Banking

SBI Account में पैन कार्ड कैसे लिंक करे ? How to Link PAN Card in SBI Account ?

SBI Account में पैन कार्ड कैसे लिंक करे ? How to Link PAN Card in SBI Account ?

About SBI ( State Bank of India ) :- भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) एक भारतीय Multinational Public Sector का Bank और Financial Services Statutory Body है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। SBI दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और 2020 की दुनिया के सबसे बड़े निगमों की Fortune Global 500 list में 221 वें स्थान पर है , इस सूची में एकमात्र भारतीय बैंक है। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत में सबसे बड़ा बैंक है | आज के आधुनिक युग में आप अपने SBI Account को Online माध्यम से कहीं भी बैठकर Operate कर सकते हैं |

एसबीआई का CIF नंबर का पता कैसे करे ?

SBI Yono App स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एप्लीकेशन है जिस से आप एक निर्धारित सीमा तक Online कहीं से भी अपने खाते को अपडेट और एडिट कर सकते है | आपको बता दें की State Bank of India की संपत्ति के हिसाब से 23% बाजार हिस्सेदारी और कुल ऋण और जमा बाजार का 25% हिस्सा है। यह लगभग 2,50,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।

RBI के आदेशानुसार सभी Account Holder को आपनी KYC Process और PAN Registration पूरा करना जरुरी है | SBI ने PAN Registration करने के लिए Internet Banking की सुविधा उप्लब्ध कराई है | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Internet Banking से SBI Account में Pan Card Link कर सकते हैं |

SBI Account में Pan Card Link करने  के लिए जरुरी चीजें –

  1.  आपके पास SBI Internet Banking का Username होना चाहिए |
  2. SBI Net Banking का Password |
  3. SBI Net Banking का Profile Password |

ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए एसबीआई डेबिट कार्ड को कैसे एक्टिवेट करें ?

SBI Account में Pan Card Link करने की प्रक्रिया –

  • अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में SBI net banking वेबसाइटको  Username और Password डाल कर Log In करे – Click Here
  • Main menu में ‘My accounts & Profile’ इस Option पर click करे |
  • Sub Menu में ‘Profile’ इस option पर Click करें |
  • अब Menu में से ‘PAN Registration‘ पर Click करें |
  • अब आपका Profile Password डाले और Continue बटन पर Click करें |
  • नए पेज में अब ‘Click here to register‘ Option पर Click करें |
  • अब अगले स्क्रीन पर अपना PAN Card नंबर दर्ज करे और एक और बाद PAN Number सही दर्ज करे |
  • अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा | यह OTP स्क्रीन पर दी गए जगह पर सही दर्ज करे |
  • OTP Verify करने के बाद आपकी PAN Registration की Request भेज दी गई है | स्क्रीन पर आपको ‘Your PAN Update Request Received’ ऐसा मेसेज लिखा आएगा |

एसबीआई में बेनेफिशिअरी कैसे ऐड करें ?

आपका PAN सात दिन के अन्दर बैंक खाते से लिंक कर दिया जाएगा , Request को Reject न हो इसलिए आपका PAN Number सही दर्ज करे और गलती न करे |

यदि आपको यह How to Link PAN Card in SBI Account ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading