खाली जमीन बैंक को लीज पर कैसे दे Rent your property to Ujjivan Bank 2021
खाली जमीन बैंक को लीज पर कैसे दे rent your property to bank 2021
Rent your property to bank 2021 उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड बैंगलोर में स्थित एक भारतीय लघु वित्त बैंक है, जिसने 1 फरवरी 2017 को परिचालन शुरू किया उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज की बैंक में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है 7 अक्टूबर 2015 को, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज को भारतीय रिज़र्व बैंक से एक छोटे वित्त बैंक की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली
उस समय, कंपनी पहले से ही 24 राज्यों में 464 शाखाओं से 2.6 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सर्विसेज प्रोवाइड कर रहा है अक्टूबर 2019 में, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश की और आज यह इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस कर रहा है और धीरे धीरे bank अपनी ब्रांच ओपन कर रहा है ( एचडीएफसी बैंक को जमीन किराये पर कैसे दे ) और अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है इसके लिए bank अपनी ब्रांच के लिए अच्छी बिल्डिंग देख रहा है और बिल्डिंग रेंट पर ले रहा है तो यदि किसी person के पास कोई अच्छी बिल्डिंग है तो वह bank को किराये पर अपनी बिल्डिंग या जमीन bank को किराये पर दे सकता है |
जमीन बैंक को लीज पर देने के लिए जरुरी दस्तावेज
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
एसबीआई बैंक को जमीन किराये पर कैसे दे
जमीन बैंक को लीज पर देने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए
Ujjivan Small Finance Bank में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने एक फेमस वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि उज्जीवन बैंक ने फरवरी 2017 से अपना काम करना शुरू कर दिया है. मार्च 2017 तक 20 ब्रांच शुरू कर चुकी है. बैंक का 2018 के मार्च तक पूरे देश में 170 ब्रांच खोलने का टारगेट है. बैंक के लिए 1200 से लेकर 1500 वर्ग फुट स्पेस की आवश्यकता होगी. साथ ही साथ एटीएम के लिए 80 से 100 वर्ग फुट की स्पेस की आवश्यकता है.
- Bank Branch :- 1200 से लेकर 1500 वर्ग फुट
- Bank ATM :- 80 से 100 वर्ग फुट
बेस्ट करंट अकाउंट स्माल बिज़नेस के लिए
जमीन बैंक को लीज पर देने पर कितना किराया मिलता rent your property to bank
यदि आप अपनी जमीन bank को किराये पर देते है तो इसके अन्दर बैंक ब्रांच के लिए अलग किराया दिया जाता है और एटीएम के लिए अलग किराया दिया जाता है लेकिन यदि bank को बिजली के जेनरेटर की सुविधा देते है तो bank उसके लिए अलग से किराया देता है ये bank द्वारा फिक्स किया जाता है की कितने घंटे की light सर्विसेज लेना चाहते है उस हिसाब से किराया दिया जाता है |
जमीन बैंक को लीज पर देने के लिए अप्लाई कैसे करे
Ujjivan Small Finance Bank को जमीन किराये पर देना चाहते है तो इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है इसके लिए bank से कांटेक्ट करे क्योकि bank जिस एरिया के अन्दर अपनी ब्रांच ओपन करना चाहते है उसके लिए पहले लोकेशन देता है और उसके लिए अप्लाई करवाता है उसके बाद जो बिल्डिंग bank को सही लगती है उसको bank द्वारा किराये पर लिया जाता है निचे bank का नंबर दिया गया है वंहा से bank से कांटेक्ट कर सकते है |
Ujjivan Small Finance Bank Contact Number
- 033-30452121
- 080-40712171
- 020-26406153
- 011-30432124
- rno.east@ujjivan.com
- rno.west@ujjivan.com
- rno.north@ujjivan.com
- rno.south@ujjivan.com
Website :- Click Here
Ujjivan Small Finance Bank Branch Expansion Location In Hindi
- North :- Delhi,, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu , Jammu and Kashmir
ब्रांच के लिए लीज पर दें जमीन 2021 , जमीन लीज पर लेने की प्रक्रिया , बैंक लगवाने के लिएबैंक खोलने की प्रक्रिया , बैंक शाखा खोलने प्रक्रियाओं , नए बैंक की शाखा खोलने निविदा , किराए पर देना |इस प्रकार यदि आपको यह rent your property to bank 2021 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये