Share Market

ये PSU शेयर, 1 से 2 साल करोड़पति बना देगा PSU Penny Stock 2024

ये PSU शेयर, 1 से 2 साल करोड़पति बना देगा PSU Penny Stock 2024

पीएसयू स्टॉक ऐसे स्टॉक होते है जिनके अन्दर सरकार की हिसेदारी होती है इसलिए बहुत से इन्वेस्टर PSU Stocks के अन्दर पैसे  इन्वेस्टमेंट करते है और बहुत से PSU Stocks रिटर्न भी बहुत अच्छा देते है लेकिन बहुत से इन्वेस्टर PSU Stocks के अन्दर पैसा नही लगाते है क्योकि वे सोचते है की PSU Stocks के अन्दर रिटर्न कम है लेकिन अब समय बदल चूका है जिस प्रकार सरकार पालिसी बना रही है तो सरकारी की हिसेदारी बढ़ने लगी है और भी सरकार अपील कर रही है

PSU कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के स्‍टॉक्‍स में जोरदार तेजी देखी जा रही है. गुरुवार (28 दिसंबर) को स्‍टॉक 2 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. 2023 में तगड़ा रिटर्न दे चुका ये शेयर नए साल में भी जोरदार रैली को तैयार है 27 दिसंबर 2023 को शेयर 366 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है

ऐसे ही ONGC देश की दिग्गज कंपनी है, क्योंकि करीब 70 फीसदी घरेलू प्रोडक्शन कंपनी के जरिए होता है. लंबे समय बाद ONGC का ऑयल एंड गैस उत्पादन बढ़ने का अनुमान आया है. कंपनी के मोजैम्बिक ब्लॉक की शुरुआत इसी साल होगी, जिससे शेयर की री-रेटिंग हो सकती है | PSU Penny Stock 2024

ONGC देने वाली कंपनी है, जिसकी डिविडेंड यील्ड आकर्षक 5 फीसदी के पास है. शेयर अभी भी 6 के PE पर ट्रेड कर रहा, 10 साल के औसत से 30 फीसकी के डिस्काउंट पर शेयर कारोबार कर रहा. ऐसे में शेयर को पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. FIIs ने भी सरकारी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है|

बेस्ट बैंक स्टॉक खरीदने के लिए Best Bank Stocks To Buy 2025-25

Oil & Natural Gas Corporation (ONGC)

ONGC भारत की सबसे बड़ी तेल खोज और प्रोडक्शन कंपनी है कंपनी वर्तमान में दुनिया भर में काम करती है कंपनी ने वित्त वर्ष 2012 में 21.71 एमएमटी तेल और 21.68 एमएमटी प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया किया और FY22 के लिए कंपनी का ROE 19.9 रहा है और कंपनी के प्रोडक्शन धीरे धीरे बढ़ा रही है रूस-यूक्रेन युद्ध के समय प्रोडक्शन में दुनिया में समस्या आई स्टॉक वर्तमान में 3.99 गुना के पी/ई और 0.71 गुना के प्राइस टू बुक अनुपात पर कारोबार कर रहा है

आने वाले समय जैसे जैसे कंपनी का प्रोडक्शन बढेगा वैसे वैसे कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ोतरी होगी क्योकि जैसे जैसे सरकार की पालिसी आ रही है वैसे कंपनी को फायदा हो रहा है इसलिए लॉन्ग टाइम के लिए यह शेयर बेस्ट शेयर है यदि कोई इन्वेस्टर Best PSU Stocks के अन्दर अन्दर लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहता है |

Company Essentials

      • MARKET CAP = ₹ 2,28,646.57 Cr.
      • ENTERPRISE VALUE  = ₹ 2,14,231.41 Cr.
      • NO. OF SHARES = 1,258.03 Cr.
      • P/E = 6.8
      • P/B = 0.85
      • FACE VALUE = ₹ 5
      • DIV. YIELD = 3.02 %
      • BOOK VALUE (TTM) = ₹  212.92
      • CASH =  ₹ 21,634.05 Cr.
      • DEBT =  ₹ 7,218.88 Cr.
      • PROMOTER HOLDING = 58.89 %
      • EPS (TTM) = ₹  26.74
      • SALES GROWTH  = 31%
      • ROE  = 15.69 %
      • ROCE = 20.88%
      • PROFIT GROWTH  = -3.66 %
      • Year Limit = ₹121.50 – ₹186.75

बेस्ट पीएसयू स्टॉक 2024

Best PSU Stocks FAQ

Q पीएसयू स्टॉक क्या है?
Ans . यह वे स्टॉक होते है जिनके अन्दर ज्यादा सरकारी हिसेदारी होती है

Q भारत में कितनी पीएसयू कंपनी है?
Ans . भारत में 277 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम हैं। पीएसयू को महारत्न, नवरत्न और मिनी-रत्न कंपनियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है। PSU Penny Stock 2024

यदि आपको ये Best PSU Stocks India  2030 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading