कैसे पता करें शेयर मार्केट Gap-up खुलेगा या Gap-down? Stock Market 2024

कैसे पता करें शेयर मार्केट Gap-up खुलेगा या Gap-down? Stock Market 2024 | Stock Market strategies Hindi

Market Gapup and Gap down strategies in Hindi 2024 :- वो डायलोग तो सभी ने सुना होगा की शेयर मार्किट वो कुआ है जो पुरे देश के पैसे की प्यास को बुझा सकता है इसी डायलोग को सुनकर आज हजारो इन्वेस्टर और ट्रेडर शेयर मार्किट में काम कर रहे है कुछ प्रॉफिट कमा रहे है कुछ पैसा डूबा रहे कमा वो रहे जो सोच समझ कर और सीख कर मार्किट में पैसा लगा रहे और डूबा वो रहे है जो दुसरो की टिप्स पर काम कर रहे है और अपना दिमाक नही लगा रहे है

वैसे शेयर मार्किट में बहुत से प्रकार से पैसे लगा सकते है और कमा सकते है इसमें कुछ इन्वेस्टिंग करते है कुछ ट्रेडिंग करते है और ट्रेडिंग में भी अलग अलग तरीके से ट्रेडिंग करते है जैसे कुछ स्विंग ट्रेडिंग करते है कुछ इंट्रा डे ट्रेडिंग करते है कुछ फ्यूचर आप्शन में ट्रेडिंग करते है ऐसे शेयर मार्किट एक ऐसा प्लेट फॉर्म है जिसके अन्दर बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते है

अब लॉन्ग टाइम के लिए पैसे लगाते है वो मार्किट को वीक के हिसाब से ज्यादा महीने के हिसाब से देखते है लेकिन कुछ इंट्रा डे ट्रेडिंग करते है कुछ फ्यूचर आप्शन में ट्रेडिंग करते है उनको Nifty या banknifty index हर दिन देखना पड़ता यंहा तक हर मिनट और सेकंड के हिसाब से देखना पड़ता है तभी फ्यूचर आप्शन में ट्रेडिंग कर सकते है Stock Market strategies Hindi

और Future options Trading में ये भी देखना पड़ता है की कल market gap up खुलेगा या gap down,ये सभी चीज देखनी पड़ती है क्योकि ट्रेडिंग के लिए हर दिन सांय को होमवर्क करना पड़ता है तभी पैसे कमा सकते है तो क्या आप तैयार हैं आज मार्केट gap up या gap down का पता लगाने के लिए (how to know market will open gap up or gap down) अगर हां तो आज आप इसके बारे में सब कुछ सीखने वाले हैं इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढिएगा। Stock Market strategies Hindi

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है

What Is Option Trading Hindi :- ऑप्शन ट्रेडिंग एक ‘Options ’ एक कॉन्ट्रैक्ट है जो किसी निवेशक को Security, ETF या Index Fund जैसे उपकरणों को Buy या ट्रेड करने की एक निर्दिष्ट अवधि के बाद पूर्व निर्धारित दर पर अनुमति लेकिन इसकी आवश्यकता नहीं होती है) देता है (। Options Market में बेचना और खरीदना Options हैं। एक Option जो आपको भविष्य में कुछ समय के Shares को प्राप्त करने की अनुमति देता है,

उसे “Call Option” के रूप में जाना जाता है। दूसरी ओर, एक विकल्प जो आपको भविष्य में कभी-कभी शेयर बेचने में सक्षम बनाता है वह “Put Option” है।

JSW Infrastructure Share Price Target 2023, 2024

स्टॉक मार्केट में Gap Up Or Gap Down क्या होता है ?

सबसे पहले आपको बता दे की ज्यादातर Options ट्रेडर Nifty या banknifty index में ट्रेडिंग करते है तो इनके अन्दर जितने शेयर काम करते है उनके मोवमेंट से Nifty या banknifty index ऊपर निचे होते है यानि up या down होते है Stock Market मार्केट ट्रेडिंग में Gap Up, Gap Down तब देखने को मिलता है जब स्टॉक की कीमत में तेज वृद्धि या गिरावट होती है

और ये तेज वृद्धि या गिरावट बहुत सारी चीज पर निर्भर करती है यो सभी चीज निचे दी गयी है लेकिन आपको बता दे की Stock Market Me Career बनाने की सोच रहे हो तो आपको पता ही होना चाहिए कि Stock Market Gaps Kya Hota Hai आशा करता हूं कि Gap Up Or Gap Down Kya Hota Hai है Stock Market strategies Hindi

Gap-Up:

  1. Positive News
  2. Strong Earnings Reports
  3. Analyst Upgrades
  4. Overnight Events

Gap-Down:

  1. Negative News
  2. Weak Earnings Reports
  3. Analyst Downgrades
  4. Overnight Events

कैसे पता करें कल मार्केट Gap up खुलेगा या Gap down?

आज या कल मार्केट Gap up होगा या Gap down, यह पता करने के लिए कई तरीके हैं जैसे Buying और selling जोन से SGX Nifty देखना, Dow Jones की opening को ट्रैक करना, AMO orders देखना और मजबूत सपोर्ट या रेजिस्टेंस लेवल पर बंद होने पर अगले दिन मार्केट gap up या gap down ओपन होता है।”

Buying और selling जोन से पता करें मार्केट gap up होगा या gap down

यदि आप्शन ट्रेडिंग में पैसे कमाने है तो सबसे जरुरी है मार्किट का पता लगाना की कल मार्केट Gap up होगा या Gap down ओपन होगा और ये चीज देखनी है तो सबसे पहला आप्शन Buying और selling जोन से पता करना है Buying ज्वाइन में मार्केट बढ़ना शुरू होता है और selling जोन में  मार्केट गिरना शुरू होता है

निफ़्टी, बैंक निफ़्टी या किसी भी स्टॉक का चार्ट देखते हैं या फिर जिस भी शेयर या इंडेक्स का gap up या down का पता लगाना चाहते हैं तो उसके चार्ट पर बनने वाली कैंडल्स को ध्यान से देखिए

इसमें मार्केट तेजी से ऊपर गया है मतलब उसमें buying हुई है मार्केट तेजी से गिरा है मतलब selling आना शुरू हुई है।

  • मान लीजिये निफ्टी 21500 लेवल पर पहुंचते ही कई बार सेलिंग आई है और आज मार्केट 21500 लेवल के आसपास जाकर ही बंद हो गया है तो 80-90% चांसेस हैं कि कल मार्केट gap down ओपन होगा।

ऐसा इसलिए होगा क्योंकि निफ्टी के लिए 21500 एक strong resistance लेवल है मतलब वहां पर sellers मार्केट गिराने के लिए बैठे हुए हैं इसीलिए इस लेवल पर मार्केट बंद होने पर बहुत संभावना होती है कि कल मार्केट नीचे ही खुलेगा।

इसी तरह मान लो कि अगर मार्केट 20000 के सपोर्ट लेवल को टच करके बार-बार ऊपर जाता है मतलब वहां से buying होने लगती है तो इसका मतलब है कि 20000 एक strong buying zone है तो अगर मार्केट इस लेवल के आस पास आकर बंद होता है तो बहुत चांसेस है कि कल मार्केट खुलते ही gap up open होगा।

जितना अच्छा Buying और selling जोन होगा उतने ज्यादा चांस होगे की मार्किट उतना ही ज्यादा मार्केट गैप अप या गैप डाउन ओपन होगा.लेकिन आपको बता दे की कोई भी  स्ट्रेटेजी 100% काम नही करती है

और buying या selling जोन  से दूर मार्किट बंद होती है तो अगले दिन मार्केट के gap up या gap down opening की बजाए flat खुलने की संभावना ज्यादा होती है।

AMO orders से पता करें मार्केट gap up होगा या gap down

AMO का मतलब होता है After market orders यानि जो आर्डर market के बाद लगता है ये आर्डर FII या DII जैसे बड़े इन्वेस्टर के साथ साथ हम जैसे छोटे रिटेल भी लगा सकते है ये 9:15 पर मार्केट खुलने से पहले ही 9:00 बजे के बाद से ही लगना शुरू हो जाते हैं इसलिए AMO orders के हिसाब से पता लगा सकते है की मार्केट के gap up या gap down ओपन होगा

और ये आर्डर न्यूज़ और ग्लोबल मार्किट को देख कर लगाये जाते है जैसे global market में कोई पॉजिटिव न्यूज़ की वजह से AMO आर्डर buying ज्यादा हुई तो 85 % संभावना है कि कल मार्केट gap up खुलेगा और अगर नेगेटिव न्यूज़ की वजह से selling side में अधिक orders हुए हैं तो कल मार्केट gap down ओपन होगा।

SGX Nifty देखकर पता करें मार्केट gap up होगा या gap down

सबसे पहले बता देते है की SGX Nifty सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में काम करता है जो 16 घंटे खुला रहता है यह सुबह 6:30 बजे से रात  11:30 तक चलता है और यह 80-90% इंडियन शेयर मार्केट की तरह ही रहता है इसलिए इस से इंडियन मार्किट का अंदाजा लगाया जा सकता है

ट्रेडर्स 1 या 2 घण्टे पहले इंडियन मार्किट का अंदाजा लगा सकते है global market में कोई पॉजिटिव न्यूज़ और SGX Nifty  उपर है तो संभावना है कि कल मार्केट gap up खुलेगा और अगर नेगेटिव न्यूज़ की वजह से SGX Nifty  डाउन तो कल मार्केट gap down ओपन होगा।

Moneycontrol या Tradingview की वेबसाइट पर जाकर भी SGX NIFTY का लाइव चार्ट देख सकते हैं।

Dow Jones देखकर पता करें मार्केट gap up होगा या gap down

जिस प्रकार इंडियन स्टॉक मार्किट में निफ्टी और सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में SGX Nifty है उसी प्रकार dow jones अमेरिकन स्टॉक मार्केट का इंडेक्स है जो अमेरिका के शेयर मार्केट की परफॉर्मेंस को दर्शाता है और सभी को पता है की अमेरिका की इकॉनमी का असर पूरी दुनिया पर पड़ता है

अमेरिका की इकॉनमी निचे जाती है दुनिया के बहुत से मार्किट डाउन जाते है अगर Dow jones बहुत ज्यादा ऊपर (gapup) या नीचे (gap down) खुलता है तो बहुत चांसेस हैं कि दुनियाभर के शेयर मार्केट भी वैसे ही खुलेंगे

और dow jones देखने के लिए इसका future देखना होगा जो ‘DJ30‘ symbol के रूप में ट्रेड करता है उसमे आप अंदाजा लगा सकते है की इंडियन मार्किट किस साइड जा सकता है |

कौन सा शेयर gap up होगा या gap down कैसे पता करें ?

बहुत सारे इन्वेस्टर जिनके पास पैसे कम होते है वो स्टॉक में ट्रेडिंग करते है क्योकि कुछ स्टॉक में फ्यूचर एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग की जा सकती है और उनमे मार्किट gap up या gap down का असर होता है इसलिए उन्हीं stocks के लिए gap up या gap down opening को predict कर सकते हैं।

तो यदि आप स्टॉक में  ट्रेडिंग करते है और  gap up या gap down opening का पता लगाना चाहते है तो दो चीज याद रखनी पड़ती है  Spot price और 2. Future price स्टॉक के दो प्राइस होते है  Spot price और 2. Future price

स्टॉक का future price अधिकतर spot price से ऊपर ही ट्रेड करता है लेकिन जब किसी शेयर का future price उसके spot price से नीचे ट्रेड करने लगे. और नीचे ट्रेड करते हुए ही मार्केट बंद हो जाए तो 90% संभावना है कि कल मार्केट में वह शेयर gap up ओपन होगा |

लेकिन आपको बता दे की यह स्ट्रेटजी केवल तभी अच्छी तरह काम करेगी जब मार्केट बंद होने के बाद या कल मार्केट खुलने से पहले उस शेयर में कोई बड़ी न्यूज या corporate action नहीं होना चाहिए जैसे; डिविडेंड, बोनस आदि. वरना यह स्ट्रेटजी काम नहीं करेगी।

Market Gapup and Gap Down Strategies in Hindi

यदि आप शेयर में अच्छे पैसे कामना चाहते है तो अपनी एक अच्छी सी strategies बनाये उसके ऊपर काम करे यहां पर कुछ strategies या तरीके बताए गए हैं जिनके द्वारा आप मार्केट में Gapup और Gap down होने का पता लगा सकते हैं और अगर आप gapup या gap down मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो भी नीचे दिया गया पार्ट्स आपके बहुत काम आएंगे. सबसे पहला पॉइंट है–

  • गलोबल मार्किट में होने वाले अपडेट इवेंट पर अच्छे से नज़र रखे और उनको अनालाय्स करे जिसके द्वारा शेयर मार्केट में कोई बड़ा gap up या gap down opening हो सकता है। Stock Market strategies Hindi
  • सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लेवल ड्रा करे और अपने लेवल से लेक्ट करे इसके लिए टेक्निकल एनालिसिस सीखे अच्छे तरीके से
  • Gap up या Gap down मार्केट में ट्रेड करते समय किसी भी ट्रेड में एंटर करने से पहले कंफर्मेशन का wait करिए यानी यानी मार्केट को स्थिर होने के बाद ही ट्रेड करें क्योंकि बहुत बार Gap के विपरीत Reversal हो जाता है
  • मार्किट बंद होने के बाद होमवर्क जरुर करे और दुसरे दिन के लिए Entry और Exit पहले ही प्लान कर लेना चाहिए
  • अपने पहले से price levels पर limit order लगाने चाहिए जिस से ट्रेड में एंट्री और एग्जिट करने में आसानी हो जाये |
  • Gap up या Down मार्केट में ट्रेड करते समय आपको रिस्क मैनेजमेंट तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे पोजीशन साइजिंग, डायवर्सिफिकेशन और realistic profits सेट करना आदि शुरू में अपने बजट के अनुसार ट्रेड लेना चाहिए |

यदि आपको यह Market strategies Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top