BankingShare Market

क्रिप्टोकरेंसी क्या है क्रिप्टो करेंसी के फायदे और नुकसान क्या हैं Cryptocurrency In Hindi

क्रिप्टोकरेंसी क्या है, क्रिप्टो करेंसी के फायदे और नुकसान क्या हैं ? Cryptocurrency In Hindi

Cryptocurrency In Hindi सभी देशो की अपनी अपनी मुद्रा (करेंसी) होती है जैसे भारत में रूपये, अमेरिका में डॉलर, ब्रिटेन में पौंड, यूरोप में यूरो आदि और करेंसी के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था चलती है क्योकि दुनिया के किसी भी व्यक्ति संस्था तथा देश को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए और आपसी लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एक मुद्रा (करेंसी) की जरूरत होती है करेंसी के द्वारा ही ये सब कुछ संभव हो पता है लेकिन करेंसी भी दो प्रकार की होती है एक तो भौतिक करेंसी होती हैं जिसे आप देख सकते हैं, छू सकते हैं और जेब में डाल कर कंही भी उसका इस्तेमाल कर सकते है और एक डिजिटल करेंसी भी होती है जिसे क्रिप्टो करेंसी कहते है

Demat Acount क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी मे Demat Acount In Hindi

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है इसे आप न तो देख सकते हैं, न छू सकते हैं लेकिन आपको बता दे की आज के समय की सबसे मूल्यवान करेंसी बन चुकी है और पिछले कुछ सालों में ऐसी करेंसी काफी प्रचलित हुई है लेकिन यह करेंसी इंडिया के अन्दर अवैध है यानी भारत के अन्दर इस करेंसी का इस्तेमाल ग़ैर क़ानूनी है आज यंहा हम आपको बतायेंगे cryptocurrency क्या है क्रिप्टो करेंसी के फायदे और नुकसान क्या क्या है |

Best Brokerage Company Details In Hindi 2021

क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? ( What Is Cryptocurrency In Hindi)

Cryptocurrency एक ऐसी करेंसी है जिसे आप न तो देख सकते हैं, न छू सकते हैं यह क्रिप्टोग्राफ़ी जैसी एक टेक्नोलॉजी द्वारा बनाई गई एवं डिस्ट्रिब्यू cryptocurrency टेड लेज़र सिस्टम का उपयोग करने वाली एक डिजिटल करेंसी हैं कुछ खास बाते है इस करेंसी की जैसे कोई भी करेंसी  रुपया, डॉलर, यूरो या अन्य मुद्राओं का संचालन किसी राज्य, देश, संस्था या सरकार द्वारा किया जाता लेकिन cryptocurrency का संचालन किसी राज्य, देश, संस्था या सरकार द्वारा नही किया जाता यह एक यह एक स्वतंत्र मुद्रा है

जिसका कोई मालिक नहीं होता है क्योकि ये Decentrallized Currency होती हैं और cryptocurrency का प्रयोग सामान और सर्विस खरीदने के लिए किया जाता है और Cryptocurrency एक ऐसी करेंसी है जो “पियर टू पियर इलेक्ट्रॉनिक’ कैश सिस्टम के रूप में कार्य करता है क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल इन्टरनेट की सहायता से किया जा सकता है

सबसे पहले cryptocurrency  “बिटकॉइन” थी जिसकी शुरुआत 2009 में हुई थी जो जापान के सतोषी नाकमोतो नाम के एक इंजीनियर ने बनाया था लेकिन उस समय लोग इस करेंसी को नही जानते थे और इसी कारण यह करेंसी उस समय ज्यादा परचलन में नही थी लेकिन धीरे धीरे  यह करेंसी बहुत ज्यादा प्रचलित हो गयी और आज लगभग 1000 cryptocurrency मौजूद हैं,|

2021 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड

क्रिप्टोकरेंसी के प्रकार Types Of Cryptocurrency In Hindi

आज लगभग 1000 cryptocurrency मौजूद हैं लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे हैं जो की अच्छा perform कर रहे हैं |

Bitcoin (btc) बिटकॉइन (बीटीसी) :- बिटकॉइन दुनिया की सबसे पहली cryptocurrency है बिटकॉइन का निर्माण साल 2009 में सतोशी नाकामोटो ने किया था यह एक डी-सेंट्रलाइज्ड मुद्रा है जिसका मतलब है की इसपर सरकार या कोई भी संस्था का कोई भी हाथ नहीं है और इसका मूल्य बहुत ज्यादा है |

Red Coin रेड कॉइन:- रेड कॉइन का इस्तेमाल लोगो को टिप देने के लिए किया जाता है इसलिए इसका उपयोग  कुछ विशेष अवसरों पर किया जा सकता है|

LiteCoin (LTC) लाइटकॉइन (एलटीसी) :- लाइटकॉइन एक बिटकॉइन जैसी Cryptocurrency है और यह भी डीसेंट्रलाइज्ड तकनीक की सहायता से कार्य करता है. यह बिटकॉइन से ज्यादा तेजी से काम करती है क्योकि लाइटकॉइन का ब्लाक जनरेशन का टाइम Bitcoin के मुकाबले 4 गुना कम है और लाइटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को चार्ल्स ली द्वारा शुरू किया गया था, जोकि उस दौरान एक गूगल कंपनी के एम्प्लोई थे|

सर्वश्रेष्ठ 5 निवेश एलआईसी पालिसी 2021

Cryptocurrency In Hindi

Ethereum (ETH) इथेरेयम (ईटीएच) :- इथेरेयम भी एक Cryptocurrency  का प्रकार है और यह  ब्लॉकचैन पर आधारित एक ओपन सोर्स डीसेंट्रलाइज्ड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म हैं जिसका उपयोग इंटरचेंज करेंसी के रूप में किया जाता है इस क्रिप्टोकरेंसी के दो वर्जन है पहला इथेरेयम (ईटीएच) एवं दूसरा इथेरेयम क्लासिक (ईटीसी) और दोनों काफी प्रसिद्ध है |

Ethereum (ETH) डोज़कॉइन (डोज) :- डोज़कॉइन के संस्थापक बिली मर्कस है और यह भी एक प्रचलित Cryptocurrency है यह बिटकॉइन के समय ही आई थी लेकिन इसकी माइनिंग जल्दी हो जाती है

Monero मोनेरो:- मोनेरो Cryptocurrency सन 2014 में शुरू कि गयी थी लेकिन यह एक ऐसी Cryptocurrency जिसके अन्दर विशेष प्रकार की सिक्योरिटी का उपयोग किया जाता है और उस सिक्योरिटी का नाम रिंग सिग्नेचर है मोनेरो Cryptocurrency का उपयोग डार्क वेब ब्लैक मार्केट’ में किया जाता है इसलिए इसका उपयोग कालाबाजारी में बहुत होता है |

डैश (डीएएसएच) :- डैश Cryptocurrency का नाम डार्क कॉइन के नाम पर रखा गया है और इसका आविष्कार वर्ष 2014 में हुआ था ‘मास्टरनोड’ नामक नेटवर्क की सहायता से कार्य करता है जो बिटकॉइन से तेज काम करता है |

Best Investment Options Salaried Person के लिए In Hindi 2021

क्रिप्टो करेंसी से क्या-क्या लाभ है? What are The Benefits Of Cryptocurrency

  • क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है इसलिए इसके धोखाधड़ी के कम चांस होते है |
  • Cryptocurrency की अगर बात की जाए तो ये सामान्य डिजिटल भुगतान से ज्यादा सुरक्षित होते हैं।
  • यदि कोई इन्वेस्टमेंट करना चाहता है और ज्यदापैसे कमाना चाहता हो वह  क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट क्र सकता है क्योकि  इसकी कीमतों में बहुत तेजी से उछाल आता है। लिहाजा, निवेश के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है।
  • क्रिप्टो करेंसी पूरी तरह से सुरक्षित है बस आपको उसके लिए ऑथेंटिकेशन रखने की आवश्यकता होती है|
  • Cryptocurrency के माध्यम से किया जाने वाला लेनदेन और आप जो नॉर्मल लेनदेन करते हैं दोनों में अंतर होता हैं, क्योंकि Cryptocurrency में किया जाने वाला लेनदेन बहुत ही कड़ी निगरानी में एवं सुरक्षित तरीके से किया जाता हैं|

Child Education के लिए बेस्ट SIP प्लान 2021 

क्रिप्टो करेंसी से क्या-क्या नुकसान है ? What are The Disadvantages of Cryptocurrency

  • क्रिप्टो करेंसी के अन्दर यदि एक बार कोई गलती  से transaction हो जाये तो वापिस उसे सही नही कर सकते है क्योकि इसके अन्दर reverse का आप्शन नही होता है |
  • Cryptocurrency का कोई  कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है जिसके बड़े नुकसान है जैसे इसका मुद्रण नहीं किया जा सकता न ही इसके नोट छापे जा सकते है |
  • क्रिप्टो करेंसी का कण्ट्रोल किसी भी देश, सरकार या संस्था के पास नही है  जिसके कारण इसकी कीमत बहुत ज्यादा उछाल रहता है इसलिए इसके अन्दर इन्वेस्ट करना बहुत रिस्क होता है |
  • Cryptocurrency का इस्तेमाल गलत काम के लिए बहुत ज्यादा किया जाता है जैसे ड्रग्स सप्लाई, कालाबाजारी आदि में आसानी से किया जा सकता है|
  • अगर आपका वॉलेट के आईडी खो जाता है तो वह हमेशा के लिए खो जाता है क्यूंकि यह दुबारा प्राप्त करना संभव नहीं है। ऐसे में आपके जो भी पैसे आपके वॉलेट में स्तिथ होते हैं और वो आपके पास कभी नही आ सकते है|

Top10 Best Savings Account with Highest Interest Rates In India

क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग कैसे कर सकते है ?

How To Trade In Cryptocurrency :-  Cryptocurrency में ट्रेडिंग करना बहुत अस्सं है लेकिन बहुत ज्यादा रिस्क वाला भी है क्योकि इसकी कीमत सेकंड के हिसाब से उपर निचे होती रहती है यंहा रातो रात लाखो कमा सकते है और एक रात के अन्दर लाखो खो भी सकते है आज cryptocurrency का कुल मूल्य 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है आप क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे बिनांस, बिटस्टाम्प और कॉइनबेस के साथ ऑनलाइन     ट्रेडिंग कर सकते हैं  लेकिन इसके अन्दर इतना ही पैसा लगाना चाहिए जितना खो सके |

क्रिप्टो करेंसी का उपयोग कानूनन वैध है या अवैध

The use of crypto currency is legally valid or illegal क्रिप्टो करेंसी को सभी देशो में कानूनी मान्यता नहीं मिली है जैसे भारत लेकिन कुछ देशो में मान्यता मिली है तो क्रिप्टो करेंसी का उपयोग करना कानूनी रूप से सही है या नहीं! दरअसल, यह फैसला आपकी इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश में रहकर इसका उपयोग कर रहे हैं क्योकि यदि आप ऐसे देश में बैठकर इसका उपयोग कर रहे है जंहा इसको मान्यता नही मिली है तो यह अवैध है और वंहा उपयोग करते है जंहा इसको मान्यता मिली है तो वह वैध है लेकिन कुछ देश के अन्दर ना तो इसे औपचारिक तौर पर बैन किया गया है और ना ही इसके प्रयोग की मान्यता दी गई है|

Sensex क्या है पूरी जानकारी Sensex In Hindi

हमने इस पोस्ट में आपको क्रिप्टो करेंसी wikipedia क्रिप्टो करेंसी atc भारतीय रिजर्व बैंक cryptocurrency क्रिप्टो अर्थ cryptocurrency बिटकॉइन क्रिप्टो कॉइन क्रिप्टो करेंसी मीनिंग क्रिप्टो करेंसी क्या होती है क्रिप्टो करेंसी क्या है क्रिप्टोकोर्रेंसी क्या है भारतीय रिजर्व बैंक cryptocurrency क्रिप्टो करेंसी मार्केट आभासी मुद्रा क्या है cryptocurrency अर्थ क्रिप्टो अर्थ cryptocurrency in hindi wikipedia cryptocurrency kya hai in hindi how cryptocurrency works in hindi cryptocurrency mining meaning in hindi bitcoin meaning in hindi cryptocurrency in india cryptocurrency meaning in gujarati crypto meaning in hindi के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे

One Comment

  1. Greetings I am so happy I found your webpage, I really found
    you by error, while I was searching on Yahoo for something else,
    Nonetheless I am here now and would just like
    to say thanks a lot for a marvelous post and a all round enjoyable blog. to know all about rajasthan pm kusum yojana here and check out benefiary list 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading