Insurance

Bharti AXA Car Insurance की सम्पूर्ण जानकारी Bharti AXA Car Insurance Details Hindi

Bharti AXA Car Insurance की सम्पूर्ण जानकारी Bharti AXA Car Insurance Details Hindi

कार इन्शुरन्स की बात आती है तो Bharti AXA एक बहुत बड़ी कार इन्शुरन्स कंपनी है Bharti AXA General Insurance Company Ltd एक इस कंपनी में 2 कंपनी की पार्टनरशिप है इसमें joint venture company Bharti के  74% aur AXA Group की 26% पार्टनरशिप है और इंडिया के अंदर 60 से ज्यादा ब्रांच है और कुछ टॉप कार इन्शुरन्स कंपनी है थोड़े ही टाइम में इस कंपनी ने अपने बहुत से कस्टमर जोड़े है Bharti AXA Car Insurance road प्रोटेक्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है और आज के टाइम की बात करे तो |

LIC Health Insurance प्लान की पूरी जानकारी

हेडफोन बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करे Headphone Manufacturing Business Hindi

सभी आज अपने व्हीकल का इन्शुरन्स करवाते है क्योंकि यदि लाखो की कार खरीदते है तो उसकी प्रोटेक्शन के लिएथोड़े पैसे का इन्शुरन्स भी करवा ही लेते है और यह जरुरी भी है क्योंकि यदि कार का इन्शुरन्स नही है तो कोई भी एक्सीडेंट हो जाये तो कार को जो नुकसान होता है और 3rd पार्टी को जो नुक्सान होता है सारा कार मालिक को देना पड़ता हैं और यदि कार का इन्शुरन्स है तो एक लिमिट तक का खर्चा इन्शुरन्स कंपनी उठती है और इसलिए कार इन्शुरन्स जरुरी है और मार्किट में बहुत सी कार इन्शुरन्स कंपनी है

.इसलिए आज हम इस आर्टिकल में एक अच्छी कार इन्शुरन्स कंपनी Bharti AXA Car Insurance के बार में अच्छे से डिटेल्स में बताएंगे.

ये भी देखे :- Insurance क्या होता है इसके क्या फायदे और नुकसान

Features Of Car Insurance From Bharti AXA

  • 24/7 claim assistance ;- भारती एक्सा कार इंश्योरेंस में  customer को 24*7 claim assistance मिलती है
  • 3.5 Million policy issued ;-भारती एक्सा कार इंश्योरेंस 3.5 million से ज्यादा पालिसी issued करती है
  • Paperless renewal;- Bharti AXA Car Insurance policy में Instant policy को renew करवाते टाइम बहुत काम टाइम लगता है और बहुत कम पेपर वर्क है.
  • 2,500+ associated garages for cashless servicing ; इस कंपनी के अंडर में 2500 से भी ज्यादा कार services associated grages  आते है |

डाटा केबल बनाने का बिज़नेस Data Cable Manufacturing Business Hindi

Benifit Bharti AXA Car Insurance Policy

  • Private car Insurance; Bharti AXA सभी प्राइवेट कार के लिए insurance facilities प्रोवाइड करती है
  • 2500+ cashless garage across India; Bharti AXA ke under india के अन्दर 2500 से भी ज्यादा कैशलेस गेराज है
  • Claim settlement; इसमें क्लेम के लिए अप्लाई करते है तो कोई टाइम नहीं लगता है और थोड़े से टाइम में क्लेम दे दिया जाता है.
  • 24×7 Coverage; भारती एक्सा कार इंश्योरेंस में 24×7कवरेज मिलती है

Types of Coverage

Bharti AXA प्राइवेट कार इन्शुरन्स पालिसी में बहुत सी कवरेज मिलती है जैसे; पॉलिसीहोल्डर का कोई भी नुकसान कार डैमेज या कोई third-पार्टी का कोई Loss सभी के लिए कंपनी क्लेम देती है

  • Accident Fire
  • Lightening
  • Self-Ignition
  • Explosion
  • Theft, Riots & Strikes and / or Malicious Acts and Terrorism
  • Earthquake, Flood Cyclone
  • Inundation Transit by Rail, Road, Air & Elevator

इंडस्ट्रियल शेड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Industrial Sheds Manufacturing Business Hindi

Benifit Bharti AXA Car Insurance Policy Ke Liye Kaise Apply

यदि कोई व्यक्ति Bharti AXA Private Car Insurance पॉलिसी लेना चाहता है तो वह ऑनलाइन औरऑफलाइन लाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकता है यदि ऑफलाइन अप्लाई करना चाहता है तोह उसके लिए आपके एरिया में जो भी कंपनी का ऑफिस है उसमे जाकर अप्लाई करना पड़ता है और यदि ऑनलाइन अप्लाई करना चाहता है तो उसके लिए कंही नहीं जाना पड़ता है और वेबसाइट पर जाने के बाद वंहा जो भी डॉक्यूमेंट और इनफार्मेशन मांगी जाए उसे फुलफिल करनी पड़ती है और थोड़े से टाइम इन्शुरन्स करवा सकते है यदि कोई भी व्यक्ति Bharti AXA से किसी भी टाइप का इन्शुरन्स लेना चाहता है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.

  • Health insurance – https://www.bharti-axagi.co.in/health-insurance-renew
  • Car insurance – https://www.bharti-axagi.co.in/car-insurance-renew
  • Two wheeler insurance – https://www.bharti-axagi.co.in/two-wheeler-insurance-renew
  • Critical illness insurance – https://www.bharti-axagi.co.in/critical-illness-insurance-renew
  • Personal accident insurance – https://www.bharti-axagi.co.in/personal-accident-insurance-renew

तो आप इस तरह आप कार इन्शुरन्स ले सकते यदि आप कार इन्शुरन्स से अलग कोई भी इन्शुरन्स लेना चाहते है तो ले सकते है | उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading