Subway फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Subway Franchise In India Hindi

Last updated on March 17th, 2024 at 10:37 am

Subway फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Subway Franchise In India Hindi

Subway एक अमेरिकी Restaurant कंपनी है यह कंपनी Submarine Sandwiches सेल करती है यह कंपनी आज दुनिया भर के लगभग 120 देशो के अन्दर बिज़नेस करती है और इन देशो के अन्दर इस कंपनी की 39000 ब्रांच है आधे से अधिक स्थान (23,928 या 57.6%) संयुक्त राज्य में हैं और इंडिया के अन्दर इस कंपनी की लगभग 353 ब्रांच है और धीरे धीरे कंपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |

Bata फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

वर्ष 2015 में, Subway को टॉप ग्लोबल फ्रैंचाइज़ की सूची में तीसरी रैंक भी दी गई और Fastest-Growing फ्रैंचाइज़ी की सूची में प्रथम स्थान पर रहीं और आज यह कंपनी दुनिया के अन्दर जानी जाती है तो कोई भी person अपना Restaurant ओपन करना चाहता है तो Subway Franchise In India Hindi ले सकता है और एक अच्छी सी कंपनी के साथ बिज़नेस कर सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Subway Franchise In India Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

ये भी देखे :- KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले

Subway फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Subway Franchise In India Hindi

 Subway Franchise In India Hindi –Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह और यदि आप Subway Franchise लेते है तो वह आपको अपने नाम से बिज़नस चलाने को देते है और वह सभी प्रोडक्ट आपको बचने के लिए देते है जो प्रोडक्ट कंपनी बनाती है लेकिन यदि Subway Franchise लेते है तो आपको पहले Security देनी पड़ेगी उसके बाद आप Subway Franchise in India Hindi ले सकते है |

Delhivery फ्रैंचाइज़ी किसे ले

Subway फ्रेंचाइजी लेने हेतु निवेश (Subway Franchise Cost )

Investment For Subway Franchise :- यदि कोई भी व्यक्ति Subway Franchise लेना चाहता है तो बहुत सारी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है  Investment की बात करे तो इसके अन्दर Investment  जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो ज्यादा  Investment  नही करनी पड़ती है और यदि जमीन खुद नही और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़े तो बहुत ज्यादा Investment  करनी पड़ेगी |

  • Brand Security :- Rs 4.5 lakhs And Rs 2.25 for the next
  • Restaurant Cost :- Around Rs. 20 Lakhs To Rs. 25 Lakhs
  • Worker :-  Around Rs. 1 Lakh To Rs. 2 Lakhs
  • Advertising and Royalty fees :- 3.5% and 8%
  • Running cost :- Rs. 1 Lakh To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 30 Lakhs To Rs. 35 Lakhs

Ekart Logistics फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

Subway फ्रेंचाइजी के लिए जमीन ( Land For Subway Franchise )

Land For Subway Franchise इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Restaurant बनाने के लिए और दूसरी parking बनाने के लिए तो अब ये Restaurant के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा Restaurant उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा Restaurantउतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Restaurant :- 200 Square Feet To 500 Square Feet
  • Parking :- 500 Square Feet To 700 Square Feet

Total Space :- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet

Subway फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी  Document ( Document For Subway Franchise )

Document Requirement of Subway Franchise:-

Blue Dart Express फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

NetMeds Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

Subway फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन

Online Apply For Subway Franchise Hindi :- यदि Subway Franchise   के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे स्टेप तो स्टेप बताया गया है |

1. सबसे पहले आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.subway.com/en-IN के ऊपर जाये |

2. Home Page पर Own A Franchise का आप्शन उसके ऊपर क्लिक करे फिर कुछ आप्शन खुलेंगे उनमे से  Apply To Own के उपर क्लिक करे |

3. Apply To Own के उपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा |

4. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल्स भरे और form को सबमिट करे

5. फिर कंपनी कुछ दिन बाद कांटेक्ट करेगी |

Apollo Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Subway की फ्रेंचाइजी से होने वाला फायदा

Subway Franchise profit India in Hindi  Subway  franchise लेने के बहुत से फायदे है जैसे :

  • ये एक  इंटरनेशनल ब्रांड है और दूसरा बहुत ज्यादा Famous ब्रांड है
  • इस  कंपनी के प्रोडक्ट price पहले से निर्धारित किये गये है तो प्रोडक्ट बेचने में कुछ समस्या नही आयेगी |
  • कंपनी के साथ बिज़नस करने में कुछ भी समस्या नही आयेगी |
  • इस बिज़नस के साथ अपना कोई भी दूसरा बिज़नस चला सकते है |

Subway फ्रेंचाइजी लेने एवं अच्छे से चलाने के लिए सावधानियां  (Subway franchise precautions)

यदि कोई भी व्यक्ति Subway की franchise लेता है तो उसे कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे :

  • Best Location:- Subway की franchise लेते समय सही जगह का चुनाव करना चाहिए जिस लोकेशन के उपर Subway की franchise ओपन कर रहे उसके अन्दर अच्छे से रिसर्च करे उसके बाद ही Subway की franchise ओपन करे |
  • Investment:- जब Subway की franchise ओपन कर रहे है इन्वेस्टमेंट सबसे जरुरी चीज है और ध्यान रहे जितनी इन्वेस्टमेंट अपने franchise के उपर करनी है उतनी इन्वेस्टमेंट पास भी होनी चाहिए क्योकि बिज़नस को चलाने के बहुत पैसे की जरुरत पड़ती है और किसी कारण से यदि कुछ दिन मुनाफा कम हो तो काम अच्छे से चलता रहे |
  • Best Trained Staff ;- Franchise के लिए आपका स्टाफ बहुत अच्छे होना चाहिए और उनके पास किसी रेस्टोरंट में काम करने का अनुभव होना चाहिए जिस से अच्छे से कस्टमर को अच्छे हेंडल कर सके और सभी वर्कर को पहले अच्छे से ट्रेनिंग से उसके बाद काम पर लगाये |

MedPlus Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Subway की फ्रेंचाइजी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin In Subway Franchise Hindi :- Subway Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है ( Subway Franchise Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है

Subway India Franchise: Contact details

Subway Systems India Pvt Ltd.

B 11/1, Okhla Industrial Area, Phase II

New Delhi -110020

Telephone: 011 41754035, 011 41708082.

Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

Subway Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Subway Franchise in India Hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top