Insurance

टर्म इंश्योरेंस लेते समय कौन – कौन से टेस्ट हैं जरूरी, Term Insurance Medical Test

टर्म इंश्योरेंस लेते समय कौन – कौन से टेस्ट हैं जरूरी | Term Insurance Medical Test

 Term Insurance Medical Test  :- आज सभी अपने और अपनी फॅमिली के फ्यूचर को लेकर बहुत जागरूक हो चुके है जिसके लिए सभी टर्म इंश्योरेंस लेते है जिस से यदि भविष्य में कोई अनहोनी हो जाये तो फॅमिली को कुछ आर्थिक सहायता मिल जाये जिस से उनके फ्यूचर में कोई समस्या न आये और एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी (TERM INSURANCE) आपकी फैमिली को अचानक आने वाली परेशानियों के लिए कवर देता है.

आज बहुत सी कंपनी है जो टर्म इंश्योरेंस की सर्विसेज देती है लेकिन कोई भी कंपनी हो जो भी कंपनी टर्म इंश्योरेंस की सर्विसेज देती है वो बहुत सारे टेस्ट करवाती है उसके बाद टर्म इंश्योरेंस करती है और कंपनी मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कहा जाएगा. मैडिकल टैस्ट कराना आपके लिए जरुरी होता है. इसका कारण है कि ये एक डॅक्यूमैंटेड प्रूफ है. आप अपने टर्म इंश्योरेंस के लिए जो प्रीमियम पे करते हैं. वो आपकी हैल्थ कंडीशन पर भी डिपेंड करता है.

टर्म इंश्योरेंस लेते समय कौन – कौन से टेस्ट किये जाते है ?

कोई भी इंश्योरेंस करवाता है तो सबसे पहले बेसिक टेस्ट किये जाते है जैसे यूरिन टैस्ट और यूरिन कोटिनाइन टैस्ट को शामिल करते हैं लेकिन इनके साथ और भी टेस्ट किये जाते है जैसे ब्लड टैस्ट, पूर्ण रक्त गणना (सीबीसी), लिपिड प्रोफाइल, लिवर फंक्शनल टैस्ट, किडनी फंक्शनल टैस्ट, फास्टिंग ब्लड शुगर, ईसीजी/टीएमटी/2डी इकोकार्डियोग्राफी, अल्ट्रासोनोग्राफी (एब्डॅामिन), छाती का एक्स – रे, HIV टैस्ट आदि |

और इसमें इन टेस्ट के बाद बहुत सारी चीज देखी जाती है जैसे डॉक्टर शरीर का टेस्ट करता है जैसे ऊंचाई, वजन, ब्लड प्रैशर और मैडिकल हिस्ट्री को भी रिकॉर्ड करता है |

एलआईसी न्यू पेंशन प्लस प्लान (867) 

क्या सभी के एक ही टेस्ट होते है ?

सभी इन्सान की बॉडी एक जैसी नही होती इसलिए हैल्थ टैस्ट अलग-अलग होतें हैं इसलिए जब कोई person टर्म इंश्योरेंस लेता तो सभी चीज देख ले टर्म इंश्योरेंस में टेस्ट करवाते समय डिक्लेशन का रोल इंपोर्टेंट है. इस में आपके और आपकी फैमिली की मैडिसभी कल हिस्ट्री को ध्यान में रखकर सारे मैडिकल पैरामीटर को कवर किया जाता है. आमतौर पर हाइट और वजन लेना, ब्लड टैस्ट और यूरिन टैस्ट कॅामन होते हैं|

लेकिन कुछ टेस्ट अलग होते है यूरिन टैस्ट किया जाता है तो उसमे कोटिनाइन का जरुरी लेवल में होना जरुरी है और बॉडी मीजरमेंट, बॉडी मास इंडेक्स की टेस्टिंग के लिए जरुरी है इन सभी टेस्ट से से कम्पलीट ब्लड काउंट, डिफरेंशियल काउंट, बायो,फास्टिंग प्लाज्मा ग्लूकोज और हीमोग्लोबिन के बारे में जानकारी मिलती है जिस से कोई भी टर्म इन्सुरांस देने वाली कंपनी आसानी से टर्म इन्सुरांस कर देती है

टेस्ट करवाने क्यों जरुरी है ?

यदि कोई भी टर्म इन्सुरांस करवाता है तो सभी टेस्ट जरुरी होते है क्योकि बिना मेडिकल टैस्ट के प्लान में उन प्लान की तुलना में कम कवरेज मिलता है, जो प्लान मैडिकल टैस्ट की रिक्वेस्ट करते हैं. टैस्ट रिपोर्ट के साथ कंपनी आपकी रिस्क प्रोफाइल का ठीक से अनुमान लगा सकती है. इसलिए आपको ज्यादा कवरेज मिलता है इसलिए किसी अच्छी सी कंपनी से टर्म इन्सुरांस करवाए और सभी टेस्ट जरुर करवाए

एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान 917 

यदि आपको यह  Term Insurance Medical Test  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading