Yojana

शौचालय सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन Uttra Prdesh Shauchalay Sahayata Yojana 2022

शौचालय सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन Uttra Prdesh Shauchalay Sahayata Yojana 2022

शौचालय सहायता योजना, श्रमिक शौचालय सहायता योजना, Shauchalay Sahayata Yojana, शौचालय सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, Shauchalay Sahayata Yojana Online Apply Form, शौचालय सहायता योजना का आवेदन कैसे करे, उत्तर प्रदेश शौचालय सहायता योजना, यूपी लेबर शौचालय सहायता योजना

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो सबसे बड़ा काम हुआ वो घर घर शौचालय बनवाने का हुआ इस मिशन के तहत  शौचालय बनवाने के लिए सरकार द्वारा बहुत ज्यादा सहायता की गयी केंद्र और राज्य सरकार अपने अपने लेवल पर इस मिशन के अन्दर काम कर रही थी

और इसके लिए सभी राज्य सरकार और केंद्र सरकार अपनी अपनी और से योजना चला रही है ऐसी एक योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी है जिसका नाम Shauchalay Sahayata Yojana, शौचालय सहायता योजना है इस योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में देने की व्यवस्था है इस आर्टिकल में  Up Shauchalay Sahayata Yojana  के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना

शौचालय सहायता योजना उत्तर प्रदेश 2022  क्या है

Uttra Prdesh Shauchalay Sahayata Yojana 2022   :- उत्तर प्रदेश शौचालय सहायता योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है इस योजना के तहत  श्रमिक को अपने शौचालय  का निर्माण करने पर 12 हजार रूपये कि सहायता राशी दी जाती है जो श्रमिक के बैंक खाते में 2 किस्तों में भेजी जाती है.

इसमें पहली क़िस्त को शौचालय का निर्माण शुरू करने पर 6,000 रूपये दिए जाते है. इसके बाद शौचालय का निर्माण हो जाने पर दूसरी क़िस्त 6,000 कि श्रमिक के बैंक खाते में भेज दी जाती है प्रदेश में सोचालय का निर्माण करके मजदूरों कि आर्थिक स्तिथि में काफी हद तक सुधार आएगा और स्वच्छ भारत मिशन भी पूरा होगा |

ड्रिप और स्प्रिंकलर सब्सिडी योजना 2022 

यूपी शौचालय निर्माण के लिए पात्रता UP Shauchalay Sahayata Yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • श्रमिक शौचालय योजना का आवेदन करने वाले मजदुर का श्रमिक कार्ड बना हुआ होना चाहिए.
  • किसी भी अन्य योजना में शौचालय निर्माण सुविधा का लाभ न प्राप्त होने तथा परिवार के पास पक्का मकान न होने के सम्बन्ध में घोषणा पत्र होना जरुरी है
  • इस योजना का आवेदन कर रहे लाभार्थी के पास आधार पंजीयन एव राश्ट्रीकृत बैंक में CBS ब्रान्च में एकाउन्ट होना अनिवार्य है
  • योजना का लाभ एक परिवार एक बार ही आवेदन करके ले सकता है.
  • इस योजना के लिए वही लोग पात्र होंगे जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं|

शौचालय सहायता योजना के दस्तावेज UP Shauchalay Sahayata Yojana

Shauchalay Sahayata Yojana Documents :- 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मजदुर का बैंक खाता
  • मजदुर का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • मजदुर का श्रमिक कार्ड
  • आवेदक कि पासपोर्ट साईज कि फोटो
  • श्रमिक का जॉब कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • श्रमिक का आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रतिलिपि योजना का कार्यान्वयन जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से.
  • किसी भी अन्य योजना में शौचालय निर्माण सुविधा का लाभ न प्राप्त होने तथा परिवार के पास पक्का मकान न होने के सम्बन्ध में घोषणा पत्र.

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना लिस्ट 2022 

यूपी शौचालय निर्माण ऑनलाइन आवेदन

  • यूपी शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाये |
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए पोर्टल swachhbharaturban.in पर जाएँ।
  • उसके बाद “Household और Citizens” पर क्लिक करें।
  • “Online Application IHHL” पर क्लिक कर “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म” भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, “Register” पर क्लिक करें।

शौचालय सहायता योजना कि लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें

How  to  see  the  beneficiary  list  of  toilet  assistance  scheme :- 

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
  • होम पेज में योजनाएं का आप्शन दिया गया है वंहा आपको योजना से लाभान्वित श्रमिकों की सूची आप्शन मिलेगा |
  •  उसके ऊपर क्लिक करने के बाद नये पेज में जनपद का नाम सिलेक्ट करना है इसके बाद आपको निचे योजना का नाम सिलेक्ट (शौचालय सहायता योजना) कर लेना है
  •  नये पेज में जनपद का नाम सिलेक्ट करना है इसके बाद आपको निचे योजना का नाम सिलेक्ट (शौचालय सहायता योजना) कर लेना है
  • इस नये पेज में आपके सामने शौचालय सहायता योजना से जिन श्रमिको को आपके जनपद में लाभ मिला है उनकी नाम सहित लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  • जिसमे आप अपने नाम को ऑनलाइन देख सकते है.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 

शौचालय सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर

हेल्पलाइन नंबर – 1800-150-5412

यदि आपको यह Veterinary Medical store  business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला

तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading