Loan

RBL Bank से पर्सनल लोन कैसे ले RBL Bank Se Personal Loan Kaise Le

RBL Bank से पर्सनल लोन कैसे ले RBL Bank Se Personal Loan Kaise Le

भारत में बहुत सारे बैंक , फाइनेंसियल संस्थाएं और ऑनलाइन माध्यम से भी बहुत सारे बैंक आज मार्किट में काम कर रहें है जो की कई प्रकार के लोन देते है लोन भी कई प्रकार के होते है आज हम जिस Loan की बात कर रहें है वह एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण अथवा Personal Loan होता है। इस प्रकार के Loan के लिए कोई खास कारण नहीं होता है , आप अपने निजी जीवन के किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये Loan ले सकते हैं | ऐसा बाकी किसी भी तरह के Loan में नहीं होता है। यह पूरी तरह से Loan लेने वाले पर निर्भर है कि वो इसका इस्तेमाल कैसे करेगा | हम सभी पैसे कमाने के लिए काम करते हैं ताकि हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें,

 

Google Pay एप्प से लोन कैसे ले

अपने सपनों को साकार कर सकें, अपने परिवार को अच्छा जीवन प्रदान कर सकें, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकें।

लेकिन आप भी इस बात से भली भाँती परिचित है की कहीं ना कहीं हमारी आय हमारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती और महीने के अंत तक हमारे पास पैसे की कमी आ जाती है इसके अलावा भी कई बार किसी एमर्जेन्सी जैसे बीमारी , किराया , बच्चों की फीस जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते ऐसे में आप अपने पैसे की जरुरत को तुरंत पूरा कर सकते हैं इंस्टेंट Personal Loan लेकर और फिर उसे आसान किश्तों में चूका भी सकते हैं। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी एप्प के बारे में बतायेंगे जहाँ से आप किसी भी प्रकार की आपात स्तिथियों या किसी ख़ुशी के मौकों पर इंस्टेंट Loan ले सकते है |

RBL Bank :

RBL Bank भारत का एक प्रतिष्ठित निजी बैंक है , RBL Bank का पूरा नाम रत्नाकर बैंक लिमिटेड ( Ratnakar Bank Ltd. ) है इसकी स्थापना 1943 में हुई थी | आज के समय में यह भारत के जाने माने प्राइवेट बैंकों में से एक है | RBL Bank में बैंकिंग से सम्बंधित सभी काम जैसे Personal Banking , Business Banking , Credit Cards , Loan , Fixed Deposit , Fund Transfer आदि सभी काम होते हैं , पूरे भारत में RBL Bank की 429 मुख्य और 1365 सहायक शाखाएं है।

प्रकाश चंद्र जी RBL Bank के चैयरमेन है इसके साथ ही RBL Bank NSE( National Stock Exchange ) और BSE( Bombay Stock Exchange ) में भी रजिस्टर्ड है।

RBL बैंक से पर्सनल Loan कैसे लें ?

पर्सनल Loan प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना एक बहुत ही तेज और आसान तरीका है आप RBL Bank की वेबसाइट या मोबाइल एप से भी पर्सनल Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। RBL Bank से Personal Loan लेने के लिए इन चरणों का पालन करें :

  • RBL Bank की वेबसाइट पर जाये।
  • पर्सनल Loan के सेक्शन में Apply Now पर Click करें।
  • अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करके उसे Verify करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Personal Loan का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ पर आपको अपना नाम , मोबाइल नंबर , Email ID , जन्म तारीख , Gender आदि एंटर करना होगा और Start Application पर Click करना होगा।
  • इसके बाद RBL Bank आपको एक Loan Quote प्रदान करता है जिसमे आपको अनुमानित कितना Loan मिल सकता है आदि की डिटेल्स होती है।
  • इसके बाद आपको Apply पर क्लिक करके अपनी जानकारी और KYC Documents सबमिट करना होता है।
  • उसके बाद बैंक के द्वारा आपके डॉक्यूमेंट आदि की जाँच की जाती है और यदि सब सही होता है तो आपका Loan Approve हो जाता है।

Paytm बिज़नेस लोन कैसे ले

RBL Bank से पर्सनल लोन के लिए जरूरी चीजें

Requirements for  Personal Loan on RBL Bank:- कोई भी Loan हो फिर वह चाहे प्रत्यक्ष रूप में बैंक से लिया जाए या ऑनलाइन माध्यम से किसी Loan बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का हो उसे लेने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के लोन को लेने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए और इस सब में आप कितना Loan ले सकते है और उसके लिए आवश्यक दस्तावेज , ब्याज की दर कितनी होगी और आप इसे भरने के लिए कितनी EMI भरेंगे और इस से आप को कोई फायदा होगा या नहीं | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपके Loan संबंधित जानकारी में काफी फायदेमंद होगी :

  • पात्रता ( Eligibility )
  • जरूरत का निर्धारण ( Determination of Need )
  • डॉक्यूमेंट ( Documents )
  • ब्याज की दर ( Rate of Interest )
  • फीस और चार्जेज ( Fees and Charges )
  • लोन चुकाने की अवधि ( Loan Repayment Period )

RBL Bank से पर्सनल लोन के लिए पात्रता

Eligibility for Personal Loan on RBL Bank :- एक बार Loan की राशि निर्धारित करने के बाद अपनी पात्रता चेक करें। Personal Loanन एप्प के इस्तेमाल से आप अपनी आय के आधार पर खुद से ये पता लगा सकते हैं कि आपको कितने तक का Loan मिल सकता है। आपकी आय पर ही यह सब निर्भर होता है की आपको बैंक या कोई भी फाइनेंस एजेंसी कितना Loan दे सकती है। जितनी बढ़िया आपकी आय होगी उतना ही ज़्यादा लोन आपको मिल सकेगा।

RBL Bank से पर्सनल Loan लेने के लिए के लिए आवेदक को इन पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा :-

  1. आवेदक की मासिक आय कम से कम 40,000 रूपये प्रति माह होना चाहिए।
  2. Loan सेंशन होने के समय आवेदक की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और Loan परिवक्वता पर अधिकतम उम्र 60 वर्ष या रिटायरमेंट उम्र होनी चाहिए।
  3. आवेदक के वर्तमान रोजगार में न्यूनतम 1 वर्ष का कार्य अनुभव और कुल रोजगार अनुभव कम से कम 3 वर्ष का होना चाहिए।

किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी में Loan के लिए अप्लाई करने से पहले ये जान लेना बहुत जरुरी होता है कि वो कितना Loan प्रदान करते हैं ताकि बाद में कम लोन मिलने पर आपको पछताना न पड़े या कहीं और अप्लाई न करना पड़े। RBL Bank आपको 1 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है जो की कोलेट्रल फ्री(बिना जमानती/सिक्योरिटी) के प्रदान किया जाता है।

Kissht लोन एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें

RBL Bank से पर्सनल Loan के लिए जरूरत का निर्धारण

Determination of Need for Personal Loan on RBL Bank :-अपनी ज़रूरत पहचाने और देखें आपको कितना Loan चाहिए। उदाहरण के तौर पर आपका घर बन रहा है और आपको 1 लाख रुपय की तत्काल ज़रूरत है या फिर आप अपनी पहली कार लेने वाले हैं जिसके लिए आपको 2 लाख तक रूपए की ज़रूरत है और रिश्तेदारों में से कोई देने वाला नहीं है तो आप जल्दी से Loan ले सकते हैं।

ध्यान रहे लोन उतना ही लें जिसे आप आसानी से चुका सकें क्योंकि Loan के रुपय पर आपको ब्याज भी देना होता है, अगर Loan राशि की बात करें तो आपकी मासिक आय के अनुसार मतलब की आप हर महीने कितना कमा लेते हैं इस आधार पर आपको इस एप्प से लोन मिल जाता है |

RBL Bank से पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट

Documents for Loan on RBL Bank :-  RBL बैंक में भी Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे :-

