Yojana

Super 100 Yojana – मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना, छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग

Super 100 Yojana – मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना, छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग

म.प्र. सुपर-100 योजना में प्रदेश के शासकीय स्कूलों के म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वी बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से सुपर 100 योजना की चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। चयनित विद्यार्थियों को योजनान्तर्गत कक्षा 11वी एवं 12वी में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल/शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इन्दौर में प्रवेश दिया जाता है

और इन स्‍कूलों में अध्ययन के साथ-साथ देश के प्रख्यात व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे इंजीनियरिंग/मेडिकल/सी.ए.फाउंडेशन आदि में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश हेतु आवश्‍यक कोचिंग प्रदान की जाने की योजना है।

Super 100 Yojana मध्यप्रदेश 2024 का उद्देश्‍य

सुपर 100 योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मुक्त में JEE Main और Advance, NEET और CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना है। जिससे वे इन प्रतियोगिता परीक्षा में पास हो पाए और देश के प्रसिद्ध कॉलेजों में प्रवेश ले सकें।

Super 100 Yojana MP का लाभ

मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना 2024 से शास‍कीय स्‍कूल के 10 वींं कक्षा में उत्‍तीर्ण विद्यार्थी को नि:शुल्‍क JEE Main और Advance, NEET और CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।
सुपर 100 योजना से शासकीय स्‍कूल के छात्र-छात्राओं को प्रोत्‍साहन मिलता है।

Super 100 Application Form की पात्रता

सुपर 100 योजना में आवेदन करने के लिए आपको शासकीय स्‍कूल से मध्‍य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल(एमपीबीएसई) द्वारा 10 वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाना जरुरी है।

Aa Laut Chale Yojana – मध्‍यप्रदेश आ लौट चलें योजना फॉर्म , टाइम टेबल और सम्पूर्ण जानकारी

Super 100 Exam 2024 में Passing Marks क्‍या है?

यह परीक्षा कुल 150 अंक की होती है, जिसमें 100 नंबर का पेपर होता है , तथा 50 नंबर आपके 10वी के रिजल्ट के आधार पर दिए जाते है। अगर आपके 10वी में 90 प्रतिशत है तो आपको 90 का 50% यानी की 45 नंबर दिए जाएंगे और इसी तरह अगर आपके 10वी में 80% है तो आपको 40 नंबर दिए जाएंगे ।

पिछले वर्षों में सुपर 100 योजना परीक्षा द्वारा लाभान्वित हुए विद्यार्थी

शासकीय मल्हाराश्रम उ.मा.वि. इन्दौर में वर्ष 2019-20 में कक्षा 11वी में वाणिज्य संकाय में 50, गणित संकाय में 51 एवं जीव विज्ञान संकाय में 50 विद्यार्थियों एवं कक्षा 12वी में वाणिज्य संकाय के 47, गणित संकाय के 50, एवं जीव विज्ञान संकाय के 50 विद्यार्थी कोचिंग प्राप्त कर रहे है।

शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल में वर्ष 2019-20 में चयनित छात्र-छात्राओं को कक्षा 11वी में वाणिज्य संकाय में 51, गणित संकाय में 51 एवं जीव विज्ञान संकाय में 50 विद्यार्थियों एवं कक्षा 12वी में गणित संकाय में 47, जीवविज्ञान संकाय में 51 एवं वाणिज्य संकाय में 45 विद्यार्थी कोचिंग में अध्ययन प्राप्त कर रहे है।

वर्ष 2019-20 में योजना में 593 विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। वर्ष 2019 में आयोजित परीक्षा में जे.ई.ई. मेन्स में 44, नीट में 22 एवं सी.ए. हेतु 16 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

MP Super 100 Scheme जानकारी

  • सत्र 2023-24 में प्रदेश के शासकीय विद्यालयों से नियमित विधार्थियों के रूप में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण
  • परीक्षा फार्म शुल्क 100 रू. प्रति परीक्षा एवं 30 रू. पोर्टल शुल्क
  • आवेदन एम.पी. ऑनलाईन WWW.MPONLINE.GOV.IN पर कर सकते है।
  • ऑनलाइन आवदेन करने की प्रारंभिक तिथि – 20 मार्च 2024
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम ति‍थि एवं समय – 30 अप्रैल 2024
  • परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाईट WWW.MPSOS.NIC.IN अथवा मोबाइल एप mpsos से डाउनलोड कर सकेगें।
  • प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित होगी।
  • संपर्क- दूरभाष नंबर 0755-2552106

Super 100 Exam Syllabus 2024

सुपर 100 परीक्षा का सिलेबस एमपी बोर्ड के 10 वीं कक्षा का सिलेबस ही है। इस परीक्षा में एमपी बोर्ड के 10 वीं सिलेबस से प्रश्‍न पुछे जाते है। सुपर 100 योजना में परीक्षा 100 मार्क्‍स की होती है। हर समूह से तीन विषय के प्रश्‍न पूछे जाते है।

समूह विषय प्रश्न
गणित समूह 1. गणित ( Maths ) 40 प्रश्न
2. भौतिकी ( Physics) 30 प्रश्न
3. रसायन ( Chemistry) 30 प्रश्न
जीवविज्ञान समूह 1. जीवविज्ञान ( Biology) 40 प्रश्न
2. भौतिकी ( Physics) 30 प्रश्न
3. रसायन ( Chemistry) 30 प्रश्न
वाणिज्य समूह 1. Economics 40 प्रश्न
2. Accountancy 30 प्रश्न
3. Business Studies 30 प्रश्न

MP Super 100 Exam Apply Online

  • मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर मध्‍य प्रदेश राज्‍य ओपन स्‍कूल का लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नये पेज पर सुपर 100 एग्‍जामिनेशन 2024 का ऑप्‍शन दिखेगा।
  • अब आपको Fill Form के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नये पेज पर फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब इस फॉर्म में आपको 10 वींं का राेल न. और कैप्‍चा भरना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपकी सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको नीचे पेपर देने के लिए सेंटर चुनना होगा। फिर अपना मोबाइल नंबर भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको आगे आपको आपकी पूरी जानकारी दिखेगी और आपको यहाँ पर आपको कितनी फीस जमा करना है, यह भी दिखेगा।
  • फीस की पेमेंट करने के लिए पेमेंट के बटन पर क्लिक करे, आपको पेमेंट करने के लिए 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको KIOSK के माध्यम से या CITIZEN  के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।
  • इस पेज पर आपको सारी जानकारी सावधानीपूर्वक भरकर आपना फॉर्म कम्प्लीट करना हैं।

Super 100 Yojana Paid और Unpaid Receipt निकालना

  • सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर मध्‍य प्रदेश राज्‍य ओपन स्‍कूल का लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नये पेज पर सुपर 100 एग्‍जामिनेशन  2024 का ऑप्‍शन दिखेगा।
  • अब आपको Paid/Unpaid Receipt के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नये पेज पर फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसमे आपको अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  • उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपकी Paid Unpaid Receipt Process पूरी हो जाएगी।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करना है। फिर एप्लीकेशन फीस जमा किया हुआ प्रिंटआउट निकाल लीजिये। इस प्रकार आपका फॉर्म पूर्णत: भर जायेगा।

Super 100 Yojana FAQ

Q.1 सुपर 100 योजना किस राज्‍य की योजना है?

Ans. सुपर 100 योजना मध्‍य प्रदेश राज्‍य की योजना है।

Q.2 सुपर 100 योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans. सुपर 100 योजना के लिए आवेदन mponline की वेबसाइट से कर सकते है।

Q.3 क्या कोरोना के समय परीक्षा हुई थी ?

Ans. नहीं, कोरोना के समय परीक्षा नहीं हुई थी विद्यार्थियों का सिलेक्शन कक्षा दसवीं की प्रतिशत के आधार पर किया गया था। जो कि 2020 व 2021 में हुआ था।

Q.4 सुपर 100 याेजना की लास्‍ट डेट क्‍या है? 

Ans. सुपर 100 याेजना की लास्‍ट डेट 2024 में  30 अप्रैल 2024 है।

Q.5 सुपर 100 परीक्षा का प्रवेश पत्र ( admit card) कब आएगा ?

Ans. सुपर 100 परीक्षा के अभी आवेदन हो रहे है।

यदि आपको यह Super 100 Yojana In Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading