Business

सॉफ्ट ड्रिंक का बिजनेस कैसे शुरु करे Soft Drink Business Hindi

सॉफ्ट ड्रिंक का बिजनेस कैसे शुरु करे Soft Drink Business Hindi

सॉफ्ट ड्रिंक एक ऐसा ड्रिंकिंग प्रोडक्ट है जो सभी को पसंद है गर्मी में सभी ठंडा पीना पसंद करते है तभी कोई भी सॉफ्ट ड्रिंक शॉप हो बहुत भीड़ मिलती है  क्योकि कोल्ड ड्रिंक सबसे ज्यादा बिकने वाली वस्तुओं में से एक है। कोई भी बड़ी कोल्ड ड्रिंक कंपनी प्रतिदिन अपने उत्पादों के अरबों सर्विंग का काम करती है।

और अरबो का बिज़नेस ये कंपनी कर रही है और दिनों दिन यह बिज़नेस बढ़ता ही जा रहा है इसलिए कोई भी person यदि अपना छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो वह Soft Drink Business शुरु कर सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Soft Drink Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे | cold drink dealership

 ये भी देखे :-   आइसक्रीम बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें

सॉफ्ट ड्रिंक का बिजनेस के लिए जरूरी चीजे

Soft Drink Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business  के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस  छोटी मशीन से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है Soft Drink Ka Business Hindi

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • शॉप
  • मशीन (Machine)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • वाहन (Vehicle)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |  

साॅफ्ट ड्रिंक बिजनेस की लागत

Investments For Soft Drink Business :- इस Business  के अन्दर निवेश इस Business और शॉप के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा Business घर से शुरु करते है (Soft Drink Business ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Soft Drink Business business )और खुद की शॉप है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि शॉप किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है | Soft Drink Business Business Hindi

और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है यह मशीन 50 हजार से लेकर 2 लाख की कीमत में मिल जाएंगी. आप अपने लोकेशन व बजट के अनुसार मशीन का चुनाव कर सकते है| how to start soft drink business in india

सॉफ्ट ड्रिंक का बिजनेस के लिए जमीन

Land For Soft Drink Business Hindi इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक शॉप बनानी पड़ती पड़ता है

  • Plant :- 150 Square Feet To 200 Square Feet

Total Space :-  150 Square Feet To 200 Square Feet

सॉफ्ट ड्रिंक के बिजनेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट Toothbrush Making Business Hindi

Document For Soft Drink Business कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे : Business Ideas Hindi

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Business Document (PD) :-  Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • बिज़नेस का पंजीकरण
  • GST Registration

साॅफ्ट ड्रिंक बिजनेस के लिए राॅ मटेरियल | Soft drink manufacturing equipment

राॅ मटेरियल के रूप में आपको पानी, गैस, फ्लेवर, शुगर, पेपर कम आदि की आवश्यकता होगी. शुरू में डीलर इन चीजों की कीट साथ में देते है. गैस के रूप में सी ओ टू यानी कार्बनडाई आक्साइड गैस का इस्तेमाल किया जाता है.
मार्केट में यह सब चीजें आसानी से मिल जाती है. इसलिए डीलर से अधिक मात्रा में खरीदने की आवश्यकता नहीं है. रा मेटेरियल आॅनलाइन भी मंगवा सकते हैं| cold drink ka business kaise kare

Planet soda से मशीन कंहा से खरीदे

आप मशीन Planet soda कंपनी से खरीद सकते है। ये कंपनी franchise भी देती है। इनकी वेबसाइट के अनुसार franchise के लिए कोई भी कर सकता है | how to start soft drink business in india

साॅफ्ट ड्रिंक बिजनेस में कमाई

200 एमएल साॅफ्ट ड्रिंक बनाने में ढ़ाई से तीन रूपए का खर्चा आएगा. इसे आप 5 से 7 रूपए में आसानी से बेच सकते है. मेट्रो सीटी में 5 से 10 रूपए में इसे बेच सकते हैं. यदि आप दिनभर में 500 गिलास साॅफ्ट ड्रिंक बेच लेते हैं तो आपको  2500 रूपए से 5000 रूप्ए की कमाई होगी. महीने में आप इस बिजनेस 25000 से 50000 हजार रूपए की कमाई कर सकते है. मेट्रो सीटी में 10 से 15 रूपए में इसे बेच सकते हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सही लोकेशन का चुनाव करें. जहां से आप रोजाना हजारों गिलास साफ्ट ड्रिंक बेंच सकते हैं. इसके लिए भीड़भाड़ इलाके जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेन मार्केट, हाईवे आदि स्थान सही रहेगा |

यदि आपको यह Soft Drink Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading