SBI का ATM कैसे ब्लॉक करें ? SBI ATM Block Kaise Kare

Last updated on April 13th, 2024 at 04:53 pm

SBI का ATM कैसे ब्लॉक करें ? SBI ATM Block Kaise Kare | SBI ATM Block hindi

About SBI ( State Bank of India ) :- भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) एक भारतीय Multinational Public Sector का Bank और Financial Services Statutory Body है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। SBI दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और 2020 की दुनिया के सबसे बड़े निगमों की Fortune Global 500 list में 221 वें स्थान पर है , इस सूची में एकमात्र भारतीय बैंक है। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत में सबसे बड़ा बैंक है | आज के आधुनिक युग में आप अपने SBI Account को Online माध्यम से कहीं भी बैठकर Operate कर सकते हैं |

SBI Yono App स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एप्लीकेशन है जिस से आप एक निर्धारित सीमा तक Online कहीं से भी अपने खाते को अपडेट और एडिट कर सकते है | आपको बता दें की State Bank of India की संपत्ति के हिसाब से 23% बाजार हिस्सेदारी और कुल ऋण और जमा बाजार का 25% हिस्सा है। यह लगभग 2,50,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है। SBI Credit Card update

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे Activate करे 

SBI Bank में अगर आपका Account है तो आप आसानी से अपने ATM card की मदद से online shopping , ATM cash withdraw आदि काम कर सकते है | अब तो आप बिना PIN डाले POS मशीन को सिर्फ टच कर के भी पेमेंट कर सकते है | यह Tap & Pay feature से रिस्क भी बढ़ जाती है | अगर आपका Card चोरी हो जाता है तो कोई भी 4000 रुपयों तक shopping कर सकता है | ऐसे में आपको तुरंत आपका SBI ATM Card Block करना चाहिए | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसी से सम्बंधित जानकारी देंगे की कैसे आप अपना ATM Card Block कर सकते है | SBI ATM Block hindi

SBI ATM Card Block करने के लिए जरुरी चीजे –

  1. Bank Registered Mobile Number – बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिए और एक्टिव होना चाहिए जिस से की SMS भेज सके |
  2. Card number – ATM Card Number होना चाहिए |
  3. SBI Account number -आपका account नंबर होना चाहिए |
  4. Date of birth – अपनी जन्म तिथि होनी चाहिए |
  5. Active Number – कॉल करने के लिए और SMS भेजने के लिए आपके नंबर पर पर्याप्त balance होना चाहिए और SMS भेज सके ऐसा रिचार्ज किया हो |
  6. SBI Internet banking Login Details – Username और Password आपके पास होना जरुरी है |
  7. SBI प्रोफाइल पासवर्ड आपको पता होना जरुरी है |

ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए एसबीआई डेबिट कार्ड को कैसे एक्टिवेट करें ?

SBI ATM Card कैसे Block करें ?

SBI का ATM Card ब्लॉक करना बहुत आसान है | बैंक ने Online , SMS और Call ऐसे बहुत सारे Option दिए है जिससे आप आसानी से किसी भी वक्त तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते है | SBI ATM Block करने के तरीके :- SBI ATM Block hindi

  1. SBI ATM Block Number पर Call कर के ,
  2. SMS भेज कर ,
  3. इंटरनेट बैंकिंग से ,
  4. मोबाइल App से ,

1. SBI ATM Card को कॉल कर के Block करें –

  1. अपने ATM Card को Block करने के लिए अपने Registered Mobile Number से इस पर कॉल करें –SBI ATM Card Block Toll Free Number – 18004253800
  2. Call Connect होते ही IVRS Menu सुने और भाषा चुने |
  3. अब Card Block करने के लिए 0 बटन दबाए |
  4. अब आप Mobile no. + Card No. या Mobile no. + Account No. दर्ज कर के अपना SBI ATM Block कर सकते है | IVRS से सही Option चुने और KeyPad पर बटन दबाए |
  5. अगर आपके पास मोबाइल नंबर या Card No./Account No. नहीं है तो Executive से बात करने का विकल्प चुने |
  6. Agent से बात कर के आपका नाम , जन्म तिथि आदि चीजे बता दे और अपना Card Block करे |

2. SMS भेज कर SBI ATM Card Block करें –

  1. अपने Registered Mobile Number पर SMS App Open करें |
  2. New SMS क्रिएट करे और टाइप करे – BLOCK <space> Last four digit of card अब यह SMS को 567676 पर भेज दे |
  3. अगर आपने सही SMS भेजा है तो आपका Card तुरंत Block हो जाएगा | आपको इसके बारे में SMS भी प्राप्त होगा |

एसबीआई में प्रोफाइल का पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं ?

3. Mobile App के जरीए SBI ATM Card Block करें –

  1. अपने फ़ोन में SBI Yono Lite app Open करें |
  2. Log In करते ही Main Page से ‘Manage Cards‘ Option पर Click करें |
  3. अगले पेज से ‘Debit Card Hotlisting‘ बटन पर Click करें |
  4. अब अपना Account Number और Card Number चुनें |
  5. अब Card Block करने का कारण चुने (stolen या lost) और ‘Confirm‘ बटन दबाए |
  6. अब आपके Registered Mobile पर SMS प्राप्त होगा | यह OTP स्क्रीन पर दर्ज करें और अपने ‘Submit‘ बटन पर Click करें |
  7. आपका Debit Card अब Block हो गया है और स्क्रीन पर आपको Transaction Number दिया जाएगा |

4. Internet Banking की मदद से अपना SBI ATM Card Block करें –

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में SBI Internet Banking के Website को Open करे – Click Here
  2. अब अपने User ID और Password और OTP से Login करें |
  3. Log In करते ही में Menu से ‘E-Services‘ Option पर Click करें |
  4. अब ‘ATM card services‘ option  पर Click करें |
  5. अगले पेज से ‘Block ATM Card‘ Option पर Click करे |
  6.  अगले पेज में से Account Cumber चुने और Continue बटन पर Click करे |
  7. अब Active Cards से आपको जो Card block करना है वह चुने |
  8. कार्ड ब्लॉक करने का कारण चुने (Lost या Stolen) और confirm बटन पर Click करें |
  9. अब Profile Password या OTP से वेरीफाई करे |
  10. अब आपका card block हो गया है | SBI ATM Block hindi

एसबीआई अकाउंट मे अपना पता कैसे बदले ?

यदि आपको यह How to Block SBI ATM ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top