Share Market In Hindi शेयर मार्केट क्या है
Share Market In Hindi शेयर मार्केट क्या है ?
What Is Share Market In Hindi (शेयर मार्केट क्या है ?) Share market के बारे में तो अपने जरूर सुना होगा कुछ लोगो को तो इसके बारे में अच्छी तरह पता है लेकिन यदि आपको Share market बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको Share market hindi में बतायेंगे और बतायेंगे की आप कैसे share market में निवेश करके अच्छे पैसे कमा सकते है और स्टॉक मार्किट में शुरुआत कितने पैसे से करे
Best Brokerage Company Details In Hindi 2021

क्योकि आज बहुत से लोग Share market में निवेश से बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे तो यदि आप भी Share market में निवेश करना चाहते है और आपको Stock market बारे नही पता है तो आज हम इस आर्टिकल के अन्दर आपको stock market in hindi में बतायेंगे और शेयर मार्किट की समपूर्ण जानकारी देंगे | share market knowledge in hindi 2020
Demat Acount क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी मे Demat Acount In Hindi
Demat Account क्या होता है डिटेल्स इन हिंदी
शेयर मार्किट क्या है ? What is Share market ?
Share market या stock market एक ऐसा मार्किट जंहा कंपनी के शेयर की Selling aur Purchasing की जाती है यानि जिस मार्किट के अन्दर कंपनीज के शेयर को खरीदा और बेचा जाता है उसे Share market या stock market कहते है शेयर मार्किट के अंदर बहुत सी कंपनी अपने शेयर Issue करती है और बहुत से इंवेस्टवेर उन्हें खरीदते है और फिर उन्हें बेचते है और इस प्रक्रिया को Stock Market ट्रेडिंग कहते है share market in hindi basic knowledge
Penny स्टॉक क्या है Penny Stock में इन्वेस्ट कैसे करे Penny Stocks Meaning In Hindi
और यह एक बहुत से लोग बहुत सारा पैसा कमाते है और बहुत से लोग बहुत सारा पैसा डूबा भी देते हैकंपनी के शेयर की कीमत कभी घटती ही तो कभी बढती रहती है इसलिए Share market in hindi बहुत जोखिम वाली मार्किट है क्योकि यदि कोई किसी कंपनी के के शेयर खरीदता है तो उस इन्वेस्टर की उस कंपनी के लाभ और हानि के अन्दर हिसेदारी हो जाती है तो कंपनी अच्छी परफॉरमेंस के साथ काम कर रही है तो शेयर का रेट कम नही होगा और इन्वेस्टर को लाभ होगा और कंपनी की परफॉरमेंस अच्छी नही है तो इन्वेस्टर के शेयर रेट कम हो जायेगा और उसके पैसे डूब जायेंगे
Share Market Type -(शेयर बाजार के प्रकार)
Stock Market In Hindi language को दो में वर्गीकृत किया गया है |
Primary Market ( प्राथमिक बाजार)
एक कंपनी सबसे पहले आईपीओ की प्रक्रिया द्वारा Primary Market में शेयर issue करती है और कंपनी ये public या private प्लेसमेंट के माध्यम से करती है जब शेयरों का आवंटन 200 से अधिक व्यक्तियों को किया जाता है वह public प्लेसमेंट होती है और जब आवंटन 200 से कम व्यक्तियों को किया जाता है तो वह private प्लेसमेंट होती है
Secondary Market ( द्वितीयक बाजार)
प्राइमरी मार्किट आईपीओ,फ.पी.ओ. या राईट इश्यू के शेयर्स एलॉट होने के बाद इनकी ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा Secondary Market में जाती है Secondary Market (OTC) और एक्सचेंज ट्रेडेड मार्केट के माध्यम से संचालित होता है OTC बाजार अनौपचारिक बाजार हैं आज भारत में NSE और BSE दो ऐसे स्टॉक एक्सचेंज हैं, जिनमें ज्यादातर शेयर्स की ट्रेडिंग की जाती है
Nifty क्या होता है पूरी जानकारी Nifty Kya Hota Hai In Hindi
Share Market में कैसे इन्वेस्ट करें How to invest in share market online
How to trading in share market online in hindi Share Market में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको Demat Account, Saving Account, Trading Account ओपन करवाने पड़ेंगे आप Demat Account दो तरीके से ओपन करवा सकते है पहला तरीका आप Demat Account किसी अच्छे से ब्रोकर से अपना Demat Account ओपन करवाए दूसरा तरीका आप किसी बैंक से भी Demat Account ओपन करवा सकते है लेकिन आप किसी अच्छे ब्रोकर से अपना Demat Account ओपन करवाए क्योकि यदि आप किसी ब्रोकर से Demat Account ओपन करवाते है तो आपको पूरी सुपोर्ट मिलेगी जैसे आपको शुरु में इन्वेस्ट करवा रहे है तो आपको बताया जायेगा की आपको किस तरह शेयर खरीदने चाहिए आपके लिए बेस्ट शेयर कौन से है ऐसे आपको बहुत सी जानकारी दी जायगी
और जिस तरह Saving Account के अन्दर अपने पैसे रखते है उसी तरह Demat Account के अन्दर आप अपने शेयर रखेंगे और इसके बाद Trading Account आता है Trading Account अकाउंट भी आप उसी ब्रोकर से ओपन करवा सकते है इस अकाउंट के अन्दर शेयर की ट्रेडिंग करोगे उसके बाद आपके पास एक Saving Account होना चाहिए जो आप किसी बैंक से ओपन करवा सकते है आपका सेविंग अकाउंट Demat Accoun से कनेक्ट रहता है और एक फिक्स अमाउंट इसके अन्दर बंद रहती है जिसे आप निकलवा नही सकते है इस तरह आप शेयर मार्किट के अन्दर निवेश कर सकते है share market guide in hindi
Top 20 Brokerage Company Details In Hindi
Important Document
- Pen Card
- Address Proof
- Cheque Book
- Photograph
- Bank Passbook
Best Discount Broker In India In Hindi 2021
Share Market में निवेश करते समय इन 5 बातो का ध्यान रखे Share Market Tips In Hindi
Share market trading tips in hindi यदि कोई भी Stock Market के अन्दर इन्वेस्टमेंट करने जा रहे है तो आपको अच्छे से सोच विचार करके इन्वेस्ट करे क्योकि इसके अन्दर बहुत जोखिम होती है
और आपका पैसा डूब भी सकता है इसलिए बहुत से लोग share market in hindi tips सर्च करते है ताकि कुछ अच्छे रिजल्ट मिल सके तो यह हम आपको कुछ शेयर मार्किट से जुडी टिप्स के बारे में बतायेंगे |
1.सबसे पहले सीखे उसके बाद इन्वेस्ट करे
यदि आप Stock Market के अन्दर इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो सबसे पहले शेयर मार्किट के बारे में अच्छी तरह से पढ़े और शेयर मार्किट की सारी जानकारी हासिल करे उसके बाद किसी अच्छे से एक्सपर्ट से अच्छी जानकारी लेकर शेयर मार्किट के अन्दर इन्वेस्टिंग करे |
2. कम पैसे के साथ शुरु करे
यदि आप पहली बार Stock Market in hindi में इन्वेस्टमेंट करने जा रहे है तो आपको stock market में शुरुआत में बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए और जब आप एक्सपर्ट हो जाये और आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस हो जाये तो अपना इन्वेस्टमेंट धीरे धीरे ज्यादा करते जाये|
3. स्टॉक की हिस्ट्री चैक करे
बहुत से लोग Stock Market में इन्वेस्टमेंट करते है लेकिन फिर भी इसमें फ़ैल हो जाते है क्योंकि वह सही स्टॉक में इन्वेस्टमेंट नहीं करते है इसलिए किसी भी कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट कर रहे है उसके बारे में अच्छे से पता होना चाहिए औउ उसकी उसकी हिस्ट्री के बारे में भी पता होना चाहिए |
क्रिप्टोकरेंसी क्या है क्रिप्टो करेंसी के फायदे और नुकसान क्या हैं Cryptocurrency In Hindi
Share Market Tips In Hindi
4. रिस्क लेने की क्षमता रखें
Share market के अन्दर इन्वेस्टर का Stock Market के ऊपर कोई कंट्रोल नहीं होता है तो आपको रिस्क लेकर ही शेयर मार्किट में बिज़नस कर सकते है इसलिए यदि जब तक आप रिस्क लेकर शेयर मार्किट में बिज़नस नहीं करेंगे तब तक आप इसमें सफल नहीं होगे इसलिए अपने हिसाब से रिस्क ले और अच्छे से सोच समझ कर बिज़नस करे |
5. अपने Goals set करें
यदि आप Stock Market के अंदर इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको अपनी गोल सेट करने होंगे क्योंकि कोई भी शेयर मार्केट के अंदर इन्वेस्ट करना चाहता है तो उसको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के अंदर ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा इसलिए Long term goal के साथ इन्वेस्ट करे |
6. अपने Basic Clear करे
Share Market के कुछ basic होते है जैसे किसीक भी subject के कुछ बेसिक होते है उसी तरह share market के भी कुछ बेसिक होते है किसी भी investor को शेयर मार्किट के अन्दर इन्वेस्ट करने से पहले stock market के basic clear कर लेने चाहिए जिस से share market की अच्छी जानकारी हो जाये |
शेयर बाजार के फायदे Share Market Benefits Hindi
Share Market में शेयर कब खरीदें कब बेचे Share Market me invest kaise kare
Share Market me Trading Kaise Kare in Hindi अब आपको पता चल गया होगा की What Is Share Market In Hindi (शेयर मार्केट क्या है ?) या How To Invest In Stock Market In Hindi तो अब सवाल आता है की शेयर कब खरीदे और कब बचे तो यदि आप रियल में स्टॉक मार्केटिंग के अंदर अपना बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको दिन भर बिज़नेस की न्यूज़ देखनी चाहिए आप को दिन भर Share Market से जुडी एक्टिविटी पर ध्यान देना चाहिए
.ताकि आप यहे अंदाजा लगा सके की किस समय शेयर खरीदने चाहिए और किस समय से बेचने चाहिए खरीदने के लिये हर वक्त सही होता है, भले बाजार अपनी ऊँचाई पर हो या निम्नतम स्तर पर लेकिन आप शेयर मार्किट के अन्दर नये है और मार्केट के अंदर ज्यादा उतार-चढ़ाव हो रहे हैं तो अब को मार्केट के अंदर शेयर नहीं खरीदना चाहिए जब कम उतार-चढ़ाव होने लगे उस समय शेयर खरीदे | share market sikhe hindi me
यदि अपने डाउन मार्किट के अन्दर शेयर खरीदे हुए है और तो आप इंतजार करे जब तक थोडा बहुत मार्किट उपर न जाये जब तक और ज्यादा लालच ना करे आपको कुछ प्रॉफिट मिले तो अपने शेयर को बेच दे|
स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करे How To Invest In Share Market Hindi
Stock Market में Risk कितना होता है ?
Stock Market Risk In Hindi यदि Stock Market in hindi के अंदर Risk की बात करें तो Risk trading के उपर निर्भर करता है इसलिए Stock Market में Trading या Invest से पहले आपको आपकी अपनी Risk लेने की क्षमता पता होनी चाहिए जिस से आप यह सेलेक्ट कर सके की आपको किस तरह की Trading करनी है
जैसे Stock Market में Intraday Trading को सबसे ज्यादा Risk Trade माना जाता है, और Swing Trading को थोड़ी कम रिस्क वाली मानी जाता है, और Long Term Investment यानी Trade को ज्यादा सुरक्षित और low Risk वाला माना जाता है
इस तरह आप अपनी Risk लेने की क्षमता को देख कर Stock Market में Trading कर सकते है |
Share Market से कितना Profit हो सकता है ?
Share Market ka Business Kaise kare बहुत से इन्वेस्टर Stock Market इन्वेस्ट करते समय यही सोचते है की Share Market से ज्यादा से ज्यादा munafa यानि profit कैसे लिया जाये लेकिन कम risk के साथ अच्छा profit लेने के लिए बहुत अच्छी रणनीति जरूरी है Share Market में investment के लिए विवेक, समझ और रणनीति के साथ-साथ Patience बहुत जरूरी है.
डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड कैसे निवेश करे What Is Direct Mutual Fund Hindi
यदि किसी को स्टॉक मार्किट से अच्छी कमाई करनी है और वह अच्छा रिस्क उठा सकता है तो यह जरुरी नही है Long- trem इन्वेस्टमेंट से ज्यादा कमाई हो आप डे ट्रेडिंग से भी अच्छी कमाई कर सकते है इसमें आपको शर खरीद कर लम्बे समय तक नही रखने पड़ते है उसी दिन शेयर को खरीदते हैं और फायदे में बेच भी देते हैं डे ट्रेडिंग में आप किसी भी शेयर बेच या खरीद सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट भी ले सकते है | Share market me paise kaise kamaye in hindi
Share Market में सबसे ज्यादा कमाई करें वाले भारतीय Top 5 indian Person
Stock market in hindi meaning आज शेयर मार्किट के अन्दर बहुत से लोग लाखो की कमाई करते है और कुछ लोग तो ऐसे है जो शेयर मार्किट के अन्दर बहुत ज्यादा प्रभाव कर सकते आप यंहा शेयर मार्किट के अन्दर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले Top 5 Person के बारे में बतायेंगे |
राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला भारतीय बाजारों में सबसे बड़े investor / trader हैं यह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और Rare Enterprises कंपनी के मालिक है Net worth: US$3 billion (February 2018)
मोहनीश पबराई
मोहनीश पब्राई भारतीय बाजारों में सबसे बड़े investor / trader में से हैं मोहनीश पब्राई के पास Rs. 2,221.6 Cr की संपत्ति के साथ 20 स्टॉक हैं | Net worth: Rs. 2,221.6 Cr.
Nemish Shah
Nemish Shah Enam Holdings के फाउंडर है और भारतीय बाजारों में सबसे बड़े investor / trader में से हैं Nemish Shah के पास 13 शेयर हैं | Net worth: Rs. 1,046.5 Cr.
आकाश भंसाली
आकाश भंसाली share market की दुनिया में एक प्रसिद्ध invester हैं। वह Enam Holdings Pvt के मालिक भी हैं। लिमिटेड भंसाली के पास commerce में मास्टर डिग्री है और यह एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट है।Net worth: Rs. 765.9 Cr.
डॉली खन्ना
डॉली खन्ना और राजीव खन्ना lower प्रोफाइल वाले भारतीय investor / trader में से हैं जो multibagger pics और आवधिक पोर्टफोलियो मंथन के लिए जाने जाते हैं। Net worth: Rs. 469.9 Cr.
बेस्ट मल्टीबैगर स्टॉक 2021 TOP Multibagger Stocks To Invest In 2021
Share Market की Timing
What Is Stock Market In Hindi (स्टॉक मार्केट क्या है ?) यदि Share Market in hindi टाइमिंग की बात कर तो भारतीय शेयर बाजार दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE सप्ताह के 5 दिन सोमवार से शुक्रवार ओपन रहते है हर सप्ताह में Saturday(शनिवार )और Sunday (रविवार) दोनों दिन बंद रहते है भारतीय त्यौहार के मौके पर भी स्टॉक मार्केट बंद हो सकते है लेकिन यदि किसी दिन स्टॉक मार्किट की छुट्टी होती है उस से पहले नोटिस दिया जाता है
और शेयर मार्किट चालू होने की बात करे तो भारतीय शेयर बाजार NSE/BSE Monday से Friday सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट (9:15 AM TO 3:30 PM) तक ओपन रहते है
और कमोडिटी बाजार MCX और NCDEX Monday से Friday सुबह 10 बजे से लेकर रात के 11 बजकर 30 मिनट (10:00 AMसे 11:30 PM) तक ओपन रहते है
यदि आप हर रोज की टाइमिंग और Holidays के बारे में पता करना चाहते है तो इनकी ऑफिसियल वेबसाइट www1.nseindia.com से आप चेक कर सकते है|
IRFC IPO पूरी जानकारी हिंदी में IRFC IPO Review, Analysis In Hindi
Stock Market Holiday List 2020
भारतीय शेयर बाजार दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE सप्ताह के 5 दिन सोमवार से शुक्रवार ओपन रहते है हर सप्ताह में Saturday(शनिवार )और Sunday (रविवार) दोनों दिन बंद रहते है भारतीय त्यौहार के मौके पर भी स्टॉक मार्केट बंद हो सकते है |

Trading Holidays For Equity (NSE & BSE) 2021
Sr. No | Holidays | Date | Days |
---|---|---|---|
1 | Republic Day | January 26, 2021 | Tuesday |
2 | Mahashivratri | March 11, 2021 | Thursday |
3 | Holi | March 29, 2021 | Monday |
4 | Good Friday | April 02, 2021 | Friday |
5 | Dr. Baba Saheb Ambedkar Jayanti | April 14, 2021 | Wednesday |
6 | Ram Navami | April 21, 2021 | Wednesday |
7 | Id-Ul-Fitr (Ramzan Id) | May 13, 2021 | Thursday |
8 | Bakri Id | July 21, 2021 | Wednesday |
9 | Moharram | August 19, 2021 | Thursday |
10 | Ganesh Chaturthi | September 10, 2021 | Friday |
11 | Dussehra | October 15, 2021 | Friday |
12 | Diwali-Laxmi Pujan * | November 04, 2021 | Thursday |
13 | Diwali-Balipratipada | November 05, 2021 | Friday |
14 | Gurunanak Jayanti | November 19, 2021 | Friday |
* Special Muhurat Trading Session as per time slot defined by exchanges. |
Stock Market की सबसे अच्छी बुक हिंदी में
Share Market Books hindi free download यदि आप stock market में इन्वेस्ट करना चाहते है और आपको कुछ नही पता तो अप सबसे पहले कुछ अच्छी stock market in hindi की कुछ अच्छी बुक पढ़े उनसे आपको बहुत हेल्प हो जाएगी इन बुक के अन्दर आपको stock market basic की अच्छी जानकारी मिल जायगी यंहा आपको कुछ share market in hindi की अच्छी बुक के बारे में बतायेंगे आप इनमे से कोई भी बुक पढ़ सकते है |
Stock Market Hindi Book
- कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करें
Best Stock Market hindi Books

- लेखक – टीवी 18 प्रसारण लिमिटेड
- वर्ष प्रकाशित – 2015
2. इंट्रा-डे ट्रेडिंग की पहचान -हिंदी में इंट्रा-डे ट्रेडिंग मार्गदर्शन
Best Stock Market hindi Books

- लेखक – अंकित वाला और जितेंद्र पर्व
- प्रकाशित वर्ष – 2009
3. इंटेलिजेंट इन्वेस्टर
Best Stock Market Books
- लेखक – बेंजामिन ग्राहम
- प्रकाशित वर्ष – 2013
4. कैंडलस्टिक चार्ट्स से ट्रेडिंग में पैसा कैसे बनाएं
Best Stock Market Books hindi

- लेखक – बालकृष्ण एम सदेकर
- प्रकाशित वर्ष – 2011
5. एवरीथिंग यू वांट टू नो अबाउट स्टॉक मार्केट इंवेस्टिंग
share market related books in hindi

- लेखक – सीएनबीसी टीवी 18
- प्रकाशित वर्ष – 2013
6. द विनिंग इन्वेस्टमेंट हैबिटस ऑफ़ वॉरन बफेट और जॉर्ज सोरोस बय मार्क टियर
The Winning Investment Habits of Warren Buffet and George Soros by Mark Tier
- लेखक – मार्क टियर
- प्रकाशन वर्ष – 2006
7. स्टॉक मार्केट में नुकसान से कैसे बचें और लगातार कैसे कमाई करें
Share Market Question in Hindi
- लेखक – प्रसेनजीत पॉल
- वर्ष प्रकाशित – 2015
Share Market Fundamental Analysis कैसे करे Share market Fundamental Analysis in hindi
Fundamental analysis book in hindi pdf sharehare Market Fundamental Analysis में Share और Share Market से जुड़े तथ्यों के बारे अच्छे स्टडी की जाती है और शेयर मार्किट से सबंधित A to Z जानकारी की स्टडी की जाती है और जब कोई इन्वेस्टर किसी कंपनी के शेयर खरीदता है तो वह कंपनी की बहुत सी चीजे देखता है जैसे वह Company आर्थिक रूप से कितनी STRONG है और comapny किस हिस्ट्री भी चेक की जाती है तो ऐसे में उस शेयर Fundamental Analysis किया जाता है,
Fundamental Analysis और बहुत सी चीजे भी देखी जाती है जैसे वह कंपनी क्या प्रोडक्ट बनाती है, फ्यूचर में उस प्रोडक्ट की डिमांड कितनी होगी और उस कंपनी की प्रॉफिट की पॉवर कितनी है और कंपनी ने पिछले कुछ समय में कितना loss या कब कितना profit कमाया और कंपनी के पास कितनी सम्पति, कर्जे और cash flow कितना है इस सभी की अच्छे से स्टडी करना ही Share Market Fundamental Analysis होता है |
Share Market in hindi का live चार्ट कैसे चेक करे
Share market strategy in hindi यदि शेयर मार्किट का live चार्ट देखना है तो NSE की ओफ्फिसिकल वेबसाइट https://www.nseindia.com/से इनका live चार्ट देख सकते है तो BSE की ओफ्फिसिकल वेबसाइट https://www.bseindia.com/ से इनका live चार्ट देख सकते है
लेकिन चार्ट को Analysis करना बहुत मुस्किल है यदि किसी स्टॉक का चार्ट Analysis करना है Share market in hindi news तो कुछ बातो ध्यान रखना होता है जैसे :-
- Accumulation phase
- Development phase
- Delivery phase
- Fall phase
Accumulation phase :- यह phase को ज्यादातर company के शुरुवाती दौर में या फिर एक स्थापित company के long time तक गिरावट के बाद देखी जाती है जब कम्पनी पोजीशन recovery की और जाती है यह time duration कुछ माह से कई वर्षो तक हो सकती है|
Development phase:- जब कोई कंपनी लम्बे समय की सुस्ती के बाद अच्छी पोजीशन की और जाती है इस फेज में कंपनी अच्छे लेवल की और बढती है और कारोबार में नियमित रूप से सुधार और नए निवेशक के प्रवेश करने से शेयर में तेजी आती है
Delivery phase:- यह एक ऐसा फेज है जिसके अन्दर Share काफी ओवर-वैल्यूड हो चुके होते है Shares को छोटे Share धारको को बेच दिया जाता है क्योकि अच्छा समय सदैव बरक़रार नहीं रह सकता और एल लबे समय की अच्छी पोजीशन के बाद मंदी आने लगती है वह यही पोजीशन होती है |
Fall phase:- यह एक ऐसा फेज है जिसके अन्दर शेयर बिलकुल गिर जाते है |
होम फर्स्ट फाइनेंस आईपीओ के बारे में जानकरी हिंदी में Home First Finance IPO Review, Analysis Hindi
यदि कोई भी stock market in hindi में invest करने से पहले चार्ट Analysis करना चाहे तो इन सभी फेज के बारे में पता होना चाहिए
Stock Market और Share Market में क्या अंतर है ?
Difference Between Stock Market and Share Market in Hindi बहुत से लोग शेयर मार्किट के बारे में पढ़ते है तो उनके सामने कई बारी stock market के बारे में भी आता है इसलिए बहुत लोगो को कंफ्यूज रहती है की इन दोनों को एक ही चीज़ को दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है तो अलग अलग नाम क्यों है तो दोनों की परिभासा से समझते है की दोनों में क्या अंतर है |
Share In Hindi:-
जब किसी विशेष कंपनी के लिए बात की जाती है तो उसे share कहा जाता है इसमें किसी सिंगल कंपनी संदर्भ में बात होती है |
Stock In Hindi:-
जब कई कंपनियों के शेयरों के संदर्भ में बात होती है वंहा stock शब्द का प्रयोग किया जाता है
Share Market और stock market के बीच केवल एक छोटा सा ही अंतर है, लेकिन हमारे किए यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है
- स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करे
- 2021 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड
- 2021 में इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट15 स्टॉक
- शेयर बाजार के फायदे
- Best Brokerage Company Details In Hindi 2021
यदि share market a to z in hindi के बारे में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगे तो शेयर करे और आपको इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे |