Dealership

Hero Bike Dealership कैसे ले Hero Moto Corp Dealership Kaise Le

Hero Bike Dealership कैसे ले Hero Moto Corp Dealership Kaise Le

Hero Moto Corp लिमिटेड,भारत  की एक मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी है यह दुनिया की सबसे बड़ी two-wheeler manufacturer कंपनी है यह दुनिया के बहुत से देशो के अन्दर बिज़नस करती है यह कंपनी पहले जापान की कंपनी  Honda के साथ काम करती थी लेकिन अब दोनों कंपनी अपना अलग अलग बिज़नस करती है और Hero Moto Corp  अपने बिज़नस को बढ़ा ही रही है  इस कंपनी  ने हरियाणा राज्य के गुड़गांव और धारूहेड़ा, हरिद्वार, उत्तराखंड में अपने प्लान लगा रखे है |

PolyCab Distributorship कैसे ले PolyCab Distributorship Hindi

वर्ष 2010-11 के दौरान कंपनी ने छह नए मॉडल लॉन्च किए आज के समय कंपनी  ने बहुत से मॉडल निकाल रखे है जैसे स्प्लेंडर प्लस (59,600 रुपये), एचएफ डीलक्स (50,700 रुपये) और ग्लैमर (68,900 रुपये) एचएफ डीलक्स (50,700 रुपये), एक्सपीयूएस 200 (1.07 लाख रुपये) ,Xtreme 160R (90,000 रुपये), eMaestro (रु। 1.00 लाख) और XF3R (1.85 लाख रुपये) आदि और भी बिज़नस बढ़ा रही है तो इस कंपनी के साथ बिज़नस करने में बहुत फायदा है आज हम इस artical में आपको Hero Moto Corp Bike Franchise Dealership Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे |

Maruti Suzuki डीलरशिप कैसे ले Maruti Suzuki Dealership Hindi

हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप क्यों?(Why Hero MotoCorp Franchise Dealership Hindi?)

Hero MotoCorp के साथ यदि कोई भी बिज़नस करना चाहता है तो इसके बहुत से फायदे है जैसे :-

  • भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग (Indian automobile industry ) दुनिया का चौथा (fourth)सबसे बड़ा उद्योग (business) है जिसके अन्दर Hero MotoCorp की बहुत हिसेदारी है |
  • भारत ( India) में दोपहिया वाहनों two-wheelers के लिए इसका 46% Market हिस्सेदारी है।
  • यह कंपनी देश में अपनी हल्की( light) और सस्ती (inexpensive) मोटरसाइकिलों के लिए जाना जाती है |
  • ऑटोमोबाइल उद्योग (Automobile Industry.)में हीरो मोटोकॉर्प ब्रांड की 33 साल से पहचान है |
  • देश की सबसे बड़ी two-wheeler मैन्युफैक्चरर कंपनी है |
  • यह ईंधन-कुशल (Fuel-efficient ) और कम रखरखाव वाली मोटरसाइकिल (low maintenance motorcycles) बनती है
  • यह कंपनी इंटरनेशनल लेवल पर काम करती है |
  • इंडिया के अन्दर 6000 service centers कंपनी ने खोल रखे है |
  • यह कंपनी सभी प्रोडक्ट पर अपने डीलर अच्छा मार्जिन देती है

Orient डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Orient Distributorship Hindi

हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप के लिए जरुरी Investment

  Investment Required to Start Moto Corp Franchise Dealership यदि कोई भी व्यक्ति Moto Corp Franchise Dealership लेना चाहता है तो आपको बता दे की हीरो मोटोकॉर्प फ्रेंचाइज डीलरशिप  (Moto Corp Franchise Dealership) शुरू करने की लागत जमीन (Land) और लोकेशन (Location) के उपर निर्भर करती है लोकेशन की बात करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर Moto Corp Franchise Dealership लेकर बिज़नस करना चाहते तो वंहा जमीन महंगी मिलेगी और यदि जमीन किराये पर भी ली जाये तो भी बहुत ज्यादा किराया देना पड़ेगा

और दूसरी सबसे ज्यादा निवेश जमीन के उपर खर्चा करना पड़ता है यदि जमीन खुद है तो बहुत कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और यदि जमीन किराये लेते है तो बहुत ज्यादा खर्चा होगा लेकिन जमीन खरीदनी पद जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी |

Fixed Investment :-

  • Land Cost  = Around  Rs.50 Lakhs To 1 Crore
  • Agency Building Cost = Around Rs. 20 Lakhs To 40 Lakhs
  • Security Fee  =  Around Rs.5 Lakhs To 10 Lakhs

Variable Investment:-

JK Tyre एजेंसी कैसे खोले JK Tyre Dealership Hindi

  • Stock = Depand On Your Budget minimum =  Rs.10 To 20 Lakhs
  • Staff Salery =  Around Rs.2 Lakh To 5 Lakhs Per Month
  • Other Charge = Minimum Rs. 10 Lakhs

हीरो मोटोकॉर्प फ्रेंचाइज डीलरशिप के लिए Area Requirement

Hero Motocorp Bike Franchise Dealership Area Requirement Hindi हीरो मोटोकॉर्प की किसी भी एजेंसी या सर्विस सेण्टर के अन्दर देखेंगे तो आपको सभी चीजो के लिए अलग अलग से अच्छे जगह मिलेगी इसका सबसे बड़ा कारण कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी से अच्छी सुविधा देती है इसलिए यदि कोई भी हीरो मोटोकॉर्प फ्रेंचाइज डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके पास अच्छी जमीन होनी चाहिए और जमीन अच्छी लोकेशन के उपर होनी चाहिए तभी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प फ्रेंचाइज डीलरशिप मिलती है |

  • Lounge = 500 Square Feet. To  1000 Square Feet
  • Work Area = 1500 Square Feet. To  2000 Square Feet
  • Parking Area For Bikes = 1000 Square Feet. To  1500 Square Feet
  • Space For Performance Bikes = 500 Square Feet. To  1000 Square Feet
  • Total Space = 5000 Square Feet. To  10000 Square Feet

जमीन से सबंधित Company Rule

  • जमीन के उपर कोई भी Government Objections नही होना चाहिए |
  • land On Road होनी चाहिए |
  • गाँव के अन्दर कंपनी Franchise Dealership नही देती है

P&G कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले P&G FMCG Product Distributorship Hindi

हीरो मोटोकॉर्प फ्रेंचाइज डीलरशिप के लिए  जरुरी  Document

Document Requirement of Hero Moto Corp Franchise :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document 

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा डीलर की सहायता एजेंसी के लिए

Hero MotoCorp Franchise Services And Training जब कोई हीरो मोटोकॉर्प की डीलरशिप ली जाती है तो कंपनी अपने डीलर की बहुत सहायता करती है जैसे :-

  • MotoCorp showroom की डिजाइन और Establishment करने में अपने डीलर की में हेल्प करती है |
  • Business की Development, में भी सहायता करती है |
  • Company regional advertising.में हेल्प करती है |
  • सभी Worker को ट्रेनिंग देती है और मालिक को भी ट्रेनिंग देती है |
  • और बहुत सी सहायता कंपनी करती है |

रिलायंस गैस एजेंसी कैसे खोले 2021 Reliance Gas Agency Kaise Khole Hindi 2021

हीरो मोटोकॉर्प  की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How can I apply for a Hero Moro Corp dealership यदि कोई भी व्यक्ति हीरो मोटोकॉर्प  की डीलरशिप लेना चाहते तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है निचे आपको स्टेप to स्टेप बताय गया है कैसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | hero motocorp dealership application form online

  1. सबसे पहले आप Hero Moro Corp की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.heromotocorp.com/en-in/ पर जाये

2. Home Page पर आपको Right साइड PARTNER WITH US आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |

3. उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा |

4. Next पेज पर आपको Start Application का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे

5.  Start Application पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा

6. Form के अन्दर सारी डिटेल भरे जो पूछी गयी है ध्यान से भरे |

7. उसके बाद निचे Save & Continue का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |

8. फिर आपसे कुछ डिटेल  और मांगी जाएगी वो भरते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी  |

MRF Tyres Franchise कैसे ले MRF Tyres Franchise Hindi

हीरो मोटोकॉर्प  की डीलरशिप में Profit Margin

profit margin in hero bike dealership Hindi यदि कोई Hero Moro Corp की एजेंसी लेता है तो इसके अन्दर कंपनी अलग अलग चीज के हिसाब से प्रॉफिट देती है जैसे Bike Services के उपर अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है और bike सेल पर भी प्रॉफिट मार्जिन देती है और स्पेयर part पर भी प्रॉफिट मार्जिन देती है तो सभी चीजो पर अलग अलग प्रॉफिट मिलता है और यह कंपनी की ROI के उपर निर्भर करती है  तो कंपनी से कांटेक्ट करके आप ज्यादा जानकारी ले सकते है |

Moto Corp Headquarters Contact Number

यदि आप Hero MotoCorp Ltd. से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 1800 266 0018.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |

Website: http://www.heromotocorp.com/en-in/reach-us/contact-us.html

Hero MotoCorp Ltd.
34, Community Centre, Basant Lok, Vasant Vihar,
New Delhi – 110057, India.
Tel: +91-11-26142451, 26144121
Fax: +91-11-26143321, 26143198

हीरो मोटोकॉर्प  की डीलरशिप Expansion Location

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

Ashok Leyland डीलरशिप कैसे ले Ashok Leyland Dealership Hindi

FAQs

प्रश्न :-     हीरो डीलरशिप बिज़नस / शोरूम शुरू करने के लिए कितना निवेश और स्थान आवश्यक है?
उत्तर :- कम से कम 1 से 2 करोड़ रूपये होने चाहिए

प्रश्न :-   मैं एक हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप के लिए कैसे आवेदन करूं?
उत्तर :- इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.heromotocorp.com/en-in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

प्रश्न :-   क्या हीरो टू व्हीलर डीलरशिप लाभदायक है?
उत्तर :- हा अच्छे से काम करे तो टू व्हीलर डीलरशिप लाभदायक है

प्रश्न :-   मैं एक हीरो मोटोकॉर्प सब-डीलर कैसे बन सकता हूं?
उत्तर :- हा बन सकते है इसके लिए आपको कंपनी से कोताक्ट करना होगा उसके बाद ही आप सब-डीलर बन सकते है

प्रश्न :-   टू व्हीलर डीलरशिप के लिए बिजनेस मॉडल क्या है?
उत्तर :- सभी कंपनी के बिज़नस मॉडल अलग होते है

प्रश्न :-   भारत में हीरो डीलरशिप लेने की प्रक्रिया क्या है?
उत्तर :- यंहा आपको पूरी पूरी डिटेल दी गयी है

प्रश्न :-   मैं अपने हीरो मोटोकॉर्प 2 व्हीलर डीलरशिप की बिक्री कैसे बढ़ाऊं?
उत्तर :- किसी अच्छे बिज़नस कोच से हेल्प ले सकते है इसके बारे में

प्रश्न :-   मुझे हीरो डीलरशिप कैसे मिलेगी?
उत्तर :-यंहा आपको पूरी पूरी डिटेल दी गयी है

प्रश्न :-   हीरो 2 व्हीलर डीलर भारत में कितना पैसा कमाता है?
उत्तर :- एजेंसी के उपर निर्भर करता है और कंपनी के उपर निर्भर करता है

प्रश्न :-   हीरो मोटोकॉर्प में एक सहायक प्रबंधक के लिए एक विशिष्ट दिन क्या है?
उत्तर :-कम से कम 1 से 2 करोड़ रूपये होने चाहिए

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading