Last updated on December 4th, 2023 at 12:30 pm
जूतों का होलसेल बिज़नेस कैसे करे Shoes Wholesale Business Hindi
Footwear Wholesale Business in Hindi :- जूतों के बिज़नेस की बात करे तो आज सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस में से एक है क्योकि आज जूतों की डिमांड बहुत ज्यादा है वैसे तो यह बिज़नेस सर्दी के अन्दर सबसे ज्यादा चलता है लेकिन आजकल जूतों की डिमांड सालभर चलती है क्योकि आज लोग अलग अलग जरूरत के हिसाब से जूते पहनते है जैसे ऑफिस के लिए ,किसी प्रोग्राम के लिए वाल्किंग के लिए खेलने के लिए ऐसे सभी काम के हिसाब से अलग जूतों की डिमांड रहती है |
चावल का होलसेल बिज़नेस कैसे करे Rice Wholesale Business Hindi
और जूतों की डिमांड को देखते हुए आज बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनी है जो जूते बनाती है जैसे ;Adidas , Nike, Reebook, Clarks , Seeandwear , Woodland , Lee Cooper , Puma , आदि लेकिन जूतों का बिज़नेस छोटे लेवल पर भी बहुत ज्यादा होता है बहुत सी छोटी छोटी लोकल कंपनी है जो जुटे है बनाती है और करोड़ों रुपये का बिज़नेस कर रही है ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसको अपने बजट के हिसाब से शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है इस आर्टिकल में हम जूतों के होलसेल बिज़नेस के बारे में बतायेंगे की Shoes Wholesale Business Hindi के अन्दर कितना खर्चा करना पड़ता है और इसके अन्दर कितनी कमाई की जा सकती है |
ये भी देखे :- अंडे के होलसेल बिजनेस कैसे शुरु करे
जूतों का होलसेल बिज़नेस क्या है
What Is Footwear Wholesale Business Hindi :- जब किसी बड़ी सिटी की मार्किट या फैक्ट्री से सस्ते रेट में जूते खरीद कर अपने एरिया के अन्दर रिटेल को बेचना Shoes Wholesale Business बिज़नेस कहते है इस बिज़नेस के अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत भी नही पड़ती और थोड़े से पैसे के अन्दर यह बिज़नेस शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
लहसुन का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू Garlic Wholesale Business Hindi
जूतों का होलसेल बिजनेस के प्रकार
Types Of Footwear Wholesale Business :- जूतों का होलसेल बिजनेस को दो प्रकार से शुरु कर सकते है इनमे अपने बजट के हिसाब से बिज़नेस शुरु कर सकते है |
Local Products Wholesale Business :- यदि आप लोकल जूतों का होलसेल बिज़नेस करना चाहते है तो इसमें किस बड़ी सिटी जैसे ; Delhi, Calcutta, Mumbai, Hyderabad की होलसेल मार्किट से जूते खरीदकर अपने एरिया के अन्दर होलसेल बिज़नेस या रिटेल का बिज़नेस कर सकते है आज लोकल जूतों की डिमांड बहुत ज्यादा है
Branded Products Wholesale Business :- इस बिज़नेस के अन्दर किसी Footwear कंपनी के Distributor बनकर होलसेल का बिज़नेस कर सकते है बहुत सी कम्पनी है जैसे :- Adidas , Nike, Reebook, Clarks , Seeandwear , Woodland , Lee Cooper , Puma , आदि कंपनी डीलरशिप देती है तो इनके Distributor बनकर बिज़नेस कर सकते है |
Footwear Wholesale Business के लिए जरूरी चीजे
Footwear Wholesale Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि Branded Products Wholesale Business करते है तो ज्यादा चीज की जरुरत पड़ती है और यदि Local Products Wholesale Business करते है तो कम चीज की जरुरत पड़ती है |
चीनी होलसेल बिज़नेस कैसे करे Suger Wholesale Business Hindi
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- Shop & Godown
- GST Number
जूतों का होलसेल के लिए इन्वेस्टमेंट
Shoes Wholesale Business Hindi :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि Branded Products Wholesale Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और Local Products Wholesale Business बिज़नेस शुरु करते है (Shoes ka Wholesale Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Footwear Wholesale Business hindi)और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है |
Local Products Wholesale Business
- Total Investment :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs (यदि खुद की दुकान और Godown और साधन है )
Branded Products Wholesale Business
- Total Investment :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs (यदि खुद की दुकान और Godown और साधन है )
Shoes का होलसेल बिज़नेस के लिए जमीन Shoes Wholesale Business
Land For Shoes Wholesale Business Hindi :- इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक shop बनानी पड़ती है और एक गोडाउन बनाना पड़ता है इन दोनों चीज के लिए अलग अलग जमीन की जरुरत पड़ती है |
काली मिर्च का होलसेल बिज़नेस शुरु करे Black Pepper Wholesale Business Hindi
Branded Products Wholesale Business
- Shop / Showroom :- 150 Square Feet To 200 Square Fee
- Godown :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
Total Space :- 300 Square Feet To 500 Square Feet
Local Products Wholesale Business
- Shop :- 200 Square Feet To 300 Square Fee
Footwear Wholesale Business के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Document For Footwear Wholesale Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
बिजनेस Document (PD)
- Business Registeration
- Business pan card
- GST Number
लाल मिर्च का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु Red Chilli Wholesale Business Hindi
जूतों का होलसेल के लिए Product कहाँ से खरीदें
Where to buy Footwear :- Footwear का होलसेल बिजनेस करना है तो शाॅप पर बहुत ज्यादा सामान रखना जरूरी है इसके लिए अपने पास किसी बड़ी सिटी से सस्ते रेट पर सामान खरीद सकते है जैसे Delhi, Calcutta, Mumbai, Hyderabad जैसे बड़ी सिटी के अन्दर बहुत सी मार्किट है जंहा से आप jute बहुत सस्ते रेट में खरीद सकते है ऐसे लगभग सभी सिटी के अन्दर ऐसी मार्किट मिल जायगी वंहा से shoes खरीद सकते है
Footwear wholesale market in Delhi
- Sadar Bazar
- Tank Road
- Chandni Chowk
- Janpath
- Lajpat Nagar
Shoes Wholesale Busines के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Shoes Wholesale Business Hindi :- इस बिज़नेस के अन्दर 50 % से 60% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
स्टील बर्तन का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे Stainless Steel Vessels Wholesale Business Hindi
जूतों का होलसेल का बिजनेस मार्केटिंग
Marketing of Shoes Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है जूतों की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है mobile ke saman ka business kaise shuru kare
यदि आपको यह Shoes होलसेल बिज़नेस Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.