Last updated on April 10th, 2024 at 12:36 pm
Veterinary Medical Store Kaise Khole वेटरनरी मेडिकल Business Hindi
Veterinary Medical Store का बिज़नेस भी इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर चलता है क्योकि इंडिया के अन्दर ग्रामीण एरिया में लोग बहुत ज्यादा जानवर पालते है और जानवरों में बहुत ज्यादा बीमारी आती है इसलिए बहुत ज्यादा दवाईयों की जरुरत पड़ती है और जानवरों की दवाई ऐसे नार्मल मेडिकल स्टोर पर नही मिलती है |
इसके लिए अलग से Veterinary Medical Store होते है इनके ऊपर जानवरों की सभी दवाई मिलती है और इंडिया के अन्दर Veterinary Medical Store बहुत ज्यादा चल रहे है इसलिए यदि किसी person को यदि जानवरों की दवाईयों की अच्छी जानकारी है हा तो अपना Veterinary Medical Store ओपन कर सकता है और अच्छी कमाई इसके अन्दर कर सकता है |
Veterinary Medical Store क्या होता है Veterinary Medical Store business hindi
What Is Veterinary Medical Store in Hindi :- मेडिकल स्टोर एक ऐसा स्टोर होता है जंहा पर जानवरों की सभी प्रकार की दवाई मिलती है इस स्टोर के अन्दर जानवरों के लिए हर प्रकार के दवा ड्रग्स, या स्वास्थ से संबंधित हर प्रकार के समान मिलते हैं ये स्टोर जानवरों के हॉस्पिटल के अन्दर भी होते है और बहार मार्किट के अन्दर भी हो सकते है इनको ओपन करने के लिए Veterinary मेडिकल डिप्लोमा होना चाहिए | veterinary medical store license in india
वेटरनरी मेडिकल स्टोर खोलने के लिए और किन चीजों की आवश्यकता होगी
Veterinary Medical store Business Requirements :- कोई भी person यदि वेटरनरी मेडिकल स्टोर ओपन करना चाहता है तो इसके लिए कुछ चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे ;
- मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अच्छी सी लोकेशन को सेलेक्ट करें
- मेडिकल store के लिए काम से कम 100 square meter का जगह होना चाहिए
- शॉप अच्छी तरह से फर्निशिंग वर्क होना चाहिए veterinary distributors in india
- दवा रखने के लिए फ्रिज लें क्यों के दवा को क्लाइमेट के अनुसार स्टोरेज करना बहुत ज़रूरी होता है।
Veterinary Medical Store के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Documents For Veterinary Medical Store Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Veterinary Medical Store के लिए दवाई कंहा से खरीदे
आज इंडिया के हर शहर में दवा का होलसेल मार्केट होता ही है तो आप वहां से दवा ले सकते हैं। इसके अलावा हर मार्केट में अलग अलग कंपनी के MR होते हैं उनसे कांटेक्ट करे और फिर वो अपने आप उस कंपनी का माल पंहुचा देगा आज बहुत सी ऑनलाइन agency भी खुली हुई है आप वंहा से भी दवाई खरीद सकते है veterinary medicine wholesale distributors
वेटरनरी मेडिकल स्टोर से प्रॉफिट मार्जिन
Profit margin from medical store :– इनके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन दवाई के हिसाब से दिया जाता है तो आपको करीब 30-45 प्रतिशत तक का मार्जिन होता है veterinary medical store license in india
Veterinary Medical Store से कमाई कितनी की जा सकती है
यदि कोई भी बिज़नेस करे उसके अन्दर कमाई के बारे में जरुर जाना चाहते है मेडिकल स्टोर में कमाई की बात करे तो इस बिज़नेस की कमाई पूरी तरह लोकेशन पर डिपेंड करती है। अक्सर देखा जाता है कि मेडिकल स्टोर्स ज्यादातर जिस स्थान पर जानवरों हॉस्पिटल होते है वही खोले जाते है या जो लोग हॉस्पिटल से दूर स्थित होते है वे डॉक्टर्स के संपर्क में रहते है ताकि दूर रहते हुए भी वे अच्छी कमाई कर सके इससे लगभग 30-45 हजार रूपये तक की होती है लेकिन कुछ लोग मेडिकल से लाखो रुपये भी कमाते है |
यदि आपको यह Veterinary Medical store business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |