ज़ेरोधा के ग्राहकों के लिए सेन्सीबुल फ्री हुआ

ज़ेरोधा के ग्राहकों के लिए सेन्सीबुल फ्री हुआ How To Use Sensibull in Zerodha

भारत सबसे बड़े  डिस्काउंट ब्रोकर ज़ेरोधा (ZERODHA) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए कल ऐलान किया की अब सेन्सीबुल (SENSIBULL) की सेवाएं ज़ेरोधा  ग्राहकों को मुफ्त मिलेंगी.

ज़ेरोधा नितिन कामथ और उनके भाई निखिल कामत ने एक साथ 15 August 2010 को शुरू की थी.

सेन्सीबुल एक ऑनलाइन ऑप्शन ट्रेडिंग की जानकारी, रणनीतियों और ट्रेडिंग की सुविधा मुहैया करने वाली कंपनी है जिसने साल २०१७ में अपना काम शुरू किआ था. आज सेन्सीबुल के पास २००००० (दो लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

ज़ेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ ने अपनी वेबसाइट पर एक ब्लॉग और ट्विटर के ज़रिये इस बारे में सुचना दी है. नितिन जी का कहना है कि वह छोटे निवेशकों और ट्रेडर्स को ऑप्शन ट्रेडिंग में भारी नुकसानऔर गलतियों से बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.

ज़ेरोधा और सेन्सीबुल के बीच हुए इस सौदे से जहां ज़ेरोधा के लाखों ऑप्शन ट्रेडर्स को सेन्सीबुल की सेवाएं मुफ्त मिलेंगी वही सेन्सीबुल की टीम अब अपनी कमाई को लेकर निश्चिंत हो कर केवल ऑप्शन ट्रेडर्स को नुकसान कम करने और उनका मुनाफा बढ़ाने के लिए फोकस होकर काम कर सकेगी.

अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे ले || Amul Parlour Franchise Hindi

How To Use Sensibull in Zerodha FAQ

Q . क्या सेन्सीबुल ज़ेरोधा के ग्राहकों के लिए हमेशा के लिए फ्री है?
Ans. हाँ! सेन्सीबुल की वेबसाइट पर हुए ऐलान में इस बात की पुष्टि की गयी है.

Q . क्या अलग से और कोई चार्जेज हैं?
Ans. नहीं, ज़ेरोधा के ग्राहकों के लिए सेन्सीबुल का इस्तेमाल के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं है. हाँ ट्रेडिंग के लिए आपको ज़ेरोधा के साधारण चार्ज भरने होंगे जोकि रु २० हर आर्डर के हैं फिर चाहे आप kite के ज़रिये ट्रेड करें या सीधे सेन्सीबुल से.

Q . सेन्सीबुल अपनी सेवाएं ज़ेरोधा ग्राहकों को कैसे मुफ्त में दे सकता है?
Ans. ज़ेरोधा सेन्सीबुल को अपनी जेब से पैसे दे रहा है और आपको उसके लिए अलग से कुछ नहीं देना. ऐसा इसलिए की ज़ेरोधा ग्राहकों को देश की सबसे बेहतरीन ऑप्शन ट्रेडिंग का प्लेटफार्म फ्री मिल सके और सेन्सीबुल को भी एक बिज़नेस के तौर पर कमाई हो सके.

Q . ज़ेरोधा के उन ग्राहकों का क्या जिन्होंने सेन्सीबुल की सेवाओं के लिए पैसे दे रखे हैं?
Ans. नितिन कामथ जी ने अपने ब्लॉग में ऐसे सभी लोगों को सेन्सीबुल की सपोर्ट टीम से संपर्क करने को कहा है.

यदि आपको यह Sensibull in Zerodha Hindi In India की जानकारी पसंद  आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top