गन्ने का जूस का बिज़नेस Sugarcane Juice Business Plan in Hindi.

Last updated on November 11th, 2023 at 07:05 pm

गन्ने का जूस का बिज़नेस Sugarcane Juice Business Plan in Hindi.

आप सभी ने गन्ने का जूस पिया होगा और इसके स्वादिष्ट स्वाद के बारे में जानते होंगे  जिस तरह गर्मियों के दौरान  आइसक्रीम की डिमांड रहती है वैसे ही गन्ने के जूस की भी गर्मियों के दौरान  बहुत  ज्यादा डिमांड रहती है सर्दी में डिमांड कम हो जाती है लेकिन गर्मी में डिमांड डबल हो जाती है

इसलिए गर्मी में बहुत ज्यादा  गन्ने के जूस की कई दुकानें और स्ट्रीट वेंडर मिल जायेंगे क्योकि गर्मी में डिमांड बढ़ने के कारण गन्ने के जूस का बिज़नेस बहुत ज्यादा चलता है और बहुत से लोग इस बिज़नेस में छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छे पैसे कमाते है  और यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसको अपने बजट के हिसाब से शुरु कर सकते है  और अपनों लोकेशन को  कभी  भी बदल सकते है  इस आर्टिकल में हम आपको Sugarcane Juice Business Plan के बारे में विस्तार से बतायेंगे  ganne ke juice ka business kaise kare

गन्ने का जूस बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे Sugarcane Juice Business Hindi.

Sugarcane Juice Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि  बड़े लेवल पर बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि छोटी शॉप के साथ  छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  •  गाड़ी
  •  मशीन

नोट :-  यदि शॉप के अन्दर बिज़नेस शुरु करते है तो इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसमें गाड़ी नही खरीदनी पड़ती है

एलईडी बल्ब होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे 

गन्ने के जूस का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट Sugarcane Juice Business Hindi.

Investments For Sugarcane Juice Business   :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और मशीन और गाड़ी के ऊपर निर्भर करता है  क्योकि यदि खुद की गाड़ी है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि गाड़ी खरीदते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और मशीन यदि मैन्युअल लेते है तो कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और यदि लाइट वाली मशीन लेते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |

  • Vehicle :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • मशीन :- Around Rs. 15,000 Rs. Rs. 50,000

Total Investment :- Around Rs. 1  Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs  (यदि खुद का साधन है )

राजमा होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे 

गन्ने का रस बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री (Ingredients)

गन्ने का रस बेचने का व्यवसाय शुरू करने से पहले जान लें कि गन्ने का रस बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी।

  • गन्नें
  • नमक
  • बर्फ
  • नींबू
  • पुदीना
  • ग्लास
  • पतीला

गन्ने का जूस के लिए अच्छी क्वालिटी के गन्ने कंहा से खरीदे

यदि गन्ने के  जूस  के लिए अच्छी क्वालिटी के गन्ने खरीदना चाहते है तो अपने पास की सब्जी मंडी से गन्ने खरीदते है या फिर आप अपने पास के किसानो से कांटेक्ट करे वंहा से बहुत अच्छी क्वालिटी के गन्ने सस्ते रेट में मिल जायेंगे वो भी अच्छे जूस वाले गन्ने खरीद सकते है | ganne ke juice ka business kaise kare

गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन  Sugar Cane Juice Machine

गन्ने से जूस  निकाले के लिए आपको एक मशीन को जरुरत पड़ती है, जो कि बिजली की मदद से चलती है. वहीं बाजार में गन्ने से जूस  निकालने वाली मशीन आसानी से आपको मिल जाएगी. ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

गन्ने के जूस के बिज़नेस में कमाई  Sugarcane Juice Business Hindi.

इस बिज़नेस में  गन्ने के जूस का एक ग्लास 5, 10, 20 रुपए की कीमत में बेच सकते हैं और सबसे ज्यादा 10 वाला गिलास चलता है यदि आप एक दिन में 10 रूपये वाला 100 गिलास जूस बेचते हैं, तो आप प्रति दिन 1000 हजार रुपये और महीने में 30,000 रुपये तक कमा सकते हैं।इसी तरह जितने ज्यादा गिलास बेचेंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी और गर्मी का मौसम  3 से 4 महीने का होता है सही वाला जिसमे जूस चलता है ज्यादा उसके बाद आप अपना बिज़नेस बदल भी सकते है जैसे मूंगफली गजक बेच सकते है | sugarcane juice bottling business

गन्ने के जूस के बिज़नेस में किस किस चीज का ध्यान रखे |

  • इस बिज़नेस में सबसे जरुरी चीज है अच्छी क्वालिटी का जूस अपने कस्टमर को पिलाये |
  • साफ सफाई का अच्छे से ध्यान रखे |
  • कस्टमर को बेठने के लिए जगह जरुर दे ताकि गर्मी में दिक्कत न हो |
  • प्लास्टिक के गिलास भी आप दुकान / स्टाल में रखें क्योंकि बहुत से लोग इसके माध्यम से पीना पसंद करते हैं और इसे पैक भी करवाते हैं। तो JUICE  पैक करने के लिए सामग्री प्राप्त करें।
  • रस निकालते समय आपको हाइजीन फैक्टर का ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक और आपके व्यवसाय के लिए खतरनाक हो सकती है।

यदि आपको यह Sugarcane Juice Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | sugarcane juice bottling business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top