Last updated on March 17th, 2024 at 10:38 am
टाटा केमिकल्स फ़र्टिलाइज़र डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Tata Fertilizers Distributorship Hindi
Tata Chemicals Limited एक इंडियन केमिकल्स फ़र्टिलाइज़र कंपनी है यह कंपनी भारत में सबसे बड़ी रासायनिक कंपनियों में से एक है, जिसके संचालन में भारत, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका Tata Chemicals शामिल हैं। टाटा समूह समूह की सहायक कंपनी है |
ब्लू स्टार इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Blue Star Electronics Distributorship…
यह रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, मुंबई में पंजीकृत है और आज बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है और दुसरे देशो के अन्दर सप्लाई करती है और कंपनी नये नये प्रोडक्ट मार्किट के अन्दर लेके आ रही है अपना नेटवर्क बढ़ा रही है जिसके लिए नये नये डिस्ट्रीब्यूटर बना रही है तो कोई भी person यदि फ़र्टिलाइज़र का बिज़नेस करना चाहता है तो Tata Chemicals Fertilizer Distributorship ले सकता है और अपना अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकते है |
ये भी देखे :– हायर इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
टाटा फर्टिलाइजर्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है ? (What Is Tata Fertilizers Distributorship Hindi)
Tata Fertilizers Distributorship Hindi :- Distributorship या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है |
कामधेनु स्टील डीलरशिप कैसे ले Kamdhenu TMT Bars Dealership Hindi
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Tata Fertilizer भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि Tata
Fertilizers Distributorship Hindi लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है | Tata Fertilizers Distributorship Hindi
Tata Fertilizers Dealership के लिए जरुरी चीजे
Tata Fertilizers Dealership Requirement :- यदि कोई भी Tata Fertilizers Dealership लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
- Documentation required :- Tata Fertilizers Distributorship के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement : – TataFertilizers Distributorship के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Tata Fertilizers Distributorship के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Tata Fertilizers fertilizer Dealership के लिए इन्वेस्टमेंट (Tata Fertilizers Distributorship Cost )
GS Caltex Lubricants डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले GS Caltex Lubricants Distributorship India Hindi
Investment For Tata Fertilizers Distributorship :- यदि कोई भी Tata Fertilizers की Distributorship लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक shop के लिए करनी पड़ती है और एक Godown के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर स्टोर और Godown बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |
- Distributorship Fees:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
- Shop/Godown Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
- Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs
Total Investment :- Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
टाटा फर्टिलाइजर्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन
Land For Tata Fertilizers Distributorship :- इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Office बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है |
- Shop :- 200 Square Feet To 500 Square Feet
- Godown :- 500 Square Feet To 800 Square Feet
Total Space :- 1000 Square Feet To 1300 Square Feet
एवरेडी इलेक्ट्रिक बैटरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Eveready Battery Distributorship India Hindi
Tata Fertilizers डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Apply For Tata Fertilizers Distributorship यदि Tata Fertilizers Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Tata Fertilizersकी ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home Page पर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर आपके सामने एक फॉर्म आयेगा
4. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
5. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
टाटा फर्टिलाइजर्स डीलरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin Tata Fertilizers Distributorship Hindi :- Tata Fertilizers Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (Tata Fertilizers Distributorship Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |
हॉकिन्स कुकवेयर डीलरशिप कैसे ले Hawkins Cookware Dealership Hindi
Tata Fertilizers Distributorship Contact Number
Email ID: –
Website: Click here to add.
Address:
BOMBAY HOUSE, 24, HOMI MODY STRRET, FORT, MUMBAI MH 400023 IN
Tata Fertilizers Distributorship Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
Savsol Lubricants डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Savsol Lubricants Distributorship India Hindi
यदि आपको यह Tata Fertilizers Distributorship Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.