Banking

(PMMY) प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

(PMMY) प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में  PMMY Scheme Hindi

आज हर कोई बिज़नेस करना चाहता है तो जैसे अपना स्टोर या रेस्टोरेंट कोई स्मॉल बिज़नेस,कोई स्मॉल बिज़नेस या किसी भी प्रकार का छोटा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो सभी के सामने एक प्रॉब्लम जरूर आती है और वो पैसो की प्रॉब्लम यदि पैसे होते तो सभी जरुरत पूरी हो सकती है लेकिन जब तक पैसा नहीं होगातब तक कोई बिज़नेस स्टार्ट नहीं हो सकता है और सभी बिज़नेस करने वाले इसके इसके लिए बैंक से लोन लेना चाहते हैलेकिन कोई भी कंपनी या बैंक इतनी जल्दी लोन नहीं देता है जितनी जल्दी आप चाहते है और जब तक लोन पास नहीं होता है

लेकिन इन छोटे बिजनेसमैन की प्रॉब्लम को देखते हुए अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इस सब के लिए एक योजना शुरू कर दी है जिसका नाम प्रधान मंत्री मुद्रा योजना है जिसके द्वारा कोई भी इंडिया का नागरिक आसानी से मुद्रा लोन ले सकता है और कोई भी अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकता है अब किसी भी बिजनेसमैन को कोई फाइनेंसियल प्रॉब्लम नहीं होगी आज के इस पोस्ट में हम मुद्रा बैंक से लोन कैसे ले इसके बारे में जानेंगे. स्टेट बैंक से प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे लें?

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना क्या हैं PMMY Scheme Hindi

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 8 अप्रैल 2015 को लांच की गई थी इस योजना में मुद्रा बैंक के द्वारा हमारे देश के हर एक जरुरत मंद व्यक्ति जो अपना कोई स्माल बिज़नेस करना चाहता है उनको मुद्रा बैंक से लोन दिया जा रहा है ताकि देश का कोई भी नागरिक बेरोजगार न हो और अपने खुद का कोई छोटा मोटा बिज़नस कर सके और सभी को काम मिले पॉलीहाउस के लिए लोन कैसे ले

और इस योजना के शुरू करने का मैं कारन हमारे देश को डेवेलोप करने है और देश का डेवेलोप तभी हो सकता है जब हमारे देश में कोई बेरोजगार न रहे और देश में कम से कम unemployement  हो सभी के पास नौकरी, कम और अपना बिज़नस हो इस योजना में भारत का कोई भी नागरिक बिना किसी गारंटी के मुद्रा बैंकसे आसानी से लोन ले सकता है. लेकिन इसकी कुछ कंडीशन होती है है उनको फॉलो करते हुए ही कोई लोन ले सकता है.यह इसलिए है ताकि इस लोन का कोई गलत इस्तेमाल न कर सके. और इस लोन का आप मल्टीप्ल Purposes के लिए इस्तेमाल कर सकते है  कितना लोन ले सकते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक से हम 1 हजार से 10 लाख तक अपने बिज़नेस के अनुसार लोन ले सकते हैइस योजना के द्वारा दिए जाने वाले लोन को 3 भागो में बांटा गया है जैसे के अंदर इंटरेस्ट रेट्स एंड लोन लिमिट्स अलग अलग है और सभी छोटे बिज़नेस के अपने हिसाब से लोन ले सकते है |

1. Mudra Shishu लोन  :- शिशु योजना में हम 1 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन ले सकते है. इस योजना में मिलने वाली लोन का इंटरेस्ट रेट महीने का 1% है मतलब की पूरे साल का 12% इंटरेस्ट रेट है और इस योजना के अनुसार आप 50,000 से ऊपर लोन नहीं ले सकते है
2. Mudra Kishor Yojana :- किशोर योजना में हम 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते है. इस योजना में मिलने वाली लोन का इंटरेस्ट रेट 17% है और इसके अन्दर यदि लोन लेने वाले ने पहले भी लोन लिया है तो उसकी क्रेडिट हिस्ट्री भी देखी जाएगी और उसके अनुसार इंटरेस्ट रेट Decide की जाएगी स्टैंड अप इंडिया लोन योजना 2021 

