V – Bazaar शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले V – Bazaar Franchise Hindi

Last updated on December 4th, 2023 at 05:09 pm

V – Bazaar शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले V – Bazaar Franchise Hindi

V – Bazaar उत्तरी भारत से सबसे तेजी से बढ़ते Retail Chains में से एक है V-Bazaar यूपी, बिहार, एमपी, उड़ीसा, WB, झारखंड आदि राज्यों में विभिन्न छोटे भारत के शहरों में   बिज़नेस करती है V-Bazaar कंपनी Tier II और III सिटी के अन्दर अपनी फ्रैंचाइज़ी ओपन करती है ये कंपनी “value retail” fashion stores ओपन करती है जिनके अन्दर बहुत से प्रकार प्रोडक्ट सेल करती है जैसे ; apparels for men, women and kids, home furnishing, footwear आदि |

Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

इस कंपनी को कंपनी मई 2016 में बिहार के लखीसराय में अपने पहले स्टोर के साथ अपना संचालन शुरू किया गया और आज 61 शहरों में 66 स्टोरों के साथ यह कंपनी बिज़नेस करती है और कंपनी ने इंडिया के अन्दर अपना  भुत बहुत बड़ा नेटवर्क बना रखा है और धीरे धीरे कंपनी अपने नये नये स्टोर ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी फ्रैंचाइज़ी दे रही है तो कोई भी person यदि  apparels for men, women and kids, home furnishing, footwear का बिज़नेस करना चाहता है तो V – Bazaar Franchise Hindi  ले सकता है |

ये भी देखे :- Easyday फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

V – Bazaar शोरूम फ्रेंचाइजी क्या है V – Bazaar Showroom Franchise Hindi

V – Bazaar Showroom Franchise Hindi :- Dealership या franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से डीलर बनाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Distributorship कहते है |

Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi

इसी तरह V – Bazaar भी अपने  स्मार्टफोन सेल करने के स्मार्टफोन रिटेल स्टोर के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है कोई भी person यदि मोबाइल का बिज़नेस करना चाहता है तो V – Bazaar Showroom Franchise Hindi लेकर बिज़नेस कर सकता है |

वी-बाज़ार शोरूम फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे

V – Bazaar Showroom Franchise Requirement :- यदि कोई भी V – Bazaar शोरूम फ्रैंचाइज़ी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक स्टोर और गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- V – Bazaar Showroom Franchise  के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement :- V – Bazaar Showroom Franchise के लिए कम से कम 2  helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और गारमेंट शोरूम फ्रैंचाइज़ी के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

V – Bazaar Franchise के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For V – Bazaar Showroom Franchise Hindi :- इसके अन्दर Investment एक स्टोर के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह shop है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |

Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi

  • Security Fees :-  Rs. 3   Lakhs To Rs. 5  Lakhs
  • Shop & Storage/Godown Cost  :- Rs. 10  Lakhs To Rs. 15 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs

Total Investment :- Rs. 25  Lakhs To Rs. 30 Lakhs

वी-बाज़ार  फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन

Land For V – Bazaar Franchise Hindi :- इसके अन्दर जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करती है की इसके अन्दर आपको कितनी जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Desired Carpet Area: 8,000 and 10,000 sq ft.

V – Bazaar शोरूम फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज

Document For V – Bazaar Showroom Franchise Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

 ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi

वी-बाज़ार फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करे

How To online Apply For V – Bazaar Showroom Franchise :- यदि आपV – Bazaar Showroom Franchise  के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे |

1. सबसे पहले V – Bazaar की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |

2. Home Page पर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |

3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |

4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |

Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH  Franchise Hindi

वी-बाज़ार फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin V – Bazaar Showroom Franchise :- V – Bazaar Showroom Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बेचती  है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (V – Bazaar Franchise Hindi) और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |

V – Bazaar Showroom Franchise Contact Number

+91-95-992-96950

Timings – 9am-5pm (Monday – Friday)

  info@v-bazaar.com

Address

V BAZAAR RETAIL PRIVATE LIMITED,
KHASARA NO -28 VILLAGE-BEGUMPUR KHATOLA, SECTOR -35 OPP-LENSKART FACTORY NEAR- DELTA WAREHOUSE,
GURUGRAM HARYANA – 12200

एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC Cement Agency Hindi

V – Bazaar Showroom Franchise Expansion Location Hindi

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह V – Bazaar Showroom Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top