आयुर्वेदिक दवा स्टोर कैसे खोले How To Open Ayurvedic Medicine Store

Last updated on December 5th, 2023 at 04:43 pm

आयुर्वेदिक दवा और  हर्बल प्रोडक्ट स्टोर कैसे खोले How To Open Ayurvedic Medicine Store Business

How to start ayurvedic medicine business :- आज आयुर्वेदिक दवाएं (हर्बल उत्पादों सहित) लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही हैं क्योकि लोग साइड इफेक्ट के बारे में बहुत चिंतित हैं और chemicals और अन्य सिंथेटिक प्रोडक्ट से होने वाले नुकसान को जानते है और दैनिक उपयोग के उत्पाद हों या beauty और skin की देखभाल करने वाले प्रोडक्ट हों, ग्राहक आयुर्वेदिक और हर्बल उत्पादों की मांग करने लगे हैं।

इसलिए कॉस्मेटिक उद्योग हर्बल की तरफ चल पड़े है  और और 90% से अधिक उत्पाद प्राकृतिक और हर्बल चीजो से बने लगे है इसलिए आज इंडिया के अन्दर बहुत सी कंपनी है जो आयुर्वेदिक या  हर्बल प्रोडक्ट बनाती है जैसे ;Dabur India Ltd. Dabur India Limited , Patanjali Ayurveda , Baidyanath , Hamdard Laboratories , Zandu Ayurveda , Himalaya Wellness , Vicco Laboratories , आदि यह एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी कम नही होगा और अन्दर व्वाले समय में बहुत चलेगा तो कोई भी person यदि अपना कोई business करना चाहता है तो Ayurvedic Medicine Store ओपन कर सकता है |  Ayurvedic medical store franchise

आयुर्वेदिक दवा और हर्बल प्रोडक्ट स्टोर बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Ayurvedic Medicine Store Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि  बड़े लेवल पर बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि छोटी शॉप के साथ  छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है | Ayurvedic medical store franchise

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • Shop & Godown
  • GST Number

एलईडी बल्ब होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे 

आयुर्वेदिक दवा और हर्बल प्रोडक्ट स्टोर के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Ayurvedic Medicine Store Business  :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है  कम स्टॉक के साथ एक या दो कंपनी की दवाई रख कर  (Ayurvedic Medicine Store  Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Ayurvedic Medicine Store  Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है |

  • Shop Cost :- Around Rs. 10,000 Rs. Rs. 20,000 (किराये पर ले सकते है )
  • Other Interior Cost :- Around Rs. 30,000 Rs. Rs. 60,000
  • Stock :-  Around Rs. 2  Lakh  To Rs.5   Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 5  Lakhs To Rs. 6  Lakhs  (यदि खुद की दुकान और गोदाम और साधन है )

राजमा होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे 

आयुर्वेदिक दवा और हर्बल प्रोडक्ट स्टोर के लिए जमीन

Land For Ayurvedic Medicine Store Business Hindi :-  इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न ज्यादा बड़ी दुकान बनानी पड़ती है   उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है  लेकिन ध्यान रखे बड़े बजट पर प्लास्टिक आइटम बिजनेस ( Ayurvedic Medicine Store  business) को करना चाहते है

तो शहर के खास मार्केट में या इसके आसपास ऐसी जगह पर जहां से लोगों का काफी आना जाना होता है, ऐसी जगह पर शाॅप खोले, जिससे आते जाते लोगों की निगाह दुकान पर पड़े और कस्टमर आसानी से आ सके और सामान खरीद सके |  ayurvedic medical store kaise khole

  • Shop = 150 Square Feet  To  200 Square Feet
  • Godown = 200 Square Feet  To  300 Square Feet

आयुर्वेदिक दवा और हर्बल प्रोडक्ट स्टोर के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Ayurvedic Medicine Store Business :- कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document
  • ayurvedic medicine sale license  

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registeration
  • GST Number

आलू और प्याज का होलसेल बिज़नेस शुरु करे

आयुर्वेदिक दवा और हर्बल प्रोडक्ट स्टोर के लिए Product कहाँ से खरीदें

Where to buy Ayurvedic Medicine Store :- यदि आप आयुर्वेदिक दवा और  हर्बल प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो आपको Ayurvedic Medicine वाली कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा जैसे ;Dabur India Ltd. Dabur India Limited , Patanjali Ayurveda , Baidyanath , Hamdard Laboratories , Zandu Ayurveda , Himalaya Wellness , Vicco Laboratories , in कंपनी से कांटेक्ट करके आप कंपनी के सभी प्रोडक्ट अपने स्टोर में रख सकते है आपके एरिया के अन्दर सभी कंपनी के distributor से कांटेक्ट कर सकते है और सभी दवाई और प्रोडक्ट खरीद सकते है |  starting an herbal products business

  • डाबर Customer Service – 1800-103-1644
  • Patanjali Ayurveda Helpline number – 1860-1800-180 & 01334-610111 
  • Shree Baidyanath Ayurved  :- (011)-26173185/86 (011)-41653362/63

आयुर्वेदिक दवा और हर्बल प्रोडक्ट स्टोर के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Ayurvedic Medicine Store Business Hindi :-   इस बिज़नेस के अन्दर 20 % से 30% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है | Ayurvedic medical store franchise

लोअर टी शर्ट होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे

Ayurvedic Medicine Store बिजनेस मार्केटिंग

Marketing of Ayurvedic Medicine Store Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है  Ayurvedic Medicine Wholesale Business kaise shuru kare

यदि आपको यह की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. how to start herbal products business in india

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top