3. Mudra Tarun Yojana :- तरुण योजना में हम 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते है इस योजना में मिलने वाली लोन का इंटरेस्ट रेट सबसे हाई है. इस योजना के लोन का इंटरेस्ट रेट 16%से स्टार्ट हे ये लोन देने वाले बैंक पर निर्भर है की वो कितना हाई इंटरेस्ट रेट लेगा. और इंटरेस्ट रेट एप्लिकेंट की क्रेडिट हिस्ट्री पर डिपेंड करेगी PMMY Scheme Hindi

PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है PPF Account Details Hindi

Mudra Scheme के फायदे PMMY Scheme Hindi

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से कोई भी बिना किसी गारंटी के लोन मिल सकता है.
  • प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस चार्ज नही की जाती है
  •  इस योजना में Repayment Period  को 5 साल तक बढ़ा सकते है
  • इस योजना Working Capital लोन को मुद्रा कार्ड के द्वारा प्रोवाइड कर सकते है
  • इस योजना से ज्यादा से ज्यादा बिज़नेस बढ़ेगाऔर इकनोमिक ग्रोथ होगी

Mudra Loan Interest Rates 2017 (Updated)

Mudra Loan Bank Interest rate Tenure
HDFC 12.75% to 20% 1-5 years
HDBFS 15.95% to 18.95% 1-3 years
Tata Capital 13.49% to 19.50% 1-5 years
Kotak Mahindra Bank 11.5% to 18% 1-5 years
Capital First 13% to 20% 1-5 years
Citibank 12.75% to 15.75% 1-5 years
IndusInd Bank Ltd 12.99% to 18.25% 1-5 years
Fullerton 19.50% to 37% 1-4 years
Standard Chartered Bank 12.50% to 17% 1-5 year

Google Tez App का इस्तेमाल कैसे करे और 5 दिन में ₹9,000 कैसे कमाए Google Pay Kya Hai In Hindi

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे

1. Collect information and select best bank

सबसे पहले आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से लोन लेने के लिए आप जहाँ रहते है उस जगह से सबसे पास का उस जगह से सबसे पास का कोई बेस्ट बैंक को देखे और अच्छी इनफार्मेशन कलेक्ट करे जैसे उसके अंदर लोने लेने के प्रोसेस और इंटरेस्ट रेट अदि इनफार्मेशन कलेक्ट करे PMMY Scheme Hindi

2. Document तैयार करे और अप्लाई करे

कोई भी बैंक आपको लोन प्रोवाइड करने के लिए बहुत सी चीजें देखता है वही आपकी फाइनेंसियल जरुरत के हिसाब से आपको लोन प्रोवाइड करता है .और उसके हिसाब से आपसे डॉक्यूमेंट की डिमांड करता है वही आपकी डिफरेंट रिपोर्ट की डिमांड करता है जैसे पिछले 2 साल की बैलेंस शीट, इनकम टैक्स रिटर्न्स etc और वही देखते है की आप बिज़नेस से लोन को वापिस भरने की कैपेसिटी है या नही हैऔर बैंक आपके करंट Business Plan, Project Report, Future Income Estimates से यह जानने की कोशिश करेंगे की आप लोन का इस्तेमाल कंहा करोगे और आपको लोन से कितना प्रॉफिट होगा आप सभी डॉक्यूमेंट तेयार कर और बैंक में सबमिट करवा दे

Net Banking क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे || Net Banking Hindi

3. Loan Processing 

Proper डाक्यूमेंट्स के साथ एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक आपके डॉक्यूमेंट को चैक करेगा  और पूरी तरह सटिफिएड होने के बाद बैंक आपसे कुछ और डॉक्यूमेंट मांगेगा और कुछ दिन की प्रोसेस के बाद आपकी अकाउंट आपके अकाउंट में डिपॉजिट कर दी जाएगी

बैंक यह चेक करता है की आप लोन किए रुपये का इस्तेमाल बिज़नेस ऑब्जेक्ट के लिए ही करेंगे. और अगर बैंक को लगे की आपके डॉक्यूमेंट में दिखाया गया बिज़नेस या प्रोजेक्ट सही नहीं है तो बैंक आपके लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर सकता है.लेकिन यदि कोई डॉक्यूमेंट के अंदर छोटी मोटी गलती हो तो बैंक आपको नोटिस देकर सही करवा सकता है. और लोन दे सकता है.

Mudra Loan Application Form

यदि आप भी लोन लेना चाहते है तो मुद्रा लोन के लिए आप एप्लीकेशन फॉर्म बैंक से ले सकते है और या बैंक ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है आप इस लिंक से मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है. स्टेट बैंक से प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे लें?

Download Mudra Loan Application Form

Mudra Bank से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन लेने के लिए आपको जिस बैंक से लोन लेना है उस बैंक को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी देना जरुरी है जैसे :-

  • Proof of identity – Self certified copy of Voter’s ID card / Driving License / PAN Card / Aadhar Card/Passport.
  • Proof of Residence – Recent telephone bill, electricity bill, property tax receipt (not older than 2 months), Voter’s ID card, Aadhar Card & Passport of Proprietor/Partners.
  • Proof of SC/ST/OBC/Minority.
  • Proof of Identity/Address of the Business Enterprise – Copies of relevant licenses/registration certificates/other documents pertaining to the ownership, identity and address of business unit.
  • Applicant should not be defaulter in any Bank/Financial institution.
  • Statement of accounts (for the last six months), from the existing banker, if any.
  • Last two years balance sheets of the units along with income tax/sales tax return etc. (Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above).
  • Projected balance sheets for one year in case of working capital limits and for the period of the loan in case of term loan (Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above).
  • Sales achieved during the current financial year up to the date of submission of application.
  • Project report (for the proposed project) containing details of technical & economic viability.
  • Partnership Deed (in case of partnership firm)etc
  • Asset & Liability statement (In absence of third party guarantee,) from the borrower including Partners may be sought to know the net-worth.
  • Photos (two copies) of Proprietor/ Partners

Top 10 Best PTC Sites With Highest Paying In Hindi 2021

Mudra Card

PMMY Scheme Hindi मुद्रा लोन लेने वालो को बैंक ATM की तरह एक कार्ड देता है यह लोन लेते समय ही लोन लेने वाले को दिया जाता है यह एक तरह का डेबिट कार्ड होता है और इसे कार्ड से कोई भी बिजनेसमैन अपने लोन की 10% पेमेंट अपने कार्ड से खर्च कर सकता है Mudra Card का इस्तेमाल बिजनेसमैन अपनी वर्किंग कैपिटल की जरुरत को पूरा करने के लिए कर सकता है.और इस कार्ड से बिजनेसमैन को रुपया के लिए बार बार बैंक नहीं जाना पड़ता है . और इसके इतेमाल कहि भी कर सकता है.

Pradhan Mantri Mudra Yojana Helpline Number

Pradhan Mantri Mudra Yojana के बारे में और Adhik Jankari के लिए आप  Mudra Bank Official Website और  Toll Free Number पर संपर्क कर सकते है.
Mudra Bank Toll Free Number:- 1800110001, 18001801111
Mudra Bank Official Website:- www.mudra.org.in
Mudra Bank helpdesk E-mail Address:- help@mudra.org.in

तो यदि आप कोई छोटा बिजनेस करना चाहते है तो आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकरी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading