Loan

पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन कैसे ले PNB Poultry Farm Loan Scheme 2024

पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन कैसे ले PNB Poultry Farm Loan Scheme 2024

PNB Personal Loan Process Hindi :- Punjab National Bank भारत का बहुत बड़ा सार्वजनिक बैंक है यह 1894 में स्थापित किया 31 मार्च, 2017 तक इस बैंक की 6,937  से अधिक ब्रांच है और 764 शहरों में 10,681 से अधिक एटीएम हैं। यह 80 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। यह व्यक्तिगत, सामाजिक, कृषि, अंतर्राष्ट्रीय और कॉर्पोरेट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है (pnb mudra loan scheme in hindi) पंजाब नेशनल बैंक की यूनाइटेड किंगडम में स्थित एक बैंकिंग सहायक कंपनी है, जिसे PNB इंटरनेशनल बैंक के नाम से जाना जाता है 

HDFC कार लोन कैसे ले  

यह बैंक अच्छी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है और बहुत से प्रकार के लिए देता है जैसे बिज़नेस लोन ,personal लोन ,कार लोन प्रोवाइड करता है और बहुत से स्माल स्केल बिज़नेस के लिए लोन स्कीम प्रोवाइड करता है पीएनबी शेड के निर्माण और उपकरणों की खरीद के लिए लोन प्रदान करता है और अच्छी सब्सिडी प्रोवाइड करता है इस आर्टिकल में पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन स्कीम 2021 के बारे में बतायेंगे की इसके लिए क्या प्रोसेस है और कौन कौन दस्तावेज की जरुरत पड़ती है |

ये भी देखे :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे करे

पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन स्कीम क्या है PNB Poultry Farm Loan

आईडीएफसी पर्सनल लोन कैसे ले  

PNB Poultry Farm Loan Scheme Hindi :- पीएनबी bank द्वारा नाबार्ड bank के तहत पोल्ट्री फार्म के लिए लोन दिया जाता है जिसे पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन स्कीम कहा जाता है इसके अन्दर इंटरेस्ट को सब्सिडी के तौर पर छोड़ दिया जाता है और लोन का भुगतान करने के लिए अच्छा समय दिया जाता है जिस से कोई भी person लोन लेकर अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है यह स्कीम स्वय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गयी है |

पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन विशेषतायें एवं फायदे

PNB Poultry Farm Loan Scheme Benefits & Features :- यदि आप पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन स्कीम के तहत लोन लेकर अपना बिज़नेस शुरु करता है तो इसके बहुत से फायदे है जैसे ;-

  • पीएनबी अचल संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक मध्यम अवधि का लोन प्रदान करता है, और शॉर्ट टर्म लोन के रूप में पूंजी आवश्यकताओं के लिए उत्पादन लोन प्रदान करता है।
  •  इसमें एक मध्यम अवधि के लोन के रूप में प्रदान किया जाएगा, जबकि उत्पादन क्रेडिट या तो नकद क्रेडिट सीमा के आकार में या निवेश क्रेडिट के अभिन्न घटक के रूप में दिया जाएगा।
  • पीएनबी पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन लोन में अच्छी सब्सिडी प्रदान की जाती है
  • इसमें बहुत कम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है |

सिटी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले 

पीएनबी मुर्गी पालन लोन स्कीम की विशेषता

PNB Poultry Loan Scheme Specialties :- 

  • पीएनबी डेयरी लोन लेकर पोल्ट्री शेड, फीड रूम बना सकते है
  • इस से कुछ equipment खरीद सकते है
  • vehicles.खरीद सकते है
  • इस लोन से poultry sheds, खरीद सकते है
  • इसमें मार्जिन 25% है

पीएनबी मुर्गी पालन लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक के पास पोल्ट्री फार्म में पर्याप्त अनुभव होना चाहिए या ट्रेनिंग ली हो
  • Applicant भारत का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18+ होनी चाहिए
  • कम से कम पिछले दो वर्षों की ऑडिटेड बैलेंस शीट
  • पिछले दो वर्षों में पूर्व-कर लाभ अर्जित किया
  • यदि अन्य बैंकों से उधार लिया गया है- पूर्व परिसमापन और कोई बकाया प्रमाण पत्र आवश्यक नहीं है।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कैसे ले  

Document For PNB Poultry Farming Loan

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • Duly filled in application form
  • Undertaking from Milk union to deduct and pay the instalment amounts.

पीएनबी मुर्गी पालन लोन के लिए आवेदन

Bajaj Finserv पर्सनल लोन कैसे ले  

Application for PNB Poultry Loan Scheme :- कोई भी person यदि PNB Poultry Loan Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है ( PNB Poultry Loan Scheme Kaise le) तो वह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है PNB Dairy Loan Scheme status 2021  और यदि अपने पास की bank ब्रांच में जाकर आवेदन करना चाहते है तो वंहा से भी आवेदन किया जा सकते है |
PNB Poultry Loan Scheme application form:- Click Here  

पीएनबी मुर्गी पालन लोन कस्टमर केयर PNB Poultry Farm Loan

PNB Poultry Farm Loan Scheme Customer Care :- आप पीएनबी बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800-180-2222 (टोल फ्री नंबर) पर कॉल कर सकते हैं।आप निम्नलिखित
नंबरों पर कॉल कर सकते हैं: PNB Poultry Farm Loan Scheme 2021

  •  1800-180-2222 या 1800-103-2222
  •   care@pnb.co.in

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन कैसे ले  

पोल्ट्री फार्म लोन से संबंधित प्रश्न :

प्रश्न :- पोल्ट्री फार्म या मुर्गी पालन ऋण के लिए कोई सरकारी योजना उपलब्ध हैं?

उत्तर :- जी हाँ! पोल्ट्री फार्म लोन के लिए राष्ट्रीय कृषि व विकास ग्रामीण बैंक (NABARD) और पोल्ट्री वेंचर कैपिटल फंड (PVCF) आदि उपलब्ध हैं.

प्रश्न :- किस तरह के पोल्ट्री फार्म के लिए लोन मिलता हैं?

उत्तर :- ब्रॉयलर और लेयर दोनों तरह के पोल्ट्री फार्म के लिए लोन मिलता हैं.

प्रश्न :- क्या मुझे जमानत या किसी भी सुरक्षा निधि के बिना पोल्ट्री फार्म ऋण मिल सकता है?

उत्तर :- जी हाँ ! कुछ बैंकों में यह सुविधा हैं और कुछ में आपसे कोलैटरल (जमानत) भरवाया जा सकता हैं.

प्रश्न :- क्या पोल्ट्री फार्म की आय, आयकर (Income Tax) के अंदर आती हैं?

उत्तर :- हाँ! पोल्ट्री फार्म की आय पर आयकर अधिनियम1961 के तहत टेक्स लगेगा.

 

यदि आपको यह PNB Poultry Farm Loan Scheme 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading