InsuranceYojana

LIC सरल पेंशन योजना 862 LIC Saral Pension Yojana 862

LIC सरल पेंशन योजना 862 LIC Saral Pension Yojana 862 | Saral Pension Yojana Hindi

दोस्तों आप यह बात जानते है की सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन को एक निर्धारित आयु सीमा के बाद दी जाती रही है लेकिन आज जो जानकारी हम आपको देने वाले है वह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है | अब तक आपने 60 साल या उससे अधिक उम्र में आकर पेंशन मिलते सुना या देखा होगा | लेकिन अब आपको पेंशन के लिए इतना लंबा इंतजार नहीं करना होगा | जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक शानदार प्लान लॉन्च किया है , इसके तहत एकमुश्त रकम जमा करने पर आपको महज 40 साल की उम्र में भी पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है |saral pension yojana 2022 interest rate

एलआईसी जीवन तरुण प्लान  

LIC की यह स्कीम एक Single Premium Pension Plan है | इस में पॉलिसी लेते समय एक बार ही प्रीमियम देना होता है | इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी | अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने की स्तिथि में उसके Nominee को सिंगल प्रीमियम की राशि लौटा दी जाती है | सरल पेंशन योजना एक Immediate Annuity Plan है , यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है | इस पॉलिसी को लेने के बाद जितनी पेंशन से शुरुआत होती है , उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है | Saral Pension Yojana Hindi

सरल पेंशन योजना Saral Pension Yojana In Hindi

Saral Pension Scheme :- कोई भी पेंशन योजना हो उसके अंदर एक निर्धारित मापदंड अवश्य होता है आज की हमारी पोस्ट सरल पेंशन योजना से सम्बंधित है जिसेक अंदर हम आपको बतायेंगे की आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते है और  इस योजना में उम्र कितनी होनी चाहिए या कितने समय तक आप यह प्लान ले सकते है | आपको बता दें की इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल है और अधिकतम आयु सीमा 80 साल है |Saral Pension Yojana In Hindi

यह एक होल लाइफ पॉलिसी (Whole Life Policy) है तो इसमें पेंशन पूरी जिंदगी के लिए मिलती है , जो की पेंशनधारी के जीवित रहने तक मान्य है | सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से लेकर छह महीने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है | आपको एक और मुख्य बात बता दें की पेंशन कब मिलेगी , ये पेंशन लेने वाले को ही तय करना होता है | इसमें पेंशन लेने के लिए आपको 4 विकल्प मिलते हैं | आप निम्न में से जो भी विकल्प चुनेंगे , आपकी पेंशन उतनी अवधि में आने लगेगी :-

  •  आप पेंशन हर महीने ले सकते हैं , Saral Pension Yojana In Hindi
  • हर तीन महीने में ले सकते हैं ,
  • हर 6 महीने में ले सकते है ,
  • या फिर 12 महीने में ले सकते हैं

टॉप 5 एलआईसी प्लान 2022 में निवेश के लिए

सरल पेंशन योजना के दो तरीके Saral Pension Yojana In Hindi

Saral Two Modes of Pension Planning :-

  1. सिंगल लाइफ (Single LIfe) :- इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी , जब तक जिसके नाम पर पेंशन योजना है वह जिन्दा है उन्हें पेंशन मिलती रहेगी , उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाएगी |
  2. ज्वाइंट लाइफ (Joint Life) :- इसमें दोनों जीवनसाथी की कवरेज होती है | जब तक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहते है तो पेंशन उनके नाम पर मिलती रहेगी | उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी , लेकिन दोनों की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उनके द्वारा बनाये गये नॉमिनी को सौंप दी जाएगी |saral pension yojana 2022 interest rate

सरल पेंशन योजना के अंतर्गत कितनी पेंशन मिलेगी ?

How much Pension will be received under Saral Pension Yojana ? :- पेंशन के तौर पर कोई भी Bank या पालिसी प्लान अपने नियमों और शर्तों के अनुसार ही पैसे देता है , अब सवाल उठता है कि इस सरल पेंशन योजना के लिए आपको कितना पैसा देना होगा , तो हम आपको बता दें कि ये आपको खुद चुनना होगा | यानी जितने भी अमाउंट की पेंशन आप चुनेंगे , आपको उस हिसाब से पेमेंट करना होगा | अगर आप हर महीने पेंशन चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी, तीन महीने की 3000 रुपये, 6 महीने की 6000 रुपये और 12 महीने की 12000 रुपये पेंशन लेनी होगी | यह पेंशन न्यूनतम है जो की आपके लिये लेनी अनिवार्य हो जाती है | lic saral pension yojana 2022 example

डेयरी फार्म बीमा, कंपनियां, पॉलिसी और प्रीमियम 2022

इसमें अधिकतम पेंशन की कोई सीमा नहीं है | यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50,250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे | इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है |

सरल पेंशन योजना के अंतर्गत लोन भी ले सकते हैं Saral Pension Yojana In Hindi

Loans can also be taken under Saral Pension Yojana :- अगर आपको कोई गंभीर बीमारी होती है और इलाज के लिए पैसे चाहिए तो सरल पेंशन योजना में जमा पैसे को वापस ले सकते हैं | इस पालिसी प्लान के अंदर आपको गंभीर बीमारियों की लिस्ट दी जाती है , जिसके लिए आप पैसे निकाल सकते हैं | पॉलिसी को सरेंडर करने पर बेस प्राइस का 95 % हिस्सा वापस कर दिया जाता है | इस योजना (Saral Pension Plan) के तहत लोन लेने का भी विकल्प दिया जाता है | योजना शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

यदि आपको यह Saral Pension Yojana In Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social media sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading