Maharatna PSU Stock बना 2024 के लिए टॉप पिक 65% रिटर्न

Last updated on July 18th, 2024 at 04:56 pm

Maharatna PSU Stock बना 2024 के लिए टॉप पिक 65% रिटर्न

पीएसयू स्टॉक ऐसे स्टॉक होते है जिनके अन्दर सरकार की हिसेदारी होती है इसलिए बहुत से इन्वेस्टर PSU Stocks के अन्दर पैसे  इन्वेस्टमेंट करते है और बहुत से PSU Stocks रिटर्न भी बहुत अच्छा देते है लेकिन बहुत से इन्वेस्टर PSU Stocks के अन्दर पैसा नही लगाते है क्योकि वे सोचते है की PSU Stocks के अन्दर रिटर्न कम है लेकिन अब समय बदल चूका है जिस प्रकार सरकार पालिसी बना रही है तो सरकारी की हिसेदारी बढ़ने लगी है और भी सरकार अपील कर रही है

PSU कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के स्‍टॉक्‍स में जोरदार तेजी देखी जा रही है. गुरुवार (28 दिसंबर) को स्‍टॉक 2 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. 2023 में तगड़ा रिटर्न दे चुका ये शेयर नए साल में भी जोरदार रैली को तैयार है 27 दिसंबर 2023 को शेयर 366 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.

2023 में इस Maharatna PSU Stock ने तगड़ी तेजी दिखाई है. निवेशकों को 65 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. गुरुवार को सेशन के दौरान कोल इंडिया ने 375.50 रुपये पर 52 वीक का नया हाई बनाया. BSE पर इस लार्ज कैप महारत्‍न PSU कंपनी का मार्केट कैप 2.31 लाख करोड़ से ज्‍यादा रहा.

SBI Stree Shakti Yojana 2024

Coal India Overview

Company Name Coal India limited
Share Name COALINDIA
Sector COAL
Headquater Kolkata
Foundation 1975
Key Person Pramod Agarwal
Market Cap 148213 Crores INR
Revenue 1950.51 Crore Rs
Official Website Click Here

कोल इंडिया की टॉप कोल कंपनी में से एक है कंपनी के पास कोल का टोटल 48% है भारत के पास प्रचुर कोयला भंडार है FY2022 में कोल इंडिया का घरेलू कोयला उत्पादन में अनुमानित 85% और कुल कोयला आधारित उत्पादन में 75% हिस्सा था और आपको बता दे सीआईएल ने एक रोडमैप तैयार किया है जिसमें उसने देश की कोयले की मांग को पूरा करने के लिए वर्ष 2024-25 में 1 बिलियन टन (बीटी) उत्पादन का प्लान बना रखा है

कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी की बात करे तो 66.13% है और आने वाले समय में कंपनी जैसे जैसे प्रोडक्शन करेगी वैसे वैसे प्रॉफिट में बढ़ोतरी होगी इस लिए यह स्टॉक टॉप PSU Stocks में से एक है और कहा जा रहा है की 41 कोयला खदानों की नीलामी शुरू की है तो इसके अन्दर कोल इंडिया की बहुत ज्यादा हिसेदारी लेने की उम्मीद है इस लिए इस स्टॉक से रिटर्न की अच्छी उम्मीद है |

  • MARKET CAP = ₹ 1,68,858.76 Cr.
  • ENTERPRISE VALUE = ₹ 1,67,683.87 Cr.
  • NO. OF SHARES = 616.27 Cr.
  • P/E = 10.85
  • P/B = 9.58
  • FACE VALUE = ₹ 10
  • DIV. YIELD = 9.48 %
  • BOOK VALUE (TTM) = ₹ 28.60
  • CASH = ₹ 1,174.89 Cr.
  • DEBT = ₹ 0 Cr.
  • PROMOTER HOLDING = 63.13 %
  • EPS (TTM) = ₹ 25.25
  • SALES GROWTH = 63.44%
  • ROE = 89.54 %
  • ROCE = 91.31%
  • PROFIT GROWTH = 32.14 %

Coal India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

Year Coal India Share Price Target
First Target 2024 Rs 350
Second Target 2024 Rs 370
First Target 2025 Rs 400
Second Target 2025 Rs 440
First Target 2026 Rs 480
Second Target 2026 Rs 530
First Target 2027 Rs 600
Second Target 2027 Rs 640
Target 2030 Rs 1200

बेस्ट गैस स्टॉक खरीदने के लिए

यदि आपको यह Maharatna PSU Stock 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top