कृषि लोन देने वाले वाले बैंक Best Agricultural Loan Providers India

Last updated on April 13th, 2024 at 01:39 pm

Best Agricultural Loan Providers In India In Hindi

Best Agricultural Loan Hindi इंडिया के एग्रीकल्चर के लिए बेस्ड कंट्री है इसलिए इंडिया की इकॉनमी बहुत ज्यादा एग्रीकल्चर पर डिपेंड करती है इंडिया की जीडीपी में एग्रीकल्चर का योगदान 16% है नई गवर्नमेंट ने एग्रीकल्चर के लिए बहुत ज्यादा स्कीम लांच की है और एग्रीकल्चर पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए किसान को फाइनेंसियल हेल्प की है loan for farmers from government in india

और अच्छी फाइनेंसियल हेल्प होगी तो किसान fertilizers, seeds, insecticides खरीद सकता है और अच्छी फसल तैयार कर सकेगा इसलिए आज बहुत से बैंक और फाइनेंसियल कंपनी एग्रीकल्चर लोन प्रोवाइड करते है.इसलिये आज हमें इसे आर्टिकल में कुछ अच्छे बैंक के बारे में बताएंगे जो एग्रीकल्चर लोन प्रोवाइड करते है जो कम ब्याज पर लोन देते है |

ये भी देखे :- SBl Personal लोन कैसे ले पूरी जानकारी 2020

 Allahabad Bank Agricultural Loan (इलाहाबाद बैंक कृषि ऋण)

Allahabad Bank एक बहुत अच्छा एग्रीकल्चरल लोन प्रोवाइडर है यह बैंक किसान क्रेडिट कार्ड और किसान शक्ति योजना स्कीम प्रोवाइड करता हैजिस से किसान इन कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी जरुरत के हिसाब से कैश निकलवा सकता है और भी बहुत से बेफिट मिलते है इन् कार्ड से किसान शक्ति योजना बहुत से फार्मर उद्देश्य एग्रीकल्चरल एक्टिविटीज के लिए लोन प्रोवाइड करता है यह बैंक Low Interest Rates पर लोन प्रोवाइड करता है |

इस कार्ड से पहले साल की क्रेडिट लिमिट प्रोडक्शन के लिए 30% contingency जरुरत के लिए और + 30% हाउसहोल्ड एक्सपेंसेस के लिए क्रेडिट कर सकते है और इसमें हेल्थ इन्शुरन्स ऑप्शनल होता है यदि फार्मर करवाना चाहे तो करवा सकता है इसलिए इस कार्ड का कोई भी किसान बेनिफिट ले सकता है और अपनी इनकम को बढ़ा सकता है.

Allahabad bank agriculture loan interest rate

Best SBI Mutual Fund Schemes For SIP 2021 

Andhra Bank Agricultural Loan आंध्र बैंक कृषि ऋण

आंध्र बैंक भी किसान विकास कार्ड प्रोवाइड करता है यह किसान की जरूरतों को देखते हुए बहुत से बेनीफिट प्रोवाइड करता है इस कार्ड से किसान प्रोडक्शन एंड और कल्टीवेशन जरुरत के लिए कैश निकलवा सकते है .और किसान विकास कार्ड डेरी फार्म्स, पोल्ट्री शेल्टर्स एस्टेब्लिश करने के लिए भी लोन प्रोवाइड करता है आंध्र बैंक किसान विकास कार्ड से कैश निकलवा सकते है और कोई भी फर्टीलिज़ेर्स, सीड्स, पेस्टिसाइड्स खरीद सकते है

union bank agriculture loan interest rate

Top 10 Money Transfer Companies In World In Hindi

Agricultural Term Credit:

  • AB किसान रक्षक
  • AB किसान चक्र
  • Rural Godowns
  • Purchase of Land Dairy Agents
  • Kisan बंधु

one cooperative bank in rural india giving loans to farmers

Women Empowerment:

  • AB महिला सोभागया
  • AB Self Help Groups
  • AB महिला ज्योति

Special Schemes:

  • Agri Clinics
  • AB Kisan Green Card
  • Solar Off Grid

Bank of Baroda Agricultural Loan बैंक ऑफ बड़ौदा कृषि ऋण

बैंक ऑफ़ बड़ोदा भी किसान को क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करता है और किसान के लिए फाइनेंसियल सपोर्ट करता है.बरोदा किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट खरीदने क्रॉप प्रोडक्शन, मेन्टेन फार्म्स, फार्म प्रोडूस मार्केटिंग के लिए लोन प्रोवाइड करता है बरोदा किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट खरीदने क्रॉप प्रोडक्शन, मेन्टेन फार्म्स, फार्म प्रोडूस मार्केटिंग के लिए लोन प्रोवाइड करता है.

इसलिए यदि कोई किसान अच्छी जमीन पर खेती करता है तो उसको लोन का बेफिट लेना चाहिए ताकि अच्छी इनकम हो सके और अपनी जरूरतों को पूरा कर सके.  Best Agricultural Loan Hindi

Payment Bank क्या है इसमें में Account कैसे खोले || Payment Bank Kya Hai

Bank of India Agricultural Loan बैंक ऑफ इंडिया एग्रीकल्चर लोन

Bank of India भी एग्रीकल्चरल लोन प्रोवाइड करता है यह बैंक अच्छे इंटरेस्ट ऑफ़ रेट पर किसान को लोन प्रोवाइड करता है Bank of India किसान को किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम प्रोवाइड करता है यह बैंक एग्रीकल्चर और बहुत सी खेती बाड़ी एक्टिविटी के लिए लोन प्रोवाइड करता है Bank of India किसान क्रेडिट कार्ड से कैश विथड्रॉ कर सकते है और कोई भी फर्टीलिज़ेर्स, सीड्स या मशीनरी खरीद सकते हैऔर Low Rate Of Interest पर लोन प्रोवाइड करता है

कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग सम्पूर्ण जानकारी

Canara Bank Agricultural Loan केनरा बैंक कृषि ऋण

Canara Bank भी किसान क्रेडिट कार्ड्स प्रोवाइड करता है और इस कार्ड के अंदर कुछ क्रेडिट की लिमिट होती है Rs.50,000 लिमिट तक कोई मार्जिन नही होता है लेकिन Rs. 50,000 से  above15% to 20% मार्जिन होता है और इसे कार्ड से किसान एक लिमिट तक जरुरत के हिसाब से कोई चीज खरीद सकता है

Punjab National Bank Net Banking ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Bank of Maharashtra Agricultural Loan बैंक ऑफ महाराष्ट्र एग्रीकल्चर लोन

Bank of Maharashtra भी Low Rate Of Interest पर एग्रीकल्चरल लोन प्रोवाइड करता है यह बैंक भी किसान क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करता है जिस से किसान कोई भी Harvesters, khridna ho ya Livestock, Vehicles, And जमीन खरीद सकते है यह बैंक 3 से 5 साल के लिए डिफरेंट एग्रीकल्चरल लोन्स प्रोवाइड करता है भी एग्रीकल्चरल लोन प्रोवाइड करता है यह बैंक अच्छे इंटरेस्ट ऑफ़ रेट पर किसान को लोन प्रोवाइड करता हैi यह लोन किसान की बहुत सी जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है जैसे; household consumption requirements,  harvest expenses, farm equipment repairs and maintenance etc.

SBI नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी हिंदी में

Central Bank of India Agricultural Loan

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एग्रीकल्चर लोन Central bank Central किसान क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करता है सेंट्रल किसान क्रेडिट कार्ड एक लिमिट तक मनी क्रेडिट सर्विस प्रोवाइड करता है और Low Interest Rate पर लोन देता है इसलिए यदि कोई किसान अच्छी जमीन पर खेती करता है तो उसको लोन का बेफिट लेना चाहिए क्योकि अच्छी fertilizers, seeds, pesticides and other equipment खरीदने के लिए पैसे की जरुरत पड़ती है और यदि लोन की हेल्प मिल जाये तो बहुत बेनीफिट होता है Best Agricultural Loan Hindi

Payment Bank क्या है इसमें में Account कैसे खोले || Payment Bank Kya Hai

Central Bank of India Other Agricultural Scheme

  • Cent Vermicompost Scheme
  • Cent Kisan Tatkal Scheme
  • Cent Solar Light Scheme
  • Cent Solar Pumpset
  • Cent Solar Water Heater Scheme
  • Cent Kisan Vehicle
  • Cent Estate Purchase Scheme
  • Cent Gold and Silver Loan Scheme
  • Cent Agri – Farmhouse Scheme
  • Cent Poly House, Green House, Shade Net House Scheme
  • Cent Dairy Scheme
  • Cent SHG bank Linkage Scheme
  • Cent Agri Lang Purchase
  • Cent Tractor Scheme
  • Cent Kisan Sathi
  • Cent Kisan Gold Card (CKGC)
  • Agri Clinic and Agri Business Centre
  • Cent Gramin Bhandaran Yojana
  • Scheme for Financing JLGS
  • Cent Warehouse Receipt Scheme

Corporation Bank Agricultural Loan

Corporation Bank किसान क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करता है Corporation Bankकिसान क्रेडिट कार्ड किसान की खेती बाड़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए फाइनेंसियल हेल्प प्रोवाइड करता है यह बैंक एग्रीकल्चर सेक्टर के डेवलपमेंट के लिए बहुत सी फाइनेंसियल हेल्प करता है और एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए बहुत सी स्कीम प्रोवाइड करता है. जैसे;

Corporation Bank Other Agricultural Loan Scheme

  • Corp Kisan Vehicle Loan Yojana [CKVLY]
  • Corp Kisan Farm Mechanization Scheme
  • Corp Kisan Credit Card Scheme
  • Corp Kisan Loan Scheme
  • Scheme for Reimbursement of Development Expenditure
  • Scheme for Financing Farmers
  • Agriculture Loan
  • Various Interest Subvention Schemes for Educational Loan Beneficiaries
  • Scheme for Financing Farmers for Purchase of Agricultural Land
  • CGBY
  • Scheme for Financing Cold Storage Unit
  • Scheme for Financing Agriclinics and Agribusiness Centers
  • Corp Agricultural Produce Loan (CAPL)
  • Agricultural Debt Waiver & Debt Relief Scheme
  • Interest subvention scheme for Short Term crop loans

Dena Bank Agriculture Loan

देना बैंक कृषि ऋण Dena Bank भी एग्रीकल्चर सेक्टर के डेवलपमेंट के लिए अच्छी हेल्प कर रहा है और एग्रीकल्चरल लोन सर्विसेज प्रोवाइड कर रहा है Dena Bank 2 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक Dena Gujarat Gramin Bank Durg Rajnandgaon Gramin Bank (Drgb) In Chhattisgarh dewara द्वारा Sponsored किया जाता है और इस बैंक ने बहुत सी स्कीम लांच की है  Dena Swacch Gram Yojana, Dena Kisan Gold Credit Card Scheme,और Dena Bhumiheen Kisan Credit Card Scheme को लांच किया है और एग्रीकल्चर के लिए Low Interest Rate पर लोन प्रोवाइड कर रहा है Best Agricultural Loan Hindi

Dena Bank Other Agricultural Loan Scheme

  • Dena RuPay KCC Debit cum ATM Card
  • Dena Kisan Credit Card
  • Dena Kisan Tatkal Scheme
  • Dena Agriculture Gold / Silver Loan Scheme
  • Financing farmers for purchase of land for agriculture purpose
  • Dena Kisan all-purpose Term Loan
  • Scheme for financing Pre-seasonal Harvesting and Transport (H&T) advance to Individual Sugarcane
  • Scheme for running / maintenance of Cold Storage units and storage of seed potatoes & other permissible agricultural commodities.
  • Scheme for produce marketing loans to farmers against storage of agricultural commodities and Bulk financing to warehouse / cold Storage / Rural Godowns
  • Scheme for financing to units engaged in grading and sorting of all agricultural commodities
  • Dena Seed Processor’s Finance Scheme
  • Financing construction of Rural Godowns, cold storage, warehouse, etc.
  • Dairy plus Scheme for financing through Village level Utpadak Sahkari Mandalies for onward lending to their members for purchasing of milch animals.
  • Dena Shahri Bagwani Yojna
  • Financing the purchase of Farm Machineries / Excavator
  • Dena Blue Credit Card
  • Dena Krishak Sathi Scheme
  • Dena General Credit Card
  • Agri-Clinic and Agri Business Scheme

Indian Bank Agriculture Loan

इंडियन बैंक कृषि ऋण Indian Bank एक अच्छा एग्रीकल्चर लोन के साथ बहुत सी स्कीम प्रोवाइड करता है जैसे; स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण महिला सौभाग्य स्कीम, किसान बाइक लोन स्कीम, युवा किसान विद्या निधि योजना और इंडियन बैंक किसान कार्ड योजना और यह बैंक मल्टी Purpose क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करता है जिस से बहुत सी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है Indian Bank RuPay Kisan से एग्रीकल्चर एक्टिविटी से रिलेटेड खर्चों को पूरा किया जाता है  Credit Card और  Indian Bank RuPay Kisan Credit Card में इन्शुरन्स कवरेज भी मिलती है.और एग्रीकल्चर के लिए Low Interest Rate पर लोन प्रोवाइड कर रहा है

ICICI बैंक कृषि लोन:

ICICI बैंक देश के प्रमुख प्राईवेट सेक्टर के बैंकों में से एक है जो कृषि लोन  प्रदान करता है। हालांकि, कृषि  लोन  की ब्याज दर और संबंधित शुल्क ज़्यादातर पब्लिक सेक्टर के बैंकों के समान नहीं हैं, बड़े पैमाने  पर प्राईवेट  सेक्टर के  बैंक  होने  के कारण, कृषि लोन अधिक सफल किसानों को लोन प्रदान करते हैं, जिन्हें अपने कृषि कार्यों में कुछ सफलता मिली है।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ICICI बैंक की कृषि लोन ब्याज दर 8.9% से 12% है जिसमें औसत ब्याज दर 11.93% है। एग्री  टर्म  लोन  की ब्याज दरें 8.9% से 14% तक होती हैं जिसमें औसत कृषि लोन ब्याज दर 13.28% रहती है।

बैंक प्रीक्लोज़र और प्रोसेसिंग जैसी प्रक्रियाओं के लिए एक निश्चित शुल्क भी लेता है। किसान क्रेडिट कार्ड  (KCC) और एग्री टर्म लोन दोनों पर, प्रोसेसिंग शुल्क लोन देने के समय  शुरू में स्वीकृत राशि के 1% की दर से लगाया जाता है। दूसरी ओर, जो  किसान अकांउट  खोलने  की  तारीख से 1 वर्ष के भीतर अपना अकांउट बंद करने के इच्छुक हैं, उनसे किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) में 1% प्रीक्लोज़र  शुल्क  लिया  जाएगा, जबकि एग्री टर्म लोन योजना के लिए प्रीक्लोज़र शुल्क नहीं हैं।

बैंक किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत, देर से भुगतान करने/ EMI चुकाने पर प्रति माह 2% की देर से जुर्माना भी लगाता है।1,500 रु. से लेकर 2,500 रु. तक का शुल्क किसान क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा के आधार पर लगता हैं।

कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र

IDBI Net Banking Activate और रजिस्ट्रेशन कैसे करे

HDFC बैंक कृषि लोन:

HDFC बैंक किसानों की आवश्यकता के अनुसार कृषि लोन प्रदान करता है। बैंक मौसमी फसलों, गोदाम  रसीद फाईनेंसिग, आदि के लिए लोन प्रदान करता है। बैंक फसल लोन और फिक्सड लोन के लिए किसानों की प्रत्येक श्रेणी को लोन प्रदान करता है जिनके पास कृषि भूमि का प्रमाण है।

बैंक रिटेल कृषि लोन योजना के तहत लोन प्रदान करता है। किसान कार्ड और किसान गोल्ड कार्ड के माध्यम से लोन दिया जाता है। इस तरह के कार्ड किसानों को कभी भी और कहीं भी अपने क्रेडिट का उपयोग करने की अनुमति देते हैं। किसान ATM से 15,000 रु और मर्चेंट आउटलेट से 25,000 रु निकाल सकते हैं। गोल्ड कार्ड  किसानों  को उनके उत्पादन और  निवेश की  ज़रूरतों में मदद करने के लिए बनाया गया है। इस कार्ड का उपयोग  कटाई के बाद और घरेलू  आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी किया जा सकता है। इस कार्ड पर क्रेडिट सीमा 1 वर्ष के लिए वैध है और इसे वार्षिक आधार पर अपडेट किया जा सकता है।

योजना के तहत स्वीकृत लोन पर बैंक कई शुल्क लगाता है। इसमें 500 रु. से 2,000 रु. तक का अर्ध वार्षिक  सुपरविज़न  शुल्क शामिल हैं। प्रोसेसिंग शुल्क 250 रु से लोन राशि का 1%, फोरक्लोज़र शुल्क 1 वर्ष से अधिक के लिए किसान क्रेडिट कार्ड गोल्ड  कार्ड पर 4% की दर से शुल्क लगता है, और देर से भुगतान करने पर जुर्माना 1.33% से लेकर ओवरड्यू राशि पर 2% तक होता है। इस योजना के लिए कृषि लोन ब्याज दर 8.80% से लेकर 11.87% तक है।

1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है

टाटा कैपिटल ग्रामीण लोन:

टाटा कैपिटल एक प्रमुख नॉन बैंकिंग फाईनेंशियल संस्थान है जो कृषि संबंधित व्यवसायों और  कृषि  संचालन  के लिए लोन प्रदान करता है। कंपनी डेयरी लोन, ग्रामीण उद्यमों के लिए वर्किंग Capital loan, Fasal loan और  ट्रैक्टर लोन  प्रदान करती है। कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि किसानों को हरसंभव मदद मिले। सभी  लोन न्यूनतम कागजी  प्रकिर्या और  पारदर्शिता  के साथ ऑफर किए जाते हैं।

ग्रामीण उद्यम लोन यह सुनिश्चित करते हैं कि छोटे ग्रामीण उद्यम अपने वर्किंग केपिटल खर्च को आराम से कवर  कर सकते  हैं  जबकि फसल लोन यह सुनिश्चित करते हैं कि किसानों को भंडारण और प्रोसेसिंग जैसे कटाई के बाद के कार्यों  के लिए  पर्याप्त  धनराशि मिले। ये लोन 7 वर्ष तक की अवधि के लिए दिए जाते हैं ताकि किसान बिना किसी बोझ के भुगतान कर सकें। इसके अलावा, टाटा कैपिटल के ट्रैक्टर लोन ट्रैक्टर मोटर बीमा और क्रेडिट जीवन बीमा के साथ आते हैं। टाटा फाइनेंस पर्सनल लोन

HDFC Securities Stock Trading, Demat, Brokerage And Reviews In Hindi 2021

Agricultural लोन के लिए अप्लाई कैसे करे;

कोई भी किसान चाहे छोटा हो या बड़ा किसान है यदि एग्रीकल्चर लोन लेना चाहता है तोह जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ अपने पास की किसी बैंक ब्रांच में जाये और सभी डॉक्यूमेंट के साथ फॉर्म अप्लाई करे बैंक फॉर्म और डॉक्यूमेंट को चैक करके लोन प्रोवाइड करेगा.
Important Document;

  •   Id Proof – Voter Id, Photo Ration Card. Aadhar Etc
  •   Residence Proof – Ration Card
  •   Land Ownership Proof – Records Of Rights, Revenue Receipt Etc
  •   Kisan Credit Card (KCC)

 

एचडीएफसी बैंक से खेती के ज़मीन पर लोन कैसे लें?

पॉलीहाउस के लिए लोन कैसे ले 

एसबीआई बैंक ट्रैक्टर लोन कैसे ले 

एसबीआई बैंक ट्रैक्टर लोन कैसे ले 

स्टेट बैंक बाइक लोन 

कृषि लोन देने वाले वाले बैंक संबंधित प्रश्न :

प्रश्न . मेरे लिए उपलब्ध कृषि ऋण के प्रकार क्या हैं ?
प्रश्न . आईसीआईसीआई बैंक से किसान कार्ड / किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा प्राप्‍त करने के क्या लाभ हैं ?
प्रश्न . आईसीआईसीआई बैंक किसान कार्ड / किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड क्या है ?
प्रश्न . कृषि ऋण / किसान कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?
प्रश्न . ब्याज दर और प्रसंस्करण शुल्क क्या है ?       loan for farmers from government in india

तो जितने भी किसान है जो कृषि पर निर्भर है उनको ऋण सुविधाओं के लाभ लेने चाहिए ताकी अच्छे उर्वरक, बीज, कीटनाशक का इस्तेमाल करके  अच्छी फसल तैयार की जा सके , और आय को बढ़ाने की खातिर।

Top Searches;-Best Agricultural Loan Providers In India types of loans in एग्रीकल्चर ,agriculture loan सभी ,agriculture loan interest rates in sbi how to get agriculture लोन ,agriculture loan information agricultural loans wikipedia loan to buy agricultural land agriculture loan subsidyएग्रीकल्चर लोन सब्सिडी ,एग्रीकल्चर लोन इन इंडिया ,एग्रीकल्चर लोन इनफार्मेशन ,कृषि लोन ,agriculture loan interest rates ,एग्रीकल्चर विभाग कृषि के लिए सस्ते ब्याज पर लोन देने वाले बैंक,agriculture loan sbi kcc loan in hindi

1 thought on “कृषि लोन देने वाले वाले बैंक Best Agricultural Loan Providers India”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top