Business

टायर काटने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Tyre Shredding Business Hindi

टायर काटने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Tyre Shredding Business Hindi | Tyre Retreading Busines Hindi

Tyre retreading plant project report :- आज लगभग हर घर में गाडी मौजूद है | शायद ही कोई ऐसा घर परिवार होगा जिसमे गाडी नहीं होगी और ऐसे में अगर आप एक बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो Tyre Shredding एक बेहतर ऑप्शन है | आज प्रतिदिन देश भर में वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए , और उनकी बढ़ती हुयी मांग को ध्यान में रखते हुए टायर की उपयोग्यता आने वाले समय में बढ़ सकती है लेकिन कभी कम नहीं हो सकती , ऐसे समय में Tyre Shredding का बिजनेस करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है ।

पौधों की नर्सरी का बिजनेस कैसे शुरू करें

इसके आलावा आज की कंपनियां टायर्स को काफी मज़बूती के साथ बनाती है जिस से की उनका काफी किफायती कीमत पर नवीनीकरण आसानी से किया जा सकता है | तो अगर आप यह बिजनेस करते है आप इस से काफी मुनाफा कमा सकते हो |

टायर काटने का बिज़नेस क्या है ? Tyre Retreading Busines Hindi

Tyre Retreading business :- Tyre Retreading एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे , पुराने टायरों को पुनः निर्माण में लाया जाता है। जो टायर्स पहले से उपयोग में लाए जा चुके है उनके ऊपरी तह को उतारकर उनको नवीनीकरण करके उनसे नए टायर का निर्माण किया जाता है। जिससे कि हमारा पुराना टायर एक बार फिर से नया बनकर तैयार हो जाता है। आज यह बिजनेस बहुत ज्यादा फैल चूका है और इसकी आज के समय में मार्किट में बहुत डिमांड है | अगर आप इसका बिजनेस करते है तो इसके साथ आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है |

टायर को दोबारा इस्तेमाल में लाने की प्रक्रिया

Tyre Recycling Process :- Tyre Retreading के बिजनेस के लिए इसकी कुछ प्रक्रिया है जिसको आपको समझना बहुत जरूरी है , सबसे पहले पुराने या पहले से उपयोग किये जा चुके टायर्स को इकठा किया जाता है :

  • Inspection :- जब पुराने टायर्स को फर्म में लाया जाता है तो उनकी अच्छे से जांच की जाती है | अगर वो टायर retreading के लिए सही है या नहीं  इसके लिए उन्हें  inspection machine से जांचा जाता है |
  • निरीक्षण के बाद बफरिंग टाइयर :– आज के बफ़र बेहद मजबूत होते हैं और टायर को एक सही length और आकर देते है उसमे टायर में से खराब हुए Material को उचित मात्रा में निकाल दिया जाता है और फिर उसे आकार देने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है ।
  •  पुराने टायर्स पर मरम्मत  करना :- नयी टेक्नोलॉजी और नई मशीनों की मदद से मरम्मत के तरीकों में काफी तरकी हुई है इनमें से कई टायरों को नियमित रूप से मरम्मत किया जा सकता है और ज्यादातर मामलों में ओरिजिनल Material के खराब होने पर भी उसे वापस ठीक किया जा सकता है। मरम्मत स्टेशन वह जगह है जहां टायर पर लगी किसी भी तरह की चोट को नयी टेक्नोलॉजी की मदद से ठीक किया जा सकता है |
  • सीमेंट की मदद से चोट को भरना :- टायर में उसकी बारीकी से जांच की जाती है , यहां तक ​​कि छोटी चोटों में भी यह महत्वपूर्ण है कि चोट को साफ किया जाए और भरा जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो टायर पर जंग लगना , टायर्स से हवा निकल जाने जैसी चीजे होने का डर बना रहता है । चोट की अच्छे से जांच की जानी चाहिए , और फिर कार्बाइड कटर से साफ किया जाना चाहिए। चोट को मजबूत करने के बाद, चोट को भरने के लिए एक Vulcanizing Rubber Stem लगाया जाना चाहिए। यह टायर को मजबूती देता है जिस से टायर लम्बी उम्र तक चल सकता है।
  •  नया पैटर्न या डिज़ाइन देना :– पुराने चलने वाले , रबर को पहले से ही नए चलने वाले पैटर्न डिजाइन के साथ Vulcanize किया गया है। बफ़्ड टायर को अपने ओरिजिनल रूप से बाहर लाने की लिए और नया रबर चढ़ाने के लिए कुशन गम की एक पतली परत की जरूरत होती है।अगर टायर का ओरिजिनल रबर अच्छी हालत में है तो उसे सीधा बिल्डिंग मशीन के साथ लगाया जाता है। जिसकी मदद से पुराने टायर को नया पैटर्न और डिज़ाइन मिल जाता है |
  • कोई चोट बाकि ना रह जाए :- नए टायर फिर से चेक करने के लिए उनको बाँधा जाता है और उनकी एक बार फिर से अच्छे से जांच की जाती है जिसे उनमे कोई कमी ना रह जाये |
  • चैंबर द्वारा इलाज :– टायर पूरा तैयार हो जाने के बाद उसे चैम्बर प्रक्रिया के जरिये मतलब , टायर heat सहन कर सकता है या नहीं , उसकी गिसने की क्षमता कितनी , हवा का दबाव कम ज्यादा तो नहीं , रबर की क्षमता कितनी जैसी बहुत सी चीजे चेक की जाती है |
  • आखिरी निरीक्षण और आकार देना :– टायर की अंतिम जांच यह बताती है कि कोनसे टायर काम में लाये जा सकते है या नहीं उसके बाद ही उन्हें   रिट्रेड प्लांट से बाहर निकला जाता है |

कृषि उपकरण बनाने का बिजनेस

टायर काटने के बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Requirements for Tyre Retreading Busines :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business  के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दूकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है ,

  • जगह
  • मशीनें
  • Raw Material
  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • GST Number
  • प्रॉफिट

टायर काटने के बिज़नेस के लिए जगह Tyre Retreading Busines Hindi

Land for Tyre Retreading Busines :- यहाँ पर आप एक बिजनेस के लिए जगह के बारे में बात कर रहे है तो आपको इस बात के बारे में सही समझ होनी बहुत आवश्यक है क्योंकि इसमें आपको बड़ी बड़ी मशीनों से काम करना पड़ता है | तो आपको इसके लिए  ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को भी ध्यान में रख कर जगह का चुनाव करना चाहिए | Tyre retreading business plan pdf

अगर आप इसे शहर के बीच में रखते है तो आपको कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा | इस से बेहतर यह होगा की आप इसे शहर के बाहर रखे ताकि आप कोई समान वहाँ  पर लेके आये या लेकर जाना हो तो बिना किसी कठिनाई के अपना काम कर सके |

जगह ( Space ) :- 2000 से 3000 Square Feet

टायर काटने के बिज़नेस के लिए मशीनें

Machines for Tyre Retreading Busines :- कोई भी बिजनेस हो उसमे आपको मशीनों की आवश्यकता होती ही है | टायर काटने के बिजनेस में भी आपको मशीन की आवश्यकता होती है | टायर काटने के बिजनेस में इस्तेमाल होने वाली मशीनों के नाम निम्न है :

  • Tyre Buffing Machine
  • Tread Builder Machine
  • Tyre Curing Chamber

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप कैसे खोले 2022

टायर काटने के बिज़नेस के लिए रॉ मटेरियल

Raw Material for Tyre Retreading Busines :- टायर रिट्रेडिंग बिजनेस की सबसे बड़ी और अच्छी बात यह है की इसके लिए आपको रॉ मटेरियल के लिए ज्यादा तकलीफ नहीं उठानी पडती क्योंकि आपको इस बिजनेस के लिए सभी Raw मटेरियल बहुत ही आसानी से मार्केट से मिल जाता है। आपको पुराने टायर किसी भी गैराज , टायर पंक्चर शॉप , कबाड़ी की दूकान से आसानी से मिल सकते हैं।

टायर काटने के बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट Tyre Retreading Busines Hindi

Investment in Tyre Retreading Busines :- इन्वेस्टमेंट में उन सभी कारकों पर ध्यान दिया जाता है जिन के उपर हम अपने बिजनेस में व्यय करते है चाहे फिर वह आपके द्वारा बेचे जाने समान या उपकरण के बारे में हो या कर्मचारियों के बारे में हो या फिर आपके प्लांट के बारे में हो | इस बिजनेस में भी ठीक उसी प्रकार आपको टायर के लिए कितना व्यय करना होगा और ट्रांसपोर्ट संबंधी खर्च कितना होगा मशीनों के उपर आप कितना व्यय करते है in सब को ध्यान में रख कर ही आप अपनी इन्वेस्टमेंट को पूर्ण रूप में निर्धारित कर पाएंगे |

लागत ( Investment ) :- 50 से 60 लाख रूपये   |

टायर काटने के बिज़नेस के लिए GST Number

Documents for Tyre Retreading Busines :- कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Insurance 
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registration
  • Business pan card
  • GST Number

खिलौने शॉप बिजनेस कैसे शुरू करे 

टायर काटने के बिज़नेस के लिए प्रॉफिट

Profit in Tyre Retreading Busines :-  यह  बिजनेस को आप किसी भी कस्बा शहर या बड़े शहर में शुरू कर सकते हैं। रिट्रेडिंग बिजनेस में   60% से लेकर 80% तक का मुनाफा कर सकते हैं। टायर रिट्रेडिंग बिजनेस पूरा साल चलने वाला बिजनेस है। इस बिज़नेस में मंदी आना ना के बराबर है | रिट्रेडिंग बिजनेस को चलाने के लिए आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा , आप इस बिजनेस को मात्र 5से 6 महीने में आसानी से आगे बढ़ा  सकते हैं।

यदि आपको यह Tyre Retreading Busines Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये | Plant Nursery Business Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading