Banking

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे activate करे SBI Credit Card Kaise Activate Kare? 2024

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे activate करे SBI Credit Card Kaise Activate Kare?

SBI Credit Card Activation :- SBI के बारे में तो आज सभी जानते है क्योंकि इंडिया के अंदर बहुत ही कम ऐसे लोग  है जिनका SBI के अंदर Account नही है , यह इंडिया का सबसे बड़ा Public Sector Bank है और यह बैंक अपने कस्टमर को बहुत सी प्रकार की Banking Service देता है जैसे ; Saving Account , Loan , Insurance , Trading Account और ऐसी बहुत सी प्रकार की सुविधा इस बैंक द्वारा दी  जाती है  और यह बैंक बहुत से प्रकार के Loan भी Provide करता है जैसे , Home Loan , Business Loan , Car Loan ,आदि और यह सुविधाअच्छे इंटरेस्ट रेट पर प्रोवाइड करता है |

इसके साथ बैंक बहुत सारे कार्ड प्रोवाइड करता है  जैसे Credit Card , Debit Card , दुसरे Health Card ऐसे बहुत सारे कार्ड बैंक द्वारा अपने कस्टमर को दिए जाते है लेकिन जो भी बैंक द्वारा कार्ड दिए जाते है  सभी को Start करने पड़ते है ऐसे ही बैंक द्वारा जो क्रेडिट कार्ड दिया जाता है उसको  भी एक्टिवेट करना पड़ता है इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते है |

SBI Credit Card Activate करने के लिए किन चीजो की जरुरत है?

  • रजिस्टर मोबाइल नंबर/Email ID होना चाहिए ताकि बैंक द्वारा भेजा हुवा OTP मिल सके.
  • आपके पास credit card होना चाहिए. ताकि आप कार्ड डिटेल्स जैसे की कार्ड नंबर, CVV ये पता कर सके.
  • credit card होल्डर की Date of Birth.

SBI क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करे

  • सबसे पहले SBI credit card के वेबसाइट को ओपन करे-
  • Homepage से Register Now के option पर क्लिक करे.
  • अब नए स्क्रीन पर अपना SBI credit कार्ड नंबर, CVV और जन्म तिथि सही से डाले और Proceed बटन पर क्लिक करे.
  • फिर आपको आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर और email id देखने मिलेगा ताकि आप उसे वेरीफाई कर सकते है |
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा. अगर आपको OTP मोबाइल नंबर पे न आए तो email चेक करे. OTP मिलने के बाद उसे निचे दिए हुए बॉक्स में डाले और Proceed बटन पर क्लिक करे.
  • OTP वेरीफाई होने के आप अब User ID और Password बना सकते है. Password दोबारा दर्ज करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब स्क्रीन पर आपको एक SMS आएगा जिस में आपका credit card activate हुआ है |
  • ऐसे आप SBI credit card activate कर सकते है |

SBI credit card का PIN कैसे बनाए?

  • आप User ID और password से SBI कार्ड के वेबसाइट में लॉग इन करे |
  • फिर Main Dashboard से My Accounts के Option पर क्लिक करे |
  • अब Manage PIN के option को सिलेक्ट करे |
  • फिर स्क्रीन से अपना Credit Card नंबर चुने और Generate OTP बटन के option को चुने |
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल/email पर आया हुवा OTP डाले और फिर अपने मन का 4 अंक का PIN डाले और Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस तरह आपका PIN सेट हो गया है और इसका मेसेज आपको स्क्रीन पर आएगा |

SBI टोल फ्री नंबर क्या है?

18601801290

टैक्स क्या है यह क्यों लगाया जाता है

यदि आपको यह  SBI Credit Card Kaise Activate Kare  in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading