Banking

एसबीआई बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ऑनलाइन ट्रान्सफर कैसे करे ?

एसबीआई बैंक अकाउंट  ट्रान्सफर कैसे करे ? Transfer SBI bank account to another branch SBI Account Transfer 2024

About SBI ( State Bank of India ) :- भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) एक भारतीय Multinational Public Sector का Bank और Financial Services Statutory Body है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। SBI दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और 2020 की दुनिया के सबसे बड़े निगमों की Fortune Global 500 list में 221 वें स्थान पर है , इस सूची में एकमात्र भारतीय बैंक है। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत में सबसे बड़ा बैंक है | आज के आधुनिक युग में आप अपने SBI Account को ऑनलाइन माध्यम से कहीं भी बैठकर Operate कर सकते हैं |

SBI Yono App स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एप्लीकेशन है जिस से आप एक निर्धारित सीमा तक ऑनलाइन कहीं से भी अपने खाते को अपडेट और एडिट कर सकते है | आपको बता दें की State Bank of India की संपत्ति के हिसाब से 23% बाजार हिस्सेदारी और कुल ऋण और जमा बाजार का 25% हिस्सा है। यह लगभग 2,50,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे Activate करे 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के Account Holders अपने बहुत से काम online तरीके से करना पसंद करते है जिस से उनका समय बच जाए | दोस्तों आपको बता दें की अब SBI के खाता धारक ऑनलाइन तरीके से अपने  बैंक अकाउंट को एक शाखा से दुसरे शाखा में बहुत आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने SBI Account को Online एक Branch से दूसरी Branch में Transfer कर सकते है |

ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए किन चीजो की जरुरत है

Requirements for online SBI account transfer :-

  1. आप के पास बैंक में Registered Mobile Number होना चाहिए |
  2. आपने SBI Internet Banking में Register किया होना चाहिए और उसका User ID और Password आपको पता होना चाहिए |
  3. आपको जिस भी शाखा में अपना Account Transfer करना है उसकी शाखा का नंबर पता होना चाहिए |
  4. बैंक की इस Service को प्राप्त करने के लिए आपको एक निर्धारित समय मिलता है जो की सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक |
  5. अगर आप इसके लिए रात को 8 बजे के बाद Apply करते है तो आपकी Request अगले दिन सुबह 8 बजे के बाद प्रोसेस में लायी जाती है |

SBI का नई चेक बुक ऑर्डर कैसे करे

एक शाखा से दुसरे शाखा में एसबीआई अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करे?

Online SBI account transfer from one branch to another :- अकाउंट ट्रान्सफर करने का निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप अपने अकाउंट को ट्रान्सफर कर सकते हो |

  • अपने Mobile/Computer में SBI Internet Banking को Open करे- onlinesbi.com
  • अब अपने Internet Banking के User ID और Password भरें , Captcha Code डाले और फिर उसके बाद Log in पर क्लिक करें |
  • Account में Log in होने के बाद Dashboard से E-services के Option पर क्लिक करें |
  • अब नए पेज से Transfer of Savings Account के Option पर क्लिक करें |
  • अब नए पेज में एक Form ओपन होगा जिसमे आपको Account Number को Select करना है | जिसको आपको Transfer करना है |
  • अब जिस शाखा में आपको Account Transfer करना है , उस Branch का Code भरें और फिर Get Bank Name के बटन पर Click करें |
  • Form में निचे दिए हुए I accept terms and condition के Option पर क्लिक करे और फिर Submit बटन को दबाएँ |
  • अब नए पेज में आप के द्वारा जो भी जानकारी डाली गयी है वो सही है या नहीं उसे चेक करें और फिर Confirm बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपके Registered Mobile Number पर SMS द्वारा आप के पास एक OTP आएगा | उस OTP को डाल कर Confirm बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपकी Request बैंक में Submit हो गई है और कुछ ही दिनों के अंदर आपका Account नए बैंक की शाखा में Transfer किया जाएगा |

इस तरह आपका अकाउंट एक शाखा से दूसरे शाखा में ट्रान्सफर हो जाएगा |

एसबीआई की स्टेटमेंट कैसे निकाले ? 

आपका अकाउंट दुसरे बैंक में ट्रान्सफर होने के बाद क्या करे

What to do after your account is transferred to another bank :- ऊपर बताई गयी प्रक्रिया से आपका बैंक अकाउंट आपके द्वारा चयनित बैंक शाखा में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा | आपको पता होना चाहिए की आप जब अकाउंट एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित करते हैं , तो किन किन बातों पर ध्यान देना चाहिए  जैसे की जब आपका अकाउंट ट्रान्सफर हो जाता है तो सबसे पहले आपको उस शाखा की बैंक पासबुक लेनी होती है और Cheque Book के लिए भी Apply करना होता है | इसके लिए बैंक आपसे कुछ चार्ज ले सकता है | अगर आप चाहे तो इसके लिए भी ऑनलाइन तरीके से apply कर सकते है जिसके लिए आपको अपने इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा और अप्लाई करना होगा |

यदि आपको यह Transfer SBI bank account to another branch online in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading