Business

Electronics store Kaise Khole बिज़नेस ऐसे करे Electronics store Business Hindi

Electronics store Kaise Khole बिज़नेस ऐसे करे Electronics store Business Hindi

Bijli Ke Saman Ki Dukan Kaise Khole :-  Electronics business अपनी मांग और बढती कीमतों  के कारण व्यापार की  दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा, अलग-अलग ब्रांड ऐसे business center बनाने की तैयारी कर रहें हैं जिस से एक ही छत के नीचे सभी कंपनी के Brands को उपलब्ध करा सके। जैसे किसी एक ब्रांड के लिए पूरी दुनिया में Store रखना पूरी तरह मुश्किल है  यहां तक कि अगर सभी  शहरों में भी  एक दुकान है, तो यह शहर के सभी लोगों के लिए समान उपलब्ध करने में असमर्थ है। इसलिए वहाँ Electronics store की  आवश्यकता आती है|

आप दूसरे या तीसरे स्तर के होने के नाते इन Electronics वस्तुओं के distributor के रूप में कार्य करेंगे जिनकी आपके customers को आवश्यकता है। यह देखा गया है कि उपभोक्ता Electronics business में आपको न्यूनतम 80,000 रूपये  का लाभ मिलता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी  business में गतिशीलता होती है, इसमें इनकम का कोई पक्का ग्राफ निर्धारित नहीं है जिस से इनकम का अंदाजा लगाया जा सके , क्योंकि इसमें इनकम सेल के हिसाब से कम ज्यादा होती रहती है | electronics shop startup

इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर व्यवसाय क्या है ? ( electronics shop startup ? )

What is Electronics store Business ? :- इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिज़नेस जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता हैं इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों/प्रोडक्ट जैसे- टेलीविजन, मोबाइल, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव, फ्रिज, व बिजली से चलने वाली समान । इत्यादि को बेचने का बिज़नेस हैं. इसमें आप केवल एक दुकान या शो रूम खोलकर सभी अलग- अलग कंपनियों के Electronics Items को सेल कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम एक ऐसा सेगमेंट है जो केवल घरों में ही नहीं बल्कि स्कूल, कॉलेज, मेडिकल, क्लास रूम और बहुत से जगह है जहाँ पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम की लोगों को जरूरत पड़ती हैं |

प्लेसमेंट एजेंसी कैसे खोले

Electronics store Business के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट ( Investment for Electronics store )

Investment for Electronics store Hindi :- इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक स्टोर के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो इस shop पर कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि यह shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |

  • Electronics items :- Rs. 25 Lakhs To Rs.30 Lakhs
  • Security Fees :-  Rs. 5 Lakhs To Rs.10 Lakhs
  • Store/Godown Cost  :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs

Total Investment :- Rs. 45  Lakhs To Rs. 50 Lakhs

Electronics store Business के लिए जमीन (Space for Electronics store )

Space for Electronics store Hindi इसके अन्दर जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करती है की इसके अन्दर आपको कितनी जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Shop :- 300 Square Feet To 600 Square Feet
  • Godown :- 500 Square Feet To 700 Square Feet

Total Space :- 1500 Square Feet To 2000 Square Feet

how to start a business in electronic gadgets किसी भी खुदरा स्टोर का स्थान Customers के आने जाने के रास्ते और आवागमन के रास्तो  को ध्यान में रख कर बनाना/लेना चाहिए । जहां पर लोगों का आने जाने का रास्ता हो और जहाँ  से कस्टमर आसानी से समान ले सके और उन्हें आपके store में आते समय किसी तरह की कोई परेशानी ना हो , पर्याप्त ग्राहक और मांग वाला स्थान किसी भी खुदरा स्टोर के लिए सही स्थान हो सकता है।

एक व्यवसाय के लिए अस्तित्वगत पहुंच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। Stock तैयार रखना और अपने Products तक पहुंचने के लिए सही पहुंच प्रदान करना एक पूरी तरह से कारगर योजना है। इसलिए, अपने व्यवसाय का पता लगाने का प्रयास करें जहां ग्राहक वास्तव में आप तक पहुंच सकें। इसके अलावा, अपने निर्माता या वितरक के स्थान को ध्यान में रखें।

कांटेदार तार बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे

Electronics store Business के लिए दस्तावेज

Document for Electronics store Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

कर्मचारियों को काम पर रखना Hiring employees for Electronics store

Hiring employees for Electronics store :- कर्मचारियों की सही संख्या को काम पर रखना यह एक कठिन काम हो सकता है क्योंकि आप एक नये सिरे से अपना Business शुरू कर रहे हैं। आप इसके लिए किसी पुराने उद्यमी या किसी सलाहकार से बातचीत कर सकते है लेकिन अगर आप इसे खुद निर्धारित करें।  और ऐसा करने की वजह यह है की  क्योंकि केवल आप ही जानते हैं कि आपके Business के लिए किस प्रकार के और कितने लोगों की जरूरत होगी।

एक स्टोर में उतने ही  कर्मचारी रखें जितने लोगो की जरूरत हो हद से ज्यादा लोगों को रखना  पैसे की बर्बादी है लेकिन अगर आपके पास customers ज्यादा है तो आप उस हिसाब से नये कर्मचारी नियुक्त करें | कर्मचारियों की संख्या तय करने में केवल मांग ही नहीं, आपके स्टोर का फ्लोर स्पेस भी एक अहम् हिस्सा  है।

लेपटॉप ,कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स की शॉप कैसे खोले

Electronics store Business के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin Electronics store :- के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि इसमें आप बहुत सी कंपनियों के प्रोडक्ट सेल करेंगे और ऐसे में आपके पास सभी कंपनियों से संबंधित  बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट होंगे , तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है ( Electronics store Business Hindi ) और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है | Electronics store Business Hindi

इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर व्यापार के प्रतिस्पर्धी अनुसंधान

यह एक ऐसा क्षेत्र है जो आपको अपने Competitor से अधिक बढ़ने में सहायता करता है। आपको अपने Competitor के बारे में भी पता करते रहना होगा और यह एक बार का कार्य नहीं है। बेचे गए उत्पादों के मूल्य का पता लगाने के लिए आप व्यवसाय शुरू करने से पहले ऐसा करेंगे। यह आपके Competitor की ताकत को भी प्रकट करता है। बाद के चरणों में, आपके Business के लिए मूल्य निर्धारण और प्रचार विचारों को निश्चित रूप से आपके प्रतिस्पर्धियों के शोध के परिणामों की आवश्यकता होगी।

अपने प्रतिस्पर्धियों के Business पैटर्न पर नज़र रखना सभी व्यवसायों में महत्वपूर्ण है, लेकिन Electronics के साथ चलने वाले Business में इसे अनिवार्य माना जाता है। जैसे ही यह आपके प्रतिस्पर्धियों के स्टोर तक पहुंचता है या यदि आप काफी स्मार्ट हैं, तो उससे ठीक पहले नए रुझानों और मॉडलों को समझना और अपने स्टोर में स्टॉक करना होगा।

Electronics Store Product List

  1. Smartphones
  2. Laptops
  3. Tablets
  4. Desktop Computers
  5. Televisions
  6. Digital Cameras
  7. Wearable Devices (e.g., Smartwatches, Fitness Trackers)
  8. Game Consoles (e.g., Xbox, PlayStation)
  9. E-readers (e.g., Kindle)
  10. Bluetooth Speakers
  11. Headphones (Wired and Wireless)
  12. Smart Home Devices (e.g., Smart Thermostats, Smart Lights)
  13. Printers
  14. Scanners
  15. GPS Navigation Devices
  16. Home Security Cameras
  17. Virtual Reality Headsets
  18. Drones
  19. Kitchen Appliances (e.g., Microwave, Blender)
  20. Smart Refrigerators
  21. Fitness Equipment with Electronic Features (e.g., Smart Treadmills)
  22. Electronic Toys (e.g., Remote-Controlled Cars)
  23. Digital Clocks and Watches
  24. MP3 Players
  25. DVD and Blu-ray Players

फोटोकॉपी की शॉप कैसे ओपन करे

यदि आपको यह Electronics store  Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. Electronics store Business Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading