Last updated on November 13th, 2023 at 09:04 am
पीवीसी पाइप बनाने का बिज़नेस pvc pipe manufacturing Business Hindi
Pvc garden pipe manufacturing project report पीवीसी पाइप पॉलिविनील-क्लोराइड पानी के लिए इस्तेमाल करने वाली पाइप है आज के टाइम सबसे ज्यादा पानी के लिए यह पाइप इस्तेमाल होने लग रहा है क्योकि इस पाइप को इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे है जैसे ;एक तो यह सस्ती है और इनकी लाइफ बहुत ज्यादा है और इसके साथ इनको लगाना भी बहुत आसान है
इसलिए इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है और बहुत सी कंपनी है जो Pvc pipe का प्रोडक्शन करती है और करोड़ों का कारोबार करती है और यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड कभी कम नही होगी क्योकि जितनी ज्यादा बिल्डिंग और घर बनेगे इनकी डिमांड भी बढ़ेगी तो कोई भी person यदि अपना बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो Pvc pipe Manufacturing Business शुरु कर सकता है |
पीवीसी पाइप बनाने का बिजनेस के मार्किट स्कोप Pvc pipe Manufacturing Business in Hindi
Pvc pipe Manufacturing Business Market Demand :- भारत पीवीसी पाइप और फिटिंग का बाजार बढ़ता ही जा रहा है और वित्त वर्ष 2018- FY’2026 की अवधि के दौरान राजस्व द्वारा लगभग 14.7% का दोहरा अंक CAGR दर्ज करने का अनुमान है। पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) पॉलीइथाइलीन और पॉलीप्रोपाइलीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी बिक्री वाली प्लास्टिक वस्तु है इसलिए इस बिज़नेस के मार्किट स्कोप बहुत अच्छे है |
स्टैंड अप इंडिया लोन योजना 2022
पीवीसी पाइप्स के प्रकार (Types)pvc pipe manufacturing busines
Types of PVC Pipes :- प्रकार के पीवीसी पाइप होते हैं, जो विभिन्न कार्यों के लिए होते हैं|
1. | पॉलीयूरेथेन पाइप्स |
2. | रिसाइकिल्ड पीवीसी पाइप्स |
3. | पीटीएफ लाइन्ड पाइप्स |
4. | यूपीवीसी प्रेशर पाइप्स |
5. | फ्लेक्सिबल पाइप्स |
6. | यूपीवीसी कॉलम पाइप्स |
7. | पीवीसी प्लंबिंग पाइप्स |
8. | वाटर सप्लाई पाइप्स |
9. | वेस्ट पाइप्स |
10. | कम्पोजिट पाइप्स |
11. | एचडीपीई डबल वॉल कॉरुगेटेड पाइप्स |
12. | यूपीवीसी कृषि सिंचाई पाइप्स |
13. | स्प्रिंकलर पाइप्स |
पीवीसी पाइप बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
Pvc pipe Manufacturing Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- जमीन (land)
- बिज़नेस प्लान (Business plan)
- बिल्डिंग (Building)
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- कर्मचारी (Staff)
- कच्चा माल (Raw Material)
- वाहन (Vehicle)
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |
पीवीसी पाइप बनाने का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Pvc pipe Manufacturing Business Making Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है (Toys banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Pvc pipe banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है pvc pipe manufacturing busines
और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;
- बिल्डिंग (Building) = Around Rs. 30,000 To Rs. 5 0,000 (किराये पर भी ले सकते है )
- मशीन (Machine) = Around Rs. 10 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
- Raw Material की लागत =Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
Total Investment :- Around Rs. 30 Lakh To Rs. 40 Lakhs (यदि जमीन खुद की है )
पीवीसी पाइप बनाने के बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Pvc pipe Manufacturing Business Hindi इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए
- Plant :- 1500 Square Feet To 2000 Square Feet
- Godown :- 1000 Square Feet To 2000 Square Feet
Total Space :- 2500 Square Feet To 4000 Square Feet
मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये
पीवीसी पाइप बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी एवं उपकरण
Machinery and Equipment Required for Making PVC pipe :- पीवीसी पाइप बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित मशीनरी एवं उपकरण की आवश्यकता होगी |
हाई स्पीड मिक्सर High Speed Mixer :- सबसे पहले आपको हाई स्पीड मिक्सर की आवश्यकता होगी, जोकि नॉनशैल टाइप कैप 50 किलोग्राम प्रति बैच एवं प्रति घंटा का होगा और यह पूर्ण नियंत्रण और कुलिंग व्यवस्था से भरा होगा |
रिजिड पाइप एक्स्ट्रूडर Rigid Pipe Extruder :- इस व्यवसाय में 65 एमएम प्रति 18 वी पीवीसी रिजिड पाइप एक्स्ट्रूडर प्लांट की आवश्यकता होगी, जिसमें 2 स्क्रू एक्स्ट्रूडर, वैक्यूम साइजिंग यूनिट, कूलिंग टैंक, हौल ऑफ द यूनिट और कंट्रोल्स एवं मोटर आदि के साथ भरी हुई कटिंग डिवाइस भी होती है|
विभिन्न आकार के डाई एवं मैंड्रेल Different sizes of dyes and mandrales :- विभिन्न आकार के पाइप बनाने के लिए आपको विभिन्न आकार के डाई जैसे 20, 25, 45, 63, 75, 90 एवं 110 एमएम के डाई की आवश्यकता होती हैं, और साथ ही मैंड्रेल जैसे 2.5, 4, 6 और 10 किलोग्राम प्रति वर्ग सेंटीमीटर आदि के आकार के होने चाहिए |
स्क्रेपर एवं ग्राइंडर :- आपको हैवी ड्यूटी वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ स्क्रेपर एवं ग्राइंडर की भी आवश्यकता होगी |
अन्य उपकरण : ऑवरहेड पानी के टैंक और रिसाइकिलिंग पंप यूनिट, वजन संतुलन, मॉडरेट एक्यूरेसी के साथ हैवी टाइप इंडस्ट्रियल मॉडल, पाइप स्टोरेज, रैक्स, कुछ हाथ से उपयोग होने वाले उपकरण, ग्रीसिंग एवं तेल लगाने वाले उपकरण आदि |
विभिन्न टेस्ट उपकरण :- केमिकल टेस्टिंग लैब उपकरण जैसे रासायनिक संतुलन, ओवन और टेस्टिंग उपकरण, बल्क डेंसिटी, विशिष्ट ग्रेविटी लीड और टिन एस्टीमेशन आदि, और साथ ही लैब कैपेसिटी टेस्टिंग उपकरण जैसे इम्पैक्ट टेस्ट्स, कॉम्प्रेसिव स्ट्रेंग्थ, हाइड्रोलिक प्रेशर (लॉन्ग टर्म and शोर्ट टर्म) आदि |
पीवीसी पाइप बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल pvc pipe manufacturing Business
Raw Material Required for Making PVC Pipe :- इस बिज़नेस के अन्दर में आवश्यक प्रमुख कच्चे माल में पीवीसी रेसिन, डीओपी, स्टेबलाइजर्स, प्रोसेसिंग एसिड्स, लुब्रीकेंट्स, कलर्स, फिलर्स आदि भी शामिल हैं. और साथ ही बिजली और पानी के लिए आवश्यक प्रमुख यूटिलिटी भी है|
पीवीसी पाइप बनाने के बिज़नेस के लिए लाइसेंस और पंजीकरण
Document For PVC Pipe Manufacturing Business कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
Business Document (PD) :- Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- रजिस्ट्रार ऑफ़ कंपनीज में रजिस्ट्रेशन
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- फैक्ट्री लाइसेंस और ट्रेड लाइसेंस
- पोल्यूशन और फायर डिपार्टमेंट से एनओसी
- उद्यम रजिस्ट्रेशन या एमएसएमई रजिस्ट्रेशन
- ब्रांड नाम का चयन और ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन
पीवीसी पाइप का बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस
यदि PVC Pipe Manufacturing बनाने के बिज़नेस घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है इसमें कच्चे माल के साथ घर पर हाथो से Business शुरु कर सकते है लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है | PVC Pipe Manufacturing Making Business Hindi
Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Plant है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |
कोटक महिंद्रा बैंक मुद्रा लोन कैसे ले
Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए
PVC Pipe Manufacturing Ka Business Kaise Shuru Kare
Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business के अन्दर करनी होती है जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए |
Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business प्लान ready हो जाये उसके बाद Financial Arrangementकरनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |
PVC Pipe Machinery Purchasing:- जब Business के लिए लाइसेंस मिल जाये उसके बाद Business के लिए मशीन खरीदे क्योकि मशीनरी के बिना कोई Business नही किया जा सकता है |
Electricity Fitting and Machinery Installation :- मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting करे और फिर मशीन लगाये |
Worker Hire :- सभी चीजे करने के बाद अपने Business के हिसाब से वर्कर लेके आये उसके बाद अपना Business शुरु कर सकते है |
पीवीसी पाइप बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग pvc pipe manufacturing Business
PVC Pipe Making Business Marketing :- आज कोई भी प्रोडक्ट सेल करना है तो उसकी मार्केटिंग जरुरी है क्योकि कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में पता नही होगा तो कस्टमर खरीदेगा कैसे इसलिए कोई भी business हो उसकी मार्केटिंग जरुरी है और PVC Pipe की मार्केटिंग की बात करे तो बाज़ार में PVC Pipe की मांग बहुत अधिक है. PVC Pipe बाज़ार में रिटेल अथवा होलसेल में बेच सकते हैं
पीवीसी Pipe बनाने का Business के लिए लोन
Loan for PVC Pipe Making Business यदि PVC Pipe Making Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप PVC Pipe का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको PVC Pipe बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा
यदि आपको यह PVpvc pipe manufacturing Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. pvc pipe manufacturing Business