Bajaj Electricals डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने Bajaj Electricals Dealership Hindi

Bajaj Electricals डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने Bajaj Electricals Dealership Hindi

Bajaj Electricals Ltd एक  electrical equipment manufacturing कंपनी है यह Bajaj Group का ही  एक part है यह कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है जैसे Domestic और Kitchen Appliances comprising water heaters, room heaters, coolers, irons, mixers, induction cookers, toasters, kettles, microwave, rice cookers, gas stoves, non-electrical kitchen aids और pressure cookers. आदि |

Britannia डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें Britannia Distributorship Hindi

Bajaj Electricals Dealership Hindi

और भी बहुत से प्रोडक्ट यह कंपनी बनती है आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी के 282 Customer Care centers और 400,000 से अधिक  रिटेल आउटलेट्स और 1000 distributors, 4000 Authorized डीलर है  और कंपनी धीरे धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही है इसके लिए नये नये डीलर बना रही तो यदि कोई Bajaj Electricals डिस्ट्रीब्यूटर बना रही है तो कोई भी Bajaj Electricals डिस्ट्रीब्यूटर अच्छा बिज़नेस कर सकता है |

Orient डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

Bajaj Electricals डीलरशिप क्या है ? ( What Is Bajaj Electricals Dealership Hindi )

Bajaj Electricals Dealership Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है |

Parle डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें 

इसी तरह Bajaj Electricals भी अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए distributorship देती हैतो कोई भी person कोई छोटा सा Business  शुरु करना चाहता है तो Bajaj Electricals Distributorship लेकर Business कर सकता है |

Bajaj Electricals डीलरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट (Bajaj Electricals Dealership Cost Hindi )

Investment For Bajaj Electricals Dealership Hindi इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि जमीन खुद की है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और जमींन खरीदनी पद जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी

और उसके बिज़नेस की बात करे तो जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है और shop बनानी पड़ती है और स्टॉक लेना पड़ता है |

  • Land Cost :-  Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 15  Lakhs To Rs. 20 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Shop Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 40 Lakhs To Rs. 50 Lakhs

Mahanagar Gas CNG स्टेशन कैसे खोले 

Bajaj Electricals डीलरशिप के लिए जमीन ( Land For Bajaj Electricals Dealership Hindi)

Land For Bajaj Electricals Dealership Hindi इसके अन्दर जमीन एक shop के लिए चाहिए और एक godown के लिए चाहिए और जमीन बिज़नेस के उपर निर्भर करती है ज्यादा बड़ी shop ओपन करते है तो ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और छोटा बिज़नेस करते है तो कम जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Shop :- 500 Square Feet To 700 Square Feet
  • Godown :- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet

Total Space :- 1500 Square Feet To 2500 Square Feet

Bajaj Electricals  Distributorship के लिए जरुरी  Document Hindi

यदि Bajaj Electricals के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;

JioMart Distributor के लिए Registration कैसे करे

Document Requirement for Bajaj Electricals Dealership :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • GST Number

Bajaj Electricals  Distributorship के लिए आवेदन कैसे करे

How To Apply For Bajaj Electricals Distributorship यदि आप Bajaj Electricals Distributorship लेना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ता है कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से इनका टोल फ्री मिल जायेगा आप वंहा से कांटेक्ट कर सकते है |

Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले

Bajaj Electricals Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin In Bajaj Electricals Distributorship इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है इसलिए इसके बारे कंपनी से पता चलेगा की किस प्रोडक्ट के ऊपर कितना प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है |

Bajaj Electricals Distributorship Contact Number

Bajaj Electricals Distributorship Contact Number  कंपनी से जानकारी लेना चाहते है या ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये नंबर से कांटेक्ट कर सकते है |

Corporate Office

  • 022-24064000 | Fax – 022-2406-4003
  • Rustomjee Aspire, 6th Floor, Bhanu Shankar Yagnik Marg, Sion East, Mumbai- 400022

 

Registered Office

  • 022-22043841 | Fax – 022-22851279
  • 45/47, Veer Nariman Road, Fort, Mumbai – 400023

 

        Head Office

  • 022-22043780 | Fax – 22-22828250
  • Rustomjee Aspire, 6th Floor, Bhanu Shankar Yagnik Marg, Sion East, Mumbai- 400022

  Jockey फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

   Company Showroom

  • 022-22023626
  • World of Bajaj Electricals’, Bajaj Bhavan, Nariman Point, Mumbai – 400021

Bajaj Electricals Distributorship Expansion Location

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

JK Lakshmi Cement Dealership कैसे ले 

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |

You might also like
Show Comments (9)