Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am
Rangoli Designs for Diwali 2023: दिवाली पर 10 मिनट में बनाएं रंगोली के ये खूबसूरत डिजाइन
दीपावली, जिसे दिवाली के रूप में भी जाना जाता है हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार है जो सांस्कृतिक और धार्मिक सीमाओं को पार करके लोगों को खुशी और समरस की गर्मी में एकजुट करता है इस त्योहार को प्रकाश का त्योहार” के रूप में जाना जाने वाला दिवाली प्रकाश का अंधकार, अच्छा का बुरा पर विजय, और ज्ञान का अज्ञान के उपरान्त का प्रतीक है
इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं मिठाइयाँ बाँटते है ऐसे बहुत सारे काम करते है इस त्योहार पर कुछ चीजों का इस्तेमाल सजावट के लिए जरूर किया जाता है। जैसे लाइट्स, रंगोली और दरवाजों के लिए तोरन और दिवाली का त्योहार बिना रंगोली के अधूरा होता है। इस आर्टिकल में देखें रंगोली के लेटेस्ट, आसान और खूबसूरत डिजाइन, बताये है जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते है |
बेटियों के लिए 10 सरकारी योजना
Easy Rangoli Designs For Diwali
दिवाली पर सभी घर की सुन्दर बनाने के लिए Rangoli जरुरी बनाते है और सभी चाहते है की Easy Rangoli Designs हो जिस से जल्दी से बना सके और घर में कई साडी Rangoli Designs बना सके तो इसके लिए अलग अलग Easy Rangoli Designs For Diwali है जैसे :
दीपक रंगोली डिजाइन (lamp Rangoli Design)
दिवाली दीपों का त्योहार है इसलिए इस दिन सभी अपने घरो में दीपक जलाते है तो बहुत से दीपक रंगोली डिजाइन देखते है
Diwali Rangoli Peacock
बहुत से लोग घर आंगन में मोर की रंगोली बनाते है इसलिए और बढ़िया मोर की रंगोली देखते है
Happy diwali rangoli 2023
Diwali Beautiful Rangoli Designs
दिवाली (Diwali 2023) के त्योहार पर लोग घरों की खूब साज-सजावट करते हैं. घरों को लाइटिंग और फूलों से अच्छी तरह से सजाते हैं. हालांंकि दिवाली का त्योहार बिना रंगोली (Rangoli) के अधूरा माना जाता है. इस दिन लोग घर आंगन में रंगोली जरूर बनाते हैं. लोग घर के मुख्य दरवाजे पर भी सुंदर-सुंदर रंगोली (Rangoli Designs) बनाते हैं.
Diwali Beautiful Rangoli Designs
रंगोली का फूल वाला यह डिजाइन भी बहुत ही सुंदर है. आप घर-आंगन में इसे बना सकती हैं. यह डिजाइन लोगों को खूब पसंद आएगा. Rangoli Designs For Diwali
यदि आपको ये Rangoli Designs for Diwali 2023 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये | Rangoli Designs For Diwali