Schemes

SBI Utsav Fixed Deposit Scheme Details in Hindi

SBI Utsav Fixed Deposit Scheme Details in Hindi

SBI Utsav Fixed Deposit Scheme Details in Hindi :- SBI के बारे में तो आज सभी जानते है क्योंकि इंडिया के अंदर बहुत कम person ऐसे है जिनके SBI के अंदर अकाउंट नही है यह इंडिया के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक है और यह बैंक अपने कस्टमर को बहुत सी प्रकार की बैंकिंग सर्विस देता है जैसे ; सेविंग अकाउंट ,loan ,इन्सुरांस ,ट्रेडिंग अकाउंट ऐसी बहुत सी प्रकार की सुविधा इस बैंक द्वारा दी  जाती है  और यह बैंक बहुत से प्रकार के loan भी प्रोवाइड करता है जैसे ,होम loan ,बिज़नेस loan ,कार loan ,आदि और अच्छे इंटरेस्ट रेट पर यह सुविधा प्रोवाइड करता है |

और समय समय पर बैंक अपने कस्टमर के लिए अलग अलग स्कीम लेके आता रहता है ऐसी ही एक स्कीम  15 अगस्त को लॉन्च की है यह एक ऐसी स्कीम है जो केवल 75 दिन के लिए बैंक द्वारा लांच की गई है यानी 15 अगस्त से 30 अक्टूबर तक स्कीम चलेगी और उसके बाद उसको बढ़ाया भी जा सकता है और बंद भी किया जा सकता है लेकिन अभी तक यह 15 अगस्त से 30 अक्टूबर तक के लिए ही लांच की गई है इस टीम के बहुत सारे बेनिफिट्स है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यह स्कीम क्या है कैसे आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है और इसके अंदर आपको मैच्योरिटी रिटर्न कितना मिलेगा |

एसबीआई लाइफ़ – संपूर्ण कैंसर सुरक्षा प्लान हिंदी

एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम क्या है

SBI Utsav Fixed Deposit Scheme Details in Hindi :- एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम एक प्रकार की विशेष एफडी स्कीम है जिस SBI द्वारा आजादी के 75 साल पूरे होने पर शुरू की है  और  इस स्कीम में सामान्य एफडी (Regular FD) से 0.60% अधिक ब्याज  दिया जायेगा वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को भी इसका फायदा मिलेगा और उन्हें सामान्य ग्राहकों को मिलने वाली ब्याज दर से भी 0.50% अधिक ब्याज मिलेगा।

एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम की अवधि 1000 दिनों की रखी गई है और 75 दिन के लिए स्कीम शुरू की गयी है और 1000 से कम या ज्यादा दिनों के लिए ये स्कीम नही ले सकते है |

एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर

Interest Rate of SBI Utsav Deposit Scheme :- इस स्कीम के अन्दर नार्मल fd से ज्यादा इंटरेस्ट रेट दिया जायेगा इसके अन्दर  6.10% ब्याज मिलेगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को इससे 0.50% अधिक यानी कि 6.60% ब्याज मिलेगा वन्ही बात समान्य Fixed Deposit की करे तो उसके अन्दर एसबीआई 60 वर्ष से कम उम्र वाले ग्राहकों को 2 से 3 साल के बीच की अवधि वाली सामान्य एफडी स्कीम पर 5.50% ब्याज देता है।

एसबीआई लाइफ़ ग्रामीण बीमा प्लान SBI Life

एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम में इन्वेस्टमेंट

इस स्कीम के अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो कोई भी person नार्मल सिटीजन के लिए 1 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट करता है तो 1000 दिन के बाद 1,18,040 रुपए वापस मिलेंंगे। इसमें आपकी जमा के 1 लाख रुपए के साथ 18040 रुपए की ब्याज शामिल होगी।  उसके बाद सीनियर सिटीजन की बात करे तो 1 लाख रुपए जमा करने पर कुल 1,19,643 रुपए वापस मिलेंगे।

एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम के लिए जरुरी दस्तावेज

SBI Utsav Deposit Scheme :- इस स्कीम इसके लिए अप्लाई करना चाहते है तो सभी दस्तावेज होने चाहिए  जैसे :-

1. पहचान प्रमाण स्कूल/कॉलेज प्रमाणपत्र पासपोर्ट पैन कार्ड जन्म प्रमाणपत्र ड्राइविंग लाइसेंस
2. एड्रेस प्रूफ बिजली बिल टेलीफोन बिल आधार कार्ड पासपोर्ट वोटर आईडी
3. आयु प्रमाण ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट पैन कार्ड जन्म प्रमाण पत्र।

SBI Utsav Deposit Scheme के लिए पात्रता मानदंड

  • प्रवेश आयु न्यूनतम- 18 वर्ष, अधिकतम- 50 वर्ष पॉलिसी
  • अवधि 1000 दिन
  • प्रीमियम भुगतान अवधि = पॉलिसी प्रारंभ में एकमुश्त भुगतान
  • प्रीमियम फ्रीक्वेंसी =  सिंगल प्रीमियम

Apply Now  :- Click Here 

यदि आपको ये SBI Utsav Deposit Scheme hindi  in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading