Business

Online Business Ideas इन हिंदी 2024

Online Business Ideas इन हिंदी 2024

Online Paise Kamane Ka Tarika :- आज बहुत से लोग घर Online Business करना चाहते है उनमें से कुछ तो पार्ट टाइम Online Businessकरना चाहते है कुछ फुल टाइम Online Business करना चाहते है और आज घर बैठे बहुत से ऐसे online business ideas  है जो इंटरनेट के इस्तेमाल से किये जाते है क्योंकि आज की यंग जनरेशन बहुत ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करती है लेकिन सभी अलग अलग काम के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है कोई इसका इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए करते है कोई कुछ काम के लिए इसका इस्तेमाल करता है लेकिन आज इंटरनेट के ऊपर इतने पैसे कमाने के online business ideas  है कोई भी इंटरनेट के ऊपर Online Business करके अच्छे पैसे कमा सकता है लेकिन यदि आपको बता दे कि आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है तो आपको के लिए आपको  मेहनत और लक की जरुरत होती हैं लेकिन ये जरुरी नहीं हैं की जो आप कर रहे हो उसमे बिना लक के सफलता मिल जाएगी

तो आपको बता दे कि यदि आप भी कोई अपना Online Business स्टार्ट करना चाहते है और आप कन्फ्यूज्ड है की कौन सा Online Business स्टार्ट करो.तो आपको बता दे कि इंटरनेट एक बहुत बड़ा मार्केटप्लेस है और यहाँ पर बहुत से तरह के online business ideas है जिनको घर पर बैठे किया जाता है. लेकिन आपको एक ऐसा Online Business को सेलेक्ट करना होगा जिसके अंदर आपका इंट्रेस्ट हो क्योकि बिना इंट्रेस्ट कोई भी बिज़नेस सेलेक्ट कर लेंगे तो आप उसे नहीं कर पाएंगे तो आज हम आपको कुछ best online business ideas के बारे में बताएंगे जिनको  आप घर बैठे आराम से कर सकते हैआप यहां 2 से 3 घंटे काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है और अगर आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब या बिज़नेस करना चाहते है तो आप इनमे से कोई भी सेलेक्ट कर सकते है|

 बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया

1. ब्लॉगिंग  Best Online Business Ideas 2024

ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए best online business ideas में से एक है आप अच्छा पैसा लम्बे टाइम तक कमा सकते है और ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग के द्वारा ही अपने ऑनलाइन कैरियर की शुरुवात करते है इसके अंदर आप इन्वेस्टमेंट और बिना इन्वेस्टमेंट के बहुत पैसा कमा सकता हैं क्योंकि ब्लॉग फ्री में भी बन जाता है और थोड़े पैसे लगाकर भी ब्लॉग बना सकते है लेकिन आपको थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा ब्लॉग या वेबसाइट स्टार्ट करनी चाहिए ब्लॉग्गिंग में आपको किसी एक टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर उसको रन करना होता है जिस से आप एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस शुरु कर सकते है

लेकिन इसके लिए आपको राइटिंग के साथ उस टॉपिक्स के बारे में नॉलेज होना चाहिए  जिस टॉपिक के ऊपर अपने ब्लॉग बनाया है  आपको जिस टॉपिक के बारे में अच्छी नॉलेज हो तभी आप उस टॉपिक के बारे में  अपनी नॉलेज को लोगो को शेयर कर सकते है.

लेकिन आपको ब्लॉग से एक दम से एअर्निंग नही मिल सकती है. आप शुरू के 6 महीने या 1 साल तक ज्यादा पैसे नहीं बना पाएंगे पर ये वो टाइम है जब आपको धैर्य से काम लेना है और जब आपके ब्लॉग पर बढ़िया ट्रैफिक आने लगे उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस या फिर Affilliate मार्केटिंग के द्वारा इससे पैसे कमा सकते है आप किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते है आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना कर ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है यह एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है जिस से आप अच्छे पैसे कम सकते है |

2. यूट्यूब से पैसा कमाए

यूट्यूब वर्ल्ड की टॉप पॉपुलर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है और हर दिन लाखो करोड़ो लोग इस प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड, शेयर और डाउनलोड करते है यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है, जिससे वीडियो देखने के लिए बनाया गया है और यूट्यूबऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है आपको अगर वीडियो बनाने का शोंक है तो आप यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते है

इस प्लेटफार्म पर आप बिना खर्चा किये फ्री में ऑनलाइन बिज़नस कर सकते है आप अपने फ़ोन या कैमरे से अच्छी वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करते है तो आप भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते है.लेकिन आपको यूट्यूब से पैसे बनाने के लिए आप को ओरिजिनल वीडियो अपलोड करना हैं,डायरेक्ट किसी मूवी का ट्रेलर या फिर कोई कॉपीराइट वीडियो अपलोड करके पैसे नहीं बना सकते. और और यूट्यूब टर्म्स & कंडीशंस के अकॉर्डिंग ही वीडियो बनाए आप कोई भी अच्छी वीडियो बना के अपलोड कर सकते है जैसे कि gadget review, gadget टुटोरिअल या कुकिंग वीडियो , गेम्स टुटोरिअल या फिर क्वेश्चन आंसर Etc.

अगर आप सोच रहे है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, तो में आपको बता दे की बहुत से ऐसे यूटूबर है जो वीडियो बनाकर यूट्यूब से लाखो रुपया कमा रहे है  और यूट्यूब आज एक best online business ideas में से एक है             आप भी यूट्यूब से इनकम कर सकते है लेकिन आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा आप सीधे ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं कर सकते है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा .

  • सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा.
  • यूट्यूब चैनल बनने के बाद आप अपना बनाया वीडियो अपलोड करे.
  • फिर अपलोड होने के बाद वीडियो को मोनेटाइज करके ऐडसेंस से जोड़े. वीडियो मोनेटाइजेशन में आपका एडसेंस अकाउंट अप्लाई हो जायेगा.

कुछ ही दिनों में आपका एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड हो जायेगा, और आपको नोटिफिकेशन ईमेल के थ्रू आपको मिल जाएगी गूगल एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड हो जाने के बाद आपकी एअर्निंग भी स्टार्ट हो जाएगी अब सिंपल अपने वीडियो बनाकर अपलोड करते रहे और यूट्यूब से पैसे कमाए. और आपकी वीडियो जितनी ज्यादा देखी जाएगी  उतनी ज्यादा एअर्निंग होगी क्योंकि आपके अपलोड किये गए वीडियो को जब Visitors देखते है तो वीडियो में गूगल एडसेंस के एड्स भी शो होते है और जब भी कोई Viewer इन् Ads पर क्लिक करेंगे तो आपकी एअर्निंग होगी इसके अलावा भी Per 1000 View के अकॉर्डिंग $1 के आस पास आपकी इनकम हो सकती है इसलिए  Without investment best  online business ideas है जी से अच्छे पैसे कम सकते है

3. Affilate मार्केटिंग

Affilate मार्केटिंग भी एक बहुत ही पॉपुलर online business ideas है अगर आप थोड़ी मेहनत कर सकते है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग बेस्ट ऑप्शन है इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है Affilate मार्केटिंग का मीनिंग है आप किसी प्रोडक्ट कंपनी से जुड़ कर कंपनी के प्रोडक्ट की ऑनलाइन Advertisment करके या सेल करके अच्छा कमिशन ले सकते है. आप Affiliate मार्केटिंग के द्वारा बहुत ही आसान तरीके से अच्छे पैसे कमा सकते है. आज बहुत सी कंपनी Affiliate प्रोगरामिंग की फैसिलिटीज देती है जैसेः Amazon ,Flipkart, snapdeal etc . आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा इन कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर प्रमोट करके हर महीने बहुत ही बढ़िया कमिशन कमा सकते है.

आपको ये कंपनी अपने प्रोडक्ट के लिंक प्रोवाइड करती है उनको आप अपने ब्लॉग या website, facebook .etc के ऊपर शेयर करके उसकी Advertisement कर सकते हैऔर जो विजिटर उस लिंक के थ्रू जो प्रोडक्ट खरीदेगा उसका आपको कमीशन मिलेगा अगर देखा जाये तो इंडिया के कुछ फेमस ब्लोग्स अपनी सबसे ज्यादा इनकम इस एफिलिएट मार्केटिंग से ही किया करते हैं. क्योंकि इसके अंदर आपको कुछ ज्यादा नहीं करना होता बस आपको एक अच्छा सा ब्लॉग या वेबसाइट बनाई और उसके ऊपर लिंक शेयर करे आप जितने अधिक प्रोडक्ट को सेल करेंगे उतना ज्यादा आपका कमिशन होगा इसलिए यदि आप थोड़ी सी मेहनत कर सकते है तो एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट कर सकते है |

4. Seo कंसलटेंट online business ideas 2024

यदि आप अपना  online business ideas के बारे में सोच रहे है तो आप SEO कंसलटेंट का बिज़नेस शुरू कर सकते है SEO कंसलटेंट का business स्टार्ट करने के लिए आपको अच्छी तरह से SEO की जानकारी होनी चाहिए अगर आपके पास अच्छी SEO की जानकारी है और आप SEO में एक दम एक्सपर्ट है तब आप SEO कंसलटेंट का online business शुरू कर सकते है SEO कंसलटेंट में आपको अपने कस्टमर के वेबसाइट या फिर ब्लॉग में SEO का सेटअप करना होगा यदि आप SEO कंसलटेंट बिज़नस में सक्सेस हो जाते है तो आप इसके द्वारा आप बहुत हाई इनकम ले सकते है

इसके अंदर आप जितना काम करेंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है लेकिन आप एक दम से एक्सपर्ट होने चाहिए तभी आप इस बिज़नस में सक्सेस हो सकते है. इसलिए ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया में SEO कंसलटेंट का बिज़नेस एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है.

5. Business कोचिंग

आज इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे लोग है जो इंटरनेट पर अपना ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है. और उनके पास कोई आइडियाज नहीं होते है तो वही इंटरनेट के ऊपर कोई बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज देखते है यदि आपको बिज़नस के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप एक ऑनलाइन बिज़नेस कोचिंग भी ओपन करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है बिज़नेस कोचिंग में आपको अपने कस्टमर को ये सिखाना होगा की एक Online Business को स्टार्ट करके उसको कैसे सक्सेसफुल बनाते है. इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जो Online Business कोचिंग के द्वारा पैसे कमाते है. आप भी ऐसा कर सकते है बस इसके लिए आपको बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

और आपके अंदर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिएऔर आपके अंदर अच्छे से कोई भी टॉपिक को समझने की स्किल्स होनी चाहिए. और ये भी एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है  जिस से आप अच्छी एअर्निंग कर सकते है और आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते है .

6. सोशल मीडिया कंसल्टेंट

सोशल मीडिया कंसलटेंट भी एक best online business है आज बड़ी बड़ी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए लोगो को हायर करती है. लेकिन जो स्माल बिजनेसमैन होते है वह अपने बिज़नेस की सोशल मीडिया मार्केटिंग नहीं कर पाते है अगर आप सोशल मीडिया कंसलटेंट का बिज़नेस स्टार्ट कर दे तो आप स्मॉल बिज़नेस के सोशल मीडिया मार्केटिंग में हेल्प कर सकते है और उसके बदले में वह आपको पैसे देते है. सोशल मीडिया कंसलटेंट का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग की जानकारी होनी चाहिए आप सोशल मीडिया कंसलटेंट का बिज़नेस स्टार्ट करके भी बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है यदि कोई without इन्वेस्टमेंट के कोई अच्छा सा online business करना चाहते है तो यह एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है |

7. वेब डिज़ाइन का काम कर सकते है

अगर आपको वेब डिज़ाइन में एक्सपर्ट है तो आप वेब डिज़ाइन के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते है इंटरनेट पर वेब डिज़ाइन का बहुत ही डिमांड है और इंटरनेट पर ऑनलाइन बिज़नेस करने वाले सभी लोगो को वेब डिज़ाइन की जरुरत पढ़ती है. क्योंकि आज हर दिन बहुत वेबसाइट बनती है और उनको डिज़ाइन के लिए और उनकी मांटियन्स के लिए अच्छे एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है इसलिए यदि आपको अच्छी वेब डिजाइनिंग आती है तो आप वेब डिज़ाइन की एक स्माल कंपनी ओपन कर सकते है और लोगो को वेब डिज़ाइन के लिए ऑफर कर तो ये एक बहुत ही बढ़िया ऑनलाइन बिज़नेस साबित होगा|

और मैं यकीन के साथ कह सकता हु की आपका बिज़नेस जरूर सक्सेस होगा. इंटरनेट पर वेब डिज़ाइन का बिज़नेस करने का आईडिया एक बहुत ही बढ़िया आईडिया है और आप इसका उपयोग करके अपना ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है

8. App डेवेलोप का भी एक online business ideas है

यदि आपने एप्प डेवलपमेंट का कोई कोर्स किया है तो आप इसके द्वारा online business भी शुरू कर सकती है बहुत से ऐसी कंपनी है जो अपने बिज़नेस या फिर दूसरे चीज़ो का एप्प डेवलपमेंट करने के लिए लोगो को find करती है आप एक बढ़िया वेबसाइट बना कर उस पर एप्प डेवलपमेंट का ऑफर लोगो को दे सकते है. ये एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है online business स्टार्ट करने के लिए इसमें आपको अपने कस्टमर की जरूर के अनुसार उसका ऍप डेवेलोप करना होता हैजब आप उसके ऍप को पूरी तरह से डेवेलोप कर देते है तब वह आपको उस एप्प के बदले में अच्छी पेमेंट देते है|

क्योंकि आज एंड्राइड फ़ोन के अंदर एप्प का इतना इस्तेमाल होता है इसलिए बहुत से ब्लॉगर अपनी वेबसाइट की अप्प तैयार करवा लेते ताकि उनकी वेबसाइट का ज्यादा से ज्यादा परमोशन हो इसलिए आज अप्प डेवलपर की डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए कह सकते है की ये  एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है इस online business  से अच्छे पैसे कम सकते है

9. टेक्निकल नॉलेज प्रोवाइडर

आज इंटरनेट पर हर दिन बहुत से नई वेबसाइट और ब्लॉग बनते है और हर दिन बहुत से लोगो की वेबसाइट में बहुत से प्रॉब्लम भी आ जाते है ऐसे में वह लोग अपने वेबसाइट के प्रॉब्लम को दूर करने के लिए किसी टेक्निकल सपोर्ट टीम को देखते हैतो यदि आपको वेबसाइट के बारे में अच्छी टेक्निकल नॉलेज है तो आप एक टेक्निकल सपोर्ट की कोई सर्विस स्टार्ट करते है यह एक बेस्ट online business आइडियाज में से एक है तो आप इसके द्वारा भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. इसमें आपको दूसरे लोगों की टेक्निकल प्रॉब्लम को साल्व्ड करना होगा और बदले में वह लोग आपको पेमेंट देंगे.

लेकिन आपको ब्लॉगर को अच्छी सर्विसेज देनी होगी तभी वही आपको अच्छी पैमेंट देंगे यदि आप आप कस्टमर को संतुष्ट कर पाये तो वही आपको परमानेंट अपनी वेबसाइट की मेंटेनेंस के लिए रख लेंगे और आपको अच्छी पेमेंट दंगे तो ये एक online business  स्टार्ट करने का एक बहुत ही सिंपल आईडिया है

 10. Fiverr से अच्छा पैसा कमा सकते है.

Fiverr एक ऐसी साइट है जहाँ पर आप अपनी सर्विस प्रोवाइड करके या फिर एक सेलर बनके 5 डॉलर से ले कर इसे जायदा पैसा भी कमा सकते है यह भी कुछ अच्छे online business में से एक है

इस पर आप को “Gig” पोस्ट करना हैं आप अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन आपको  अच्छी “Gig”  post करनी आनी चाहिए जिस से आपको उनकी अच्छी कीमत मिले जितनी अच्छी पोस्ट होगी उतनी अच्छी कीमत आपको मिलेगी और आप इस online business से अच्छे पैसे कम सकते है यह बिज़नस उनके लिए है जो घर बेठे बिना पैसे कोई अच्छा सा online business करना चाहता हैं |

11. Freelancer राइटिंग का online business  कर सकते है (Online Business Ideas 2023)

यदि आपको अच्छी आर्टिकल लिखनी आती है तो online business स्टार्ट करने के लिए फ्रीलांसर राइटिंग भी एक अच्छा तरीका है फ्रीलांसर राइटिंग में आपको किसी दूसरे वेबसाइट या फिर कंपनी के लिए आर्टिकल लिखना होता है. और आपके हर एक आर्टिकल के बदले में वह लोग आपको पैसे देते है यदि आप एक अच्छी क्वालिटी की आर्टीकल किसी दुसरे वेबसाइट के लिए लिखते है तो वह आपको Rs 500 से Rs. 600 पर आर्टीकल के दे सकता है. यदि आप इंटरनेट पर नए हैं  और ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है तो फ्रीलांसर राइटिंग एक बेस्ट best ऑनलाइन बिज़नस आईडिया  है

क्योंकि आपको एक अच्छे से टॉपिक के ऊपर आर्टिकल लिखना होता है और इसके अंदर कोई टेक्निकल नॉलेज की भी जरुरत नही होती है और न कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है इसलिए कह सकते है की ये भी एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है जिस से आप अच्छे पैसे कमा सकते है.

Article Writing से पैसे कैसे कमाए जानकारी हिंदी में

12. सोशल मीडिया मार्केटिंग भी एक कम पैसो के Online Business Ideas है

ऑनलाइन सोशल मीडिया मार्केटिंग भी एक बेस्ट online business आईडिया है.बड़ी बड़ी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए लोगो को हायर करती है लेकिन जो स्माल बिजनेसमैन होते है वह अपने बिज़नेस की सोशल मीडिया मार्केटिंग नहीं कर पाते है अगर आप सोशल मीडिया कंसलटेंट का online business स्टार्ट कर दे तो आप स्मॉल बिज़नेस के सोशल मीडिया मार्केटिंग में हेल्प कर सकते है और उसके बदले में वह आपको पैसे देते है सोशल मीडिया कंसलटेंट का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग की जानकारी होनी चाहिए आप सोशल मीडिया कंसलटेंट का बिज़नेस स्टार्ट करके भी बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है. क्योंकि आज सोशल मीडिया मार्केटिंग की डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए आज यह एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है

13. टेक्निकल फ्रीलान्स भी अच्छा Online Business Ideas है

टेक्निकल फ्रीलान्स भी एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आईडिया में से एक है ये सभी जॉब्स के लिए आप को टेक्निकल स्किल होनी जरुरी हैं जैसे की Web designing, Android development, Data Entry, logo designing, Translation, 3D modelling, SEO, SMO. etc आप को यह सब टेक्निकल जॉब अलग अलग इंडस्ट्रीज की जॉब Upwork एंड फ्रीलांसर वेबसाइट पर मिल जाएगी.यह सब वेबसाइट में फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं हालाँकि इस में अपग्रेड ऑप्शन रहता हैं जो की प्रोफेशनल के लिए सूटेबल हैं.

यह वेबसाइट पर जॉब मिलना इतना आसान भी नहीं हैं पर आपने थोड़ी जॉब्स कम्पलीट कर दी और 5 स्टार रेटिंग मेन्टेन कर पाये तो आप के लिए इस वेबसाइट पर काम करना बहुत आसान हो जायेगा आपके काम के बदले में वह आपको पेमेंट करते है अगर आप फ्रीलांसर का  online business स्टार्ट करते है तो आपको Fiverr जैसे वेबसाइट पर से बहुत से काम मिल सकते है और आपके काम के बदले में आपको अच्छा पेमेंट भी मिलेगा आपके लिए यह एक अच्छा  पार्ट टाइम बिज़नस है और आज इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जो प्रोफेशनल फ्रीलांसर के द्वारा हर महीने लाखों रूपए कमाते है|

14. खुद के प्रोडक्ट्स सेल्ल कर सकते है

आप अपने खुद के प्रोडक्ट को भी ऑनलाइन सेल कर सकते है अपने नया बनाया है या आपके पास कोई पुराना प्रोडक्ट हो सभी को सेल कर सकते है तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया होगा जिससे आप इनकम कर पाएंगे और साथ में खुद अपने बॉस होंगे इसके अंदर आपको जितना भी प्रॉफिट होगा वो आपका खुद का होगा और न किसी के नीचे काम करने की जरूरत पड़ेगी आप अपने हिसाब से काम करेंगे

लेकिन उसके लिए इंटरनेट की जरूरत होगी लेकिन इसमें आप बुक्स , हेल्थ , लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बेच सकते हैं यह भी एक बेस्ट online business है  जिसके अंदर आप अच्छा पैसा कमा सकते है.

15. फोटोग्राफ सेल्ल करके ऑनलाइन पैसा कमाए

अगर आप पर फोटोग्राफी का शौक है तो आप भी online business कर सकते है आज बहुत सी वेबसाइट है
जहां आप अपनी फोटो बेच सकते है अगर आपकी फोटो यूनिक है और HD में है तो बिलकुल आपको आपकी फोटो के अच्छे दाम मिलेंगे जैसे की Shutterstock एक प्लेटफार्म है  जहा इमेजेज की बोली लगती है अगर आप सोच रहे है की क्या मैं अपनी फोटो भी बेच सकता हु ऐसा बिलकुल भी नहीं होता जो आपके पास यूनिक इमेज है तो ही आपको पैसे मिलेंगे आपको इसके लिए एक कैमरा चाहिए जो High Resolution हो DSLR कैमरा है तो आप फोटोग्राफी करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो यह बिना पैसे के एक दम अच्छा ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है

लकिन आपको एक दम अच्छी और यूनिक फोटो क्लिक करनी होगी जिस से आपकी फोटो के अच्छे पैसे भी मिले यदि आप कोई छोटे मोटे कैमरे से फोटो क्लिक करोगे जो अच्छी न हो तो आप उन्हें सेल नहीं कर पाओगे और यदि सेल कर भी पाये तो आपको उनकी अच्छी कीमत नहीं मिलेगी इसलिए आप एक दम बढ़िया फोटो क्लिक करोगे और अच्छा पैसा कमाओगे इसलिए यह आज कुछ अच्छे online business में से एक है

ऑनलाइन तस्वीरें बेचें

यदि आपको अच्छी फोटोग्राफी आती है तो ऑनलाइन फोटो सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि आज बहुत सारे लोग ऑनलाइन फोटो सेल करते है लेकिन इसके लिए अच्छी फोटोग्राफी आनी चाहिए तभी आपकी फोटो सेल हो सकती है आज बहुत सारी वेबसाइट जो ऑनलाइन फोटो सेल करवाती है अपना खुद का फोटो संग्रह बनाने के लिए Shutterstock, Getty Images और 500px जैसी फोटोग्राफी साइटों का उपयोग करें।

इसके साथ Foap, Snapwire, और EyeEm जैसे ऐप का उपयोग आपके फोटो को अच्छे ब्रांड को सेल कर सकते है इन सभी के अन्दर 75% पेमेंट आपको मिलती है और वेबसाइट को मिलती है क्योकि वेबसाइट की फीस भी होती है 25% वेबसाइट  की फीस होती है इसमें ₹100 से ₹40,000/माह  कमा सकते है |

ट्रांसलेट

यदि आपको एक या अधिक लैंग्‍वेजेज आती है तो अच्छे पैसे कमा सकते है आप ऑनलाइन कुछ साइड इनकम करने के लिए ट्रांसलेटर कर सकते हैं। एक फ्रीलान्स ट्रांसलेटर के रूप में, आप एक लैंग्‍वेज में लिखे गए कंटेंट को दूसरी भाषा में कन्‍वर्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
Translate.com, Freelancer, और TextMaster जैसी वेबसाइट आपके काम आ सकती है इन वेबसाइट पर आप ट्रांसलेटर के रूप में काम कर सकते है

ई-बुक पब्लिश

ई-बुक भी आज पैसे कमाने का अच्छा  तरीका है NookPress.com, Smashwords, BookFundr, और Lulu Publishing जैसी वेबसाइटें पर बुक सेल करके अच्छे पैसे बना सकते है

जैसा कि आप एक किताब लिखते हैं, साइन अप करें और इसे अपनी पसंद के प्रकाशक के साथ प्रकाशित करें। उपयुक्त शीर्षक का चयन करें, लेखक का नाम दर्ज करें और अपनी पुस्तक के लिए एक कवर अपलोड करें।

आप अपनी किताब की कीमत $2.99 (₹210) और $9.99 (₹700) के बीच कहीं भी रख सकते हैं। अधिकांश प्रकाशक 70% तक रॉयल्टी का भुगतान करते हैं, जिसका अर्थ है कि आप प्रत्येक बिक्री पर लगभग $6.99 (₹490) कमा सकते हैं।

 

यदि आपको यह Online Business Ideas in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading