Prince Pipes की डीलरशिप कैसे ले Prince Pipes Dealership Hindi

Prince Pipes की डीलरशिप कैसे ले Prince Pipes Dealership Hindi

Prince Pipes & Fittings Ltd एक इंडिया की कुछ बड़ी  PVC Pipes कंपनी में से एक है यह कंपनी कई प्रकार की पाइप्स बनती है जैसे ; Plumbing, Irrigation , Sewerage pvc pipe, upvc pipes, cpvc pipe, flexible pvc pipe, pvc drain pipe, square pvc pipe, pvc water pipe आदि कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई के अन्दर है और कंपनी आज इंडिया क अन्दर बहुत बड़े लेवल पर PVC Pipes का प्रोडक्शन करती है  और यह पाइप्स के साथ Plumbing फिटिंग के सामान का भी प्रोडक्शन करती है

Prince Pipes Dealership Hindi

आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी के पास 843  से अधिक Distributors  और 212 Trubore Distributors है और धीरे धीरे कंपनी अपने नये नये प्रोडक्ट मार्किट के अन्दर लेके आ रही है और अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए नये नये डीलर बना रही है तो कोई भी person यदि कोई अच्छा सा होलसेल का बिज़नेस करना चाहता है Prince Pipes Dealership लेकर बिज़नेस किया जा सकता है |

Hero Electric डीलरशिप कैसे ले

Prince Pipes की डीलरशिप क्या ( What Is Prince Pipes Dealership Hindi )

Prince Pipes Distributorship  Hindi  Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है

इसी तरह Prince Pipes  भी अपनी डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि Prince Pipes  का होलसेल का बिज़नेस करना चाहता है तो  Prince Pipes Dealership  ले सकता है |

Prince Pipes  डीलरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट ( Ashirvad Pipes Dealership Cost)

Investment For Prince Pipes Dealership Hindi यदि कोई भी Prince Pipes Dealership  लेना चाहता है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर shop और Godown बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी इसके बाद shop बनानी पड़ेगी और एक Godown बनाना पड़ेगा तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |

  • Land Cost :-  Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 5  Lakhs To Rs.10 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Shop Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 30 Lakhs To Rs. 40 Lakhs

Prince Pipes डीलरशिप के लिए जमीन (Prince Pipes Dealership Hindi )

Prince Pipes Distributorship Hindi इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक shop बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Shop :- 500 Square Feet To 700 Square Feet
  • Godown :- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet

Total Space :- 1500 Square Feet To 2500 Square Feet

प्रिंस पाइप्स डीलरशिप के लिए दस्तावेज

Document For Prince Pipes Dealership Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Prince Pipes के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यदि आप Prince Pipes Dealership  के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे |

1. सबसे पहले Prince Pipes Dealership की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |

 

2. Home Page पर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |

 

3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |

4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |

Prince Pipes डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin In Prince Pipes Dealership Hindi Prince Pipes  Dealership के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (Prince Pipes Dealership Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है

Prince Pipes Distributorship Contact Number

Corporate Office

PRINCE PIPES AND FITTINGS LTD.
THE RUBY, 8TH FLOOR, 29, SENAPATI BAPAT MARG (TULSI PIPE ROAD), DADAR (WEST), MUMBAI- 400028, INDIA.

Registered Office:

PRINCE PIPES AND FITTINGS LTD.
PLOT NO.1, HONDA INDUSTRIAL ESTATE,
PHASE II, HONDA SATTARI, HONDA,
GOA 403 530, INDIA.
Customer Care
+ 91 22 6602 2222
Fax
+ 91 22 6602 2220
Email
info@princepipes.com

Prince Pipes Dealership Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Prince Pipes Distributorship Hindi  in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

You might also like
Show Comments (5)