  • एक रंगीन फोटो के साथ विधिवत हस्ताक्षर किया हुआ और भरा हुआ आवेदन पत्र।
  • पैन कार्ड
  • पहचान और आयु प्रमाण पत्र – इन में से कोई एक (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी)
  • आवास प्रमाण पत्र – इन में से कोई एक (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, बिजली/टेलीफोन/मोबाइल बिल – 60 दिन से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
  • नवीनतम तीन माह का बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपकी सैलरी क्रेडिट की गई हो।
  • 7.5 लाख से कम Loan के लिए 1 नवीनतम सैलरी स्लिप, 7.5 से ज्यादा Loan के लिए 2 नवीनतम सैलरी स्लिप।

Navi लोन एप्प से लोन कैसे ले

RBL Bank से लोन के लिए ब्याज की दर RBL bank personal loan rate of interest

Rate of Interest for Personal Loan on RBL Bank :-  यह बहुत ही महत्पूर्ण सवाल है क्योंकि इसी से पता चलता है कि हमें Loan पर कितना ब्याज देना होगा , RBL Bank की पर्सनल Loan की ब्याज दर 14% से लेकर 23% तक होती है। आवेदनकर्ता के Personal Loan पर कितनी ब्याज दर लगेगी यह उसकी आय, क्रेडिट हिस्ट्री, Loan के टेन्योर आदि पर निर्भर करती है।

इसके साथ ही यदि आवेदनकर्ता RBL Bank का पुराना ग्राहक होता है या उसका पहले से आरबीएल बैंक में खाता होता है तो भी उसे ब्याज दर में कुछ छूट मिल जाती है।

RBL BANK की पर्सनल लोन की फीस और चार्जेज

RBL Bank आपको अपना ऋण चुकाने के लिए लचीले विकल्प देता है। ब्याज दर के अलावा , ये कुछ अन्य कारकों के लिए मामूली शुल्क भी लेते हैं। निम्नलिखित शुल्क हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए :

  • प्रोसेसिंग फीस ( Processing Fee ) :- RBL बैंक एकमुश्त प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में ऋण मूल्य का 3.5% तक प्रोसेसिंग शुल्क लेता है, प्रोसेसिंग फीस आपको सिर्फ एक बार ही लगती है पर यदि आप RBL बैंक के पुराने ग्राहक हैं तो आप कम प्रोसेसिंग फीस के लिए बात कर सकते हैं।
  • रीपेमेंट और फोरक्लोज़र चार्जेज ( Repayment and Foreclosure Charges ) :- RBL बैंक में आप अपने पर्सनल Loan का रीपेमेंट आपकी पहली मासिक किश्त के 12 माह के बाद ही कर सकते हैं यदि आप अपने Loan का 13 से 18 माह की अवधि के मध्य रीपेमेंट या फोरक्लोस करना चाहते हैं तो बैंक आपसे बकाया मूलधन का 5% फीस चार्ज करती है। यदि आप 18 माह के बाद अपने Loan को क्लोज करना चाहते हैं तो बैंक बकाया मूलधन का 3% फीस चार्ज करती है, पर यदि Loan पूरी 12 माह की मासिक किस्तों में चुकाया गया है तो उसके क्लोज़र पर कोई चार्जेज नहीं लगते।
  • बकाया ब्याज राशि ( Overdue Interest ) :- यदि आप किसी माह अपने Loan की किश्त का भुगतान नहीं कर पाते तो आपको बकाया राशि का प्रति माह 2% तक लेट फीस चार्ज देना पड़ता है।

Truecaller एप्प से लोन कैसे ले

RBL Bank से पर्सनल लोन के लिए Loan चुकाने की अवधि

Loan Repayment Period for Personal Loan on RBL Bank :-  RBL Bank से लिए गए Personal Loan का टेन्योर 12 महीनों से 60 महीनों अर्थात 1 साल से 5 साल तक का होता है आप अपने पर्सनल Loan को एक साल से लेकर पांच साल तक की मासिक किश्तों में चुका सकते हैं।

RBL bank personal loan calculator :- Click Here

RBL bank personal loan apply :- Click Here

RBL bank personal loan customer care

  • Customer service: 022 6115 6300
  • Credit card support: 022 6232 7777

यदि आपको यह RBL Bank Se Loan Kaise Le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading