Franchise

Mahanagar Gas CNG स्टेशन कैसे खोले Mahanagar Gas CNG Pump Dealership Hindi

Mahanagar Gas CNG स्टेशन कैसे खोले Mahanagar Gas CNG Pump Dealership Hindi

Mahanagar Gas India’s biggest प्राकृतिक गैस (Natural Gas)  Distribution कंपनी है यह कंपनी बहुत सी कंपनी के साथ business करती है जैसे United Kingdom’s B G Group and India’s Gail Ltd. आदि आज Mahanagar Gas इंडिया के अन्दर 1.2 मिलियन घरों को प्राकृतिक गैस प्रदान करता है और इन घरो के साथ यह कंपनी 4000 small commercial and industrial यूनिट को भी CNG प्रोवाइड कर रही है आज यह कंपनी  मुंबई के अन्दर और इसके आस पास के एरिया के अंदर 700,000 से ज्यादा vehicles को CNG उपलब्ध करवा रही है |

Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Image Source – Google | Images By- magicpin.in

यह कंपनी मुंबई, ठाणे, मीरा-भायंदर, नवी मुंबई के अन्दर ही स्टेशन ओपन कर रही है और Mahanagar Gas  passenger cars, postal vans, school buses, courier vans, Light and Heavy commercial vehicles सभी के लिए CNG उपलब्ध करवा रही है लेकिन आने वाले समय के अन्दर यह कंपनी देश के दुसरे बड़े शहरो के अन्दर अपने पंप लगाएगी तो कोई भी जो CNG स्टेशन  लगाने की सोच रहा है उसके लिए सही मौका है और Mahanagar Gas CNG स्टेशन के लिए आवेदन कर सकता है आज इस artical में हम आपको Mahanagar Gas CNG स्टेशन के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले

Mahanagar Gas CNG स्टेशन फ्रैंचाइज़ी  क्या है ? ( Mahanagar Gas CNG Stations Hindi Franchise)

महानगर Mahanagar Gas CNG Charging Station Franchise Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Mahanagar Gas  अपने CNG Station ओपन करवाती है और इसके लिए फ्रैंचाइज़ी देती है तो यदि कोई भी person Mahanagar Gas का CNG Station (pump )ओपन करना चाहता है तो Mahanagar Gas Pump Franchise लेकर ओपन कर सकता है |

Mahanagar Gas CNG स्टेशन फ्रैंचाइज़ी के लिए पात्रता मापदंड

  • Applicant एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • Minimum qualification- Graduation.
  • Applicant की उम्र- 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक के पास  entrepreneurship skills and safety knowledge होनी चाहिए |

Mahanagar Gas CNG स्टेशन के लिए जमीन

Land required For Mahanagar Gas CNG :- यदि इसके अन्दर जमीन की बात करे तो इसके अन्दर ज्यादा जमीन उतने अच्छे से बिज़नेस कर पाएंगे और जितनी कम जमीन उतना बिज़नेस करने में समस्या होगी क्योकि जितनी ज्यादा मशीन लगायेंगे कस्टमर को अच्छी सुविधा दे सकते है इसके अन्दर सभी चीजो के लिए अलग अलग जमीन की जरुर पड़ती है क्योकि इसके अन्दर अच्छा पार्किंग एरिया चाहिए है और उसके बाद एक  अच्छा सा ऑफिस बनाना पड़ता है है उसके बाद पार्किंग के लिए जगह और अच्छा सा फ्रंट की जरूरत पड़ती है

  • Minimum Space Required :- 7000 Sq. Ft. to 7500 Sq. Ft.
  • Frontage :-  25 meters

Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi

Mahanagar Gas CNG स्टेशन के लिए निवेश

Investment required For Mahanagar Gas CNG :- इसके लिए इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और पंप के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़े या किराये पर लेनी पड़े तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और दूसरी बात पंप की तो जितना बड़ा पंप उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा पंप उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है उसके बाद पंप के ऊपर खर्चा करना पड़ता है

  • Land Cost :-  Rs. 50 Lakhs To Rs. 60  Lakhs( यदि आपके खुद पैसे नही लगेंगे )
  • Machine Cost :-Rs. 10 Lakhs To Rs. 20  Lakhs
  • Office Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5  Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 2 Lakhs To Rs.4  Lakhs

Mahanagar Gas CNG स्टेशन के लिए दस्तावेज

 Documents required For Mahanagar Gas CNG :- यदि आप Mahanagar Gas CNG स्टेशन ओपन करना चाहते है तो इसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है जैसे ;

Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi

Personal

1. Age Proof ( Any educational certificate)
2. Income Proof (IT Return)
3. ID proof (PAN Card)
4. Address proof ( Driving license)

Business

5. Income proof (IT return/Balance sheet)
6. Net worth certificate from CA
7. Shop and establishment certificate

Land/property

8. Property card.
9. Latest sanctioned DP remarks of BMC/local Municipal office.
10. Key architect plan showing dimensions of property.
11. Lease deed.
12. Ownership documents (Title deed showing the ownership of the land)
13. Latest 7/12 extract (should be less than 6 months old).
14. Latest Property assessment receipt and Property Tax Payment receipt.
15. Title clearance certificate and non – encumbrance certificate from a reputed solicitor, if required
16. Land demarcation with road alignment
17. NOC from landlord in case of lease hold land.
18. Partnership deed in case of partnership firm.
19. NA Tax Receipt

ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi

20. NoC from MHADA, CIDCO, MIDC, MMRDA as applicable
21. Succession Certificate / Probate of Will from Hon’ble Court, if original Owner was expired
22. Distribution deed ( in case of family distribution)
23. Mutation entry – Ferfar ( if property is purchased /sale /gift /distribution)
24. Power of Attorney ( if required)

Mahanagar Gas CNG स्टेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन

Online Apply For Mahanagar Gas CNG Franchise India Hindi यदि कोई भी Mahanagar Gas CNG स्टेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

  1. सबसे पहले आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mahanagargas.com/ के ऊपर जाये |

2. Home पेज पर आपको एक आप्शन मिलेगा Partner Zone का उसके ऊपर क्लिक करे |

3. फिर आपके सामने Download Application Form उसके ऊपर क्लिक करे |

4. Download Application Form के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सम्सने कुछ आप्शन दिखाई देंगे

 

5. फिर DOWNLOAD THE APPLICATION FORM के ऊपर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करे और फॉर्म के साथ सभो डॉक्यूमेंट लगाकर उसे कंपनी के पास सबमिट करवा दे फॉर्म सबमिट करवाने के बाद आपकी सभी डिटेल कंपनी के पास चली जाएगी और कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी

महानगर गैस सीएनजी स्टेशन के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit margin in Mahanagar Gas CNG station यदि Mahanagar Gas CNG स्टेशन ओपन करना चाहते है और इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन के बारे पता करना चाहते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा से सभी जानकारी मिल जाएगी निचे कंपनी का एड्रेस और टोल फ्री नंबर दिए गये है वंहा से कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है |

Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH  Franchise Hindi

Mahanagar Gas CNG station franchise Contact Number

MGL House

  • Block G-33,
  • Bandra Kurla Complex,
  • Bandra (East)
  • Mumbai-400051
  • Tel. No. 6678 5000
  • Email id :info@mahanagargas.com
  • CIN : L40200MH1995PLC088133

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading