole in Hindi

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोले PM Jan Aushadhi Kendra Franchise Kaise Khole in Hindi

PM Jan Aushadhi Kendra | Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra | PM Jan Aushadhi Kendra Near Me | How to apply for Jan Aushadhi Kendra | benefit of open Pradhan mantra Jan Aushadhi Kendra | Jan Aushadhi Kendra Website | Jan Aushadhi Kendra Store in Lucknow Uttar Pradesh | प्रधानमंत्री जन औषधि योजना जन औषधि लिस्टजन औषधि केंद्र खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया | जन औषधि एप्लीकेशन फॉर्म | प्रधानमंत्री जन औषधि मेडिसिन लिस्ट

आज दुनिया बीमारी का घर हो चुकी है हर दूसरा इन्सान बीमार है और किसी न किसी बिमारी की दवाई ले रहा है और बहुत से लोग ऐसे है जो बहुत सी बीमारी से ग्रस्त है लेकिन वो दवाई नही ले सकते और उनकी मृत्यु हो  जाती है इसलिए आज केंद्र सरकार द्वारा द्वारा एक ऐसे Jan Aushadhi Kendra की स्थापना की है जिसके अन्दर सस्ते रेट में जेनरिक दवाई सेल की जाएगी इन Jan Aushadhi Kendra स्टोर में केवल जेनरिक दवाई ही सेल की जाएगी

क्योकि जेनरिक दवाई सस्ती होती है और सभी खरीद सकते है और इस योजना के तहत भारत सरकार ने एक कम्पनी बनाई है जिसका नाम है प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र सरकार अलग -अलग जगह के लोगो के लिए इस कम्पनी के फ्रंचाइजी को देती है जिसके बाद आप इस कम्पनी के फ्रंचाइजी को लेकर काफी बढिया बिजनेस कर सकेंगे। इस कम्पनी की दवाइयॉ अगेजी दवाइयो के मुकाबले काफी सस्ती होती होती है। jan aushadhi kendra benefits in hindi

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र क्या है

PM Jan Aushadhi Kendra :- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत के प्रधानमंत्री द्वारा ‬23-04-2018 को घोषित एक योजना है। 2014-15 में जनऔषधि योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना कर दिया गया। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणमवत्ता वाली जैनरिक (Generic) दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम किए जा रहें है। सरकार द्वारा ‘जन औषधि स्टोर’ बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है।

जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। इस योजना में आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार जल्द ही देशभर में 1000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोलेगी।

जन औषधि केंद्र शुरू करने के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है लेकिन निचे दर्शाई गई शरत पूरी होनी चाहिए। आप भारत देश के नागरिक होने चाहिए। हॉस्पिटल , NGO ट्रस्ट , फार्मासिस्ट , डॉक्टर वो सभी जन औषधि केंद्र खोल सकते है। अगर आप SC (seduale Cast) या ST(Scheduled Tribes) हो और दिव्यांग हो तो भारत सरकार आपको ५०००० रुँपिये की वितीय सहाय भी प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र शुरू करने में मदद करेंगी। अगर आप जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन करना चाहते हो तो पान कार्ड होना आवश्यक है। अगर आप किसी हॉस्पिटल एवं NGO के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपको संस्था का रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्र और पान कार्ड की आवस्यकता होंगी। और ख़ास बात आप के पास १० स्क्वायर फिट की जगह होनी चाहिए चाहे वो आप की खुद की हो या रेंट पे हो

प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र कम्पनी की फ्रैंचाइजी के लिए जरुरी चीज

Important Parts for PM Jan Aushadhi Franchise: – यदि कोई भी PM Jan Aushadhi Kendra Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है
  • Documentation required :-  PM Jan Aushadhi Kendra फ्रैंचाइज़ी प के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : – PM Jan Aushadhi Kendra फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 2 या 3 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- Investment के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और PM Jan Aushadhi Kendra के लिए भी अच्छी Investment की जरुरत पड़ती है |

Lassi Day Cafe Franchise Hindi 

प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र कम्पनी की फ्रैंचाइजी के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For PM Jan Aushadhi Kendra Franchise यदि कोई भी PM Jan Aushadhi Kendra  की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर Investment एक Shop के लिए करनी पड़ती है और एक स्टॉक  लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर स्टोरबनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |  

    • Security Fee: – RS.5 Lakhs to 10 Lakhs Approx.
    • Store Cost: – RS. 5 Lakh to 10 Lakhs.
    • Land Cost: – minimum 3 lakh to 4 lakhs (अगर जमीन आपकी खुद की है तो यह खर्च नही लगेगा)

    Capital

    • Stock: – Rs Minimum 1 Lakhs.
    • Staff salary: – Rs 10000 to 20000 per month
    • Other Charges: – Rs. 50 Thousand Minimum

    Total Investment: – About RS.10 lakhs to 15 Lakhs.

प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र फ्रैंचाइज़ी के लिए Area Requirement

Investment Required  For PM Jan Aushadhi Kendra Franchise :- यदि PM Jan Aushadhi Kendra Franchise लेते है इसके अन्दर जमीन बहुत अच्छी लोकेशन और कंपनी के According होनी चाहिए company बहुत ज्यादा जमीन की डिमांड  नही करती है जैसे  ;

    • Store: – 100 square Feet to 150 square Feet.
    • Godown: – 500 square Feet to 1000 square Feet.

    Total Area: – 1000 square Feet to 1200 square Feet.

जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन शुल्क:

प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र फ्रैंचाइज़ी के फायदे

  • Low investment में अच्छा रिटर्न मिलता है
  • Generic medicines के साथ प्रोडक्शन की सुविधा भी मिलती है
  • समय पर सभी दवाई मिलती है Efficient supply chain काम करती है
  • फ्रैंचाइज़ी लेने वाले को कंपनी द्वारा पूरी सपोर्ट की जाती है |
  • अच्छी फार्मा कंपनियों के साथ काम करती है
  • 100% अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट
  • 24*7 customer support
  • एक स्टोर में सभी ब्रांड के प्रोडक्ट
  • Cash on delivery के साथ Electronic billing की सुविधा
  • कंपनी द्वारा Marketing, advertising and branding support की जाती है |

जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र के साथ 5,000/- रुपये का आवेदन शुल्क जमा किया जाना है। आवेदन शुल्क Women Entrepreneurs, Divyang, SC, ST और नीति आयोग द्वारा अधिसूचित आकांक्षी जिलों के किसी भी उद्यमी की श्रेणी के तहत हिमालयी, द्वीप क्षेत्रों और उत्तर-पूर्वी राज्यों में लागू नहीं है।

प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना का लाभ

  • प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र योजना के तहत लोग उच्‍च कीमत वाली दवाइयां कम पैसों में आसानी से खरीद सकते हैं ।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को सही और कम दाम में दवाइयां उपलब्‍ध करवाई जाएगी।
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra योजना का लाभ भारत देश में रहने वाले सभी नागरिकोंं को मिलेगा।
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra योजना के तहत जेनेरिक दवाईयां खरीदने पर जाेर दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक को Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra खोलने पर सरकार द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्‍ध करवाई जायेगी।
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra योजना के तहत दी जाने वाली राशि को आवेदक के बैंक खाते में स्‍थानांतरित किया जाएगा।
  • इस योजना की सहायता से लाभार्थी का आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगा।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने से बेरोजगारी घटेगी और लागों को नये रोजगार का अवसर मिलेगा।
  • देश के सभी राज्‍य एवं केन्‍द्रशासित प्रदेश में 4200 जन औषधि केंद्र स्‍थापित किये जा रहे हैं।
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra योजना के अंतर्गत फर्नीचर और फ्रिक्‍स्‍चर की 1 लाख प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  • इस योजना के अंतगर्त 1 लाख रूपये शुरूआत में मुफ्त दवाओं के माध्‍यम से दिये जायेंगे।
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra योजना के अंतर्गत कंप्‍यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर, आदि के लिए प्रतिपूर्ति के रूप में 50 लाख रूपये लाभार्थी को मिलेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को दवा की प्रिंट कीमत पर 20% तक का लाभ मिलेगा।
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra योजना के तहत 12 महीने की ब्रिकी करने पर लाभार्थी को 10% अतिरिक्‍त इंसेंटिव मिलेगा, जो लगभग 10,000 हर महीने का राशि होगा।
  • इस प्रकार जन औषधि केंद्र के संचालक कुल 50000 रूपये से 10000 रूपये तक हर महीने कमा सकते है।
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra योजना के अंतर्गत उतर पूर्वी राज्‍यों, नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों वाले लाभार्थी को 15% इं‍सेंटिव दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज

Document For PM Jan Aushadhi Kendra Franchise Hindi

इंडिविजुअल स्पेशल इंसेंटिव

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सर्टिफिकेट ऑफ एससी/एसटी या दिव्यांग सर्टिफिकेट
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • इनकम टैक्स रिटर्न पिछले 2 वर्ष का
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 माह की
  • जीएसटी डिक्लेरेशन
  • अंडरटेकिंग
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन

इंडिविजुअल

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • इनकम टैक्स रिटर्न पिछले 2 वर्ष का
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 माह की
  • जीएसटी डिक्लेरेशन
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन

इंस्टीट्यूट/एनजीओ/चैरिटेबल इंस्टिट्यूट/हॉस्पिटल आदि

  • एनजीओ की स्थिति में दर्पण आईडी
  • पैन कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • आइटीआर 2 वर्ष का
  • 6 माह की बैंक स्टेटमेंट
  • जीएसटी डिक्लेरेशन
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन

गवर्नमेंट/गवर्नमेंट नॉमिनेटेड एजेंसी

  • डिपार्टमेंट की डिटेल
  • पैन कार्ड
  • सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • पिछले 2 वर्षों का आईडिया (प्राइवेट एंटिटी की स्थिति में)
  • पिछले छह माह की बैंक स्टेटमेंट प्राइवेट एनटीटी की स्थिति में
  • जीएसटी डिक्लेरेशन
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन

PM Jan Aushadhi Kendra Franchise के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

PM Jan Aushadhi Kendra Franchise के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसका आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से होता है। अगर आपको PM Jan Aushadhi Kendra Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो उसकी process नीचे बताई है आप उसे पढ कर PM Jan Aushadhi Kendra Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आपको ऑफलाइन आवेदन करना है तो हमने नीचे कम्पनी का नम्बर दिया है आप उस पर फोन करके अपना ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र फ्रैंचाइज़ी  के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  • सबसे पहले Jan Aushadhi Kendra Official Website पर जाये |
  • Home Page पर सबसे नीचे आपको Apply for PMBJK का option मिलेंगे।
  • Apply for PMBJK पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलकर आ जायेगा।
  • उस पेज मे आपको तीन option मिलेंगे 1. guidelines with Agreement 2. Apply Offline 3.Apply Online
  • आप अपने अनुसार इनमे से किसी भी option पर क्लिक कर सकते है।
  • आपको अगर online आवेदन करना है तो आप online पर क्लिक करें अगर आपको ऑफलाइन आवेदन करना है तो ऑफलाइन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद किसी भी एक पर क्लिक करते ही एक फार्म ओपन होगा उसको भरे
  • ईमेल के माध्यम से अकाउंट वेरीफाई कर लें।
  • फार्म भरने के बाद उसे Submit कर दे और आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |

CONTACT DETAILS:

Pharmaceuticals & Medical Devices Bureau of India (PMBI)

Address: 8/9th floor, Block E-1, Videocon

Tower, Jhandewalan Extension,

New Delhi- 110055

 

Toll Free For Customers : 18001808080

Tel: 0114931800

Fax: 01149431899

Website: janaushadhi.gov.in

Office Timing: 9:30 AM to 6:00 PM(Mon to Fri)

Expansion Location for the Jan Aushadhi Kendra Franchise:

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

Jan Aushadhi Kendra Franchise FAQ

प्रश्न: पीएम जन औषधि केंद्र क्या है?
A: PM Jan Aushadhi Kendra भारत सरकार द्वारा आम जनता को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई एक योजना है।

प्रश्न: मैं PM Jan Aushadhi Kendra के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?
उ: पीएम जन औषधि केंद्र फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने के लिए, आपको ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयू ऑफ इंडिया (बीपीपीआई) की आधिकारिक वेबसाइट www.janaushadhi.gov.in पर जाना होगा और आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। आवश्यक विवरण के साथ फॉर्म भरें और संबंधित अधिकारियों को जमा करें।

प्रश्न: पीएम जन औषधि केंद्र फ्रेंचाइजी लेने के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
उ: PM Jan Aushadhi Kendra फ्रैंचाइज़ी के लिए अलग अलग पात्रता मापदंड हो सकती है , लेकिन आम तौर पर, व्यक्ति, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, पंजीकृत चिकित्सक, गैर सरकारी संगठन, ट्रस्ट और संगठन PM Jan Aushadhi Kendra Franchise. के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। स्टोर स्थापित करने के लिए वैध ड्रग लाइसेंस और जगह होनी चाहिए |

प्रश्न: पीएम जन औषधि केंद्र की फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है
उत्तर: पीएम जन औषधि केंद्र फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए आवश्यक निवेश स्टोर के स्थान और आकार के आधार पर अलग अलग हो सकता है। आम तौर पर, लगभग रु। का प्रारंभिक निवेश। 2-3 लाख की आवश्यकता है, जिसमें बुनियादी ढांचे, जुड़नार और प्रारंभिक स्टॉक की लागत शामिल है।

प्रश्न: Jan Aushadhi Kendra franchisee के लिए सरकार द्वारा क्या सहायता प्रदान की जाती है?
A: सरकार वित्तीय सहायता, सस्ती दरों पर दवाओं की आपूर्ति प्रचार सामग्री और प्रशिक्षण के रूप में Jan Aushadhi Kendra franchisee को सहायता प्रदान करती है। फ़्रैंचाइजी को स्टोर स्थान के चयन और स्टोर स्थापित करने में भी सहायता मिलती है।

प्रश्न: क्या मैं पीएम जन औषधि केंद्र में जन औषधि उत्पादों के साथ दूसरी दवाएं बेच सकते हैं।
उत्तर: हां, आप पीएम जन औषधि केंद्र में जन औषधि उत्पादों के साथ अन्य दवाएं बेच सकते हैं। हालांकि, जन औषधि योजना के तहत दी जाने वाली जेनेरिक दवाओं और अन्य ब्रांडेड दवाओं के बीच स्पष्ट अंतर बनाए रखना आवश्यक है।

प्रश्न: मैं अपने स्टोर के लिए Jan Aushadhi products कैसे खरीद सकता हूं?
उ: जन औषधि दवाएं सीधे BPPI. द्वारा नियुक्त अधिकृत आपूर्तिकर्ताओं से प्राप्त की जा सकती हैं। फ्रेंचाइजी BPPI. पोर्टल के माध्यम से या क्षेत्रीय जन औषधि कार्यालय से संपर्क करके दवाओं के लिए अपना ऑर्डर दे सकते हैं।

प्रश्न: क्या पीएम जन औषधि केंद्र की फ्रेंचाइजी से जुड़ी कोई फीस या रॉयल्टी है?
उत्तर: पीएम जन औषधि केंद्र फ्रेंचाइजी से जुड़ी कोई फीस या रॉयल्टी नहीं है। सरकार का  TARGET   जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना है, और इसलिए, फ्रैंचाइज़ मॉडल में कोई शुल्क या रॉयल्टी शामिल नहीं है।

यदि आपको यह PM Jan Aushadhi Kendra फ्रैंचाइज़ी की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | list of medical franchises

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading