Franchise

Post Office के साथ बिजनेस का मौका, ₹10,000 में खोलें फ्रेंचाइजी, घर बैठे होगी कमाई

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी कैसे ले Post Office Franchise Hindi

डाक विभाग (DoP), भारत पोस्ट के रूप में बिज़नेस करता है यह भारत सरकार द्वारा ऑपरेट की जाती है और यह Ministry of Communications की Subsidiary कंपनी है यह दुनिया सबसे बड़ा Postal System है इसको 1854 में लॉर्ड डलहौजी द्वारा स्थापित किया गया था |

Britannia डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें 

 

Post office के अन्दर बहुत से काम किये जाते है जैसे ;मनीऑर्डर द्वारा धन भेजना, Small Savings  Deposit Schemes , Postal Life Insurance (PLI) , Rural Postal Life Insurance (RPLI) , bill collection आदि आज इंडिया के अन्दर 155,015 से अधिक पोस्ट ऑफिस है और अब नये नये ऑफिस ओपन हो रहे है | Post Office Franchise Hindi

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी क्या है ? ( What Is Post Office (Postal Department) Franchise)

Parle डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें 

Post Office Franchise Hindi पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी का मतलब अपने पास के शहर के अन्दर Post Office ब्रांच ओपन करके पोस्ट ऑफिस की सभी सुविधा प्रदान करना है फ्रेंचाइजी केवल उन्हीं जगहों पर दी जाएगी, जिन जगहों पर भारतीय डाक विभाग द्वारा डाकघर खोले नहीं जा सकते हैं

तो यदि किसी के इलाके में पोस्ट ऑफिस नही है तो पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी लेकर बिज़नेस कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी के प्रकार (Types Of Post Office Franchise)

Types Of Post Office Franchise Postal Department, द्वारा हर शहर में Postal Services स्थापित करने के उद्देश्य से दो प्रकार की फ्रेंचाइजी दी जाएगी,

Mahanagar Gas CNG स्टेशन कैसे खोले 

  • Counter Service ( काउंटर सर्विस ) :- इसके अन्दर पोस्ट ऑफिस की ब्रांच ओपन की जाती है और  पोस्टल सर्विस प्रोवाइड की जाती है यह उन्हीं जगहों पर दी जाएगी, जिन जगहों पर भारतीय डाक विभाग द्वारा डाकघर खोले नहीं जा सकते हैं
  • Postal Agencies (पोस्टल एजेंसी ) :- इस फ्रेंचाइजी के तहत, डाक टिकटों और स्टेशनरी का सामान बेचा जाता है यह फ्रैंचाइज़ी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की जाएगी | Post Office Franchise Hindi

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी के लिए इन्वेस्टमेंट ( Post Office Franchise Cost )

Investment For Post Office Franchise  इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि दोनों प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है लेकिन  इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट ज्यादा नही करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर यदि खुद की जमीन है तो थोड़ी सी ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है और उसके बाद ऑफिस बनाना पड़ता है

Counter Service ( काउंटर सर्विस ) :– इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें एक ऑफिस बनाना है और थोड़ी सी ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है इन दोनों चीज के लिए इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है

  • Office Cost :- Rs. 50,000 To Rs. 1 Lakh
  • Security  Fees :- Rs. 5000 To Rs. 10,000

JioMart Distributor के लिए Registration कैसे करे

Postal Agencies (पोस्टल एजेंसी ) :- इसके अन्दर कुछ सामान खरीदना पड़ता है तो थोड़ी सी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और किसी चीज पर ज्यादा खर्चा नही करना पड़ता है |

  • Office Cost :-  Around Rs. 50,000 To Rs. 1 Lakh
  • Security  Fees :- Around Rs. 5000 To Rs. 10,000

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी के लिए जमीन

 Land  For Post Office Franchise इसके अन्दर जमीन की एक ऑफिस के लिए चाहिए तो इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है |

Total Space = 200 Square Feet To 500 Square Feet

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria for Post Office Franchise)

Eligibility Criteria for Post Office Franchise यदि कोई भी person पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी लेना चाहता है तो इसके लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मानदंड बनाये गये है जैसे ;

Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले

  • आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदक कम से कम 10th पास होना चाहिए |
  • कोई भी संगठन जैसे कि कॉलेज, पॉलिटेक्निक, विश्वविद्यालय, प्रोफेशनल कॉलेज भी पोस्ट ऑफिस की प्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य डाक विभाग की डिवीजन में अगर कार्य करता है, तो आप उस एरिया की फ्रेंचाइजी लेने के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे.

Note :- दोनों प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के लिए सामान पात्रता मानदंड है

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी के लिए दस्तावेज ( Documents For Post Office Franchise)

यदि Post Office Dealership के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;

Document Requirement for Post Office Dealership :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Jockey फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Online Apply For Post Office Franchise यदि पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

  1. सबसे पहले पोस्टल डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |

2. Home Page पर Opportunities के आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |

3. Opportunities के ऊपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा उसके ऊपर एक आप्शन मिलेगा  Franchise Scheme उसके ऊपर क्लिक करे |

4. Franchise Scheme के ऊपर क्लिक करने बाद एक न्य पेज ओपन होगा वंहा एक ओपन मिलेगा click Here का उसके ऊपर क्लिक करे |

5. Click Here पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा उस फॉर्म को डाउनलोड करके उसको पूरा भरे और उसके साथ सभी डॉक्यूमेंट लगाकर पोस्ट ऑफिस में जमा कर दे |

6. अब कुछ दिन के बाद आपको पोस्ट ऑफिस से कॉल आ जाएगी |

JK Lakshmi Cement Dealership कैसे ले 

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के तहत मिलने वाली कमीशन ( Commission In Post Office Franchise)

पोस्ट विभाग के द्वारा उनके दिए गए सामानों की बिक्री पर जो कमीशन आपको दी जाएगी वो इस प्रकार हैं|

संख्या सेवाएं ट्रांजेक्शन पर मिलने वाली कमीशन
1 पंजीकृत आर्टिकल की बुकिंग तीन रुपए
2 स्पीड पोस्ट आर्टिकल की बुकिंग पांच रुपए
3 मनी ऑर्डर की बुकिंग-
100 रुपये से लेकर 200 रुपये के मूल्य के होने वाले मनी ऑर्डर की बुकिंग पर मिलने वाली कमीशन
200 रुपये से अधिक मूल्य की होने वाले मनी ऑर्डर की बुकिंग पर मिलने वाली कमीशन
 

 

3.50 रुपए

 

पांच रुपए

4. हर महीने 1000 से ज्यादा रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट आर्टिकल पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन
5. डाक टिकटों और डाक स्टेशनरी  और मनी ऑर्डर के फॉर्म की बिक्री पर मिलने वाली कमीशन बिक्री राशि का पांच प्रतिशत
6. रिटेल सर्विस 40 प्रतिशत

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के तहत ट्रेनिंग (Training In Post Office Franchise)

Training In Post Office Franchise कोई भी person Post Office Franchise लेना चाहता है तो उसको पहले डिपार्टमेंट द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है ये ट्रेनिंग 1 दिन से 7 दिन के बीच होती है और यह ट्रेनिंग पास की सिटी के पोस्ट ऑफिस के अन्दर होती है

फ्रेंचाइजी से जुड़ी हुई सारी ट्रेनिंग क्षेत्र के सब-डिवीजनल इंस्पेक्टर द्वारा दी जाएगी और ट्रेनिंग देते समय अगर किसी व्यक्ति का प्रदर्शन सही नहीं पाया जाएगा तो उसको दी गई फ्रेंचाइजी का अनुबंध खत्म कर दिया जाएगा |

इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग (EV) स्टेशन कैसे खोले? 

Post Office Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading