Yojana

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2024 Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana 2024

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2024 Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana

मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना status ||मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार लिस्ट || मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना bihar status || मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना स्टेटस चेक || मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट || mukhyamantri vridhjan pension yojana bihar status || mukhyamantri vridhjan pension yojana bihar list || search Bihar pension beneficiary status || get sspmis payment status online || sspmis payment report || bihar mukhyamantri vriddhjan pension yojana status

 Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana :- बिहार में ऐसे बहुत से बुजुर्ग हैं जिनकी आर्थिक हालत कुछ ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वह दो वक्त की रोटी के भी नही मिल पाती है ऐसे बुजुर्ग लोगो की सहायता के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना चलाई है इस योजना से कोई भी बुजुर्ग इन्सान किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर न रहकर, खुद अपना जीवनयापन अच्छे से कर सकेंगें

यूपी गोपालक योजना 2021 

Bihar Vridhjan Pension Scheme 2021 के तहत 60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच के बूढ़े पुरषो और महिलाओ को इस योजना का लाभ दिया जायेगा और Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension yojana में राज्य की सभी जाति और वर्ग के बुजुर्गों का ख्याल रखा गया है और सभी इसका लाभ उठा सकते है इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना से जुड़ी पात्रता, आवेदन फॉर्म पंजीकरण, पेंशन राशी सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से दी जाएगी जिस से सभी इसका लाभ उठा सके |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

Key Points Of SSPMIS Beneficiary Pension Status

योजना का नाम वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति
इनके द्वारा लॉन्च की गयी मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी
विभाग बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग
लाभार्थी बिहार के वृद्धजन
स्टेटस देखने का तरीका ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट http://sspmis.in/

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना क्या है ? (What Is Vriddhjan Pension Yojana )

मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार के सभी बुजुर्ग जिनकी आर्थिक हालत ठीक नही है उनकी सहायता के लिए चलाई गयी है Bihar Vridhjan Pension Scheme के तहत 60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच के बूढ़े पुरषो और महिलाओ को 400 रूपये की धनरशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में  प्रदान की जाएगी और 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों को 500 रूपये की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान  की जाएगी इसमें सरकारी कर्मचारी जो रिटायर हो चूका है उनकी इसका लाभ नही मिलेगा

इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के द्वारा की गयी थी जिस से राज्य में जितने भी बुजुर्ग लोग जिनको जीवनयापन करने में बहुत ज्यादा समस्या आ रही है उनकी सहायता की जाये इस योजना के तहत पैसा सीधे ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए वृद्ध व्यक्तियों के खातों में पहुंचाया जाता है जिस से आसानी से इसका लाभ उठाया जा सके | Vriddhjan Pension Yojana 2022

एलआईसी आधार स्तंभ स्कीम (Plan No: 943) 

मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए दस्तावेज 

Documents For Bihar Vridhjan Pension Scheme 2022 :-  कोई भी person जो मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजनाका लाभ उठाना चाहता है तो उसके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे ;

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी

वृद्धावस्था पेंशन योजना बिहार के लिए योग्यता

Eligibility For Bihar Vridhjan Pension Scheme :-

  • वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति बिहार राज्य का निवासी  होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास उसका निवासी प्रमाण पत्र होना चाहीए
  • वृद्ध लोगों के पास आय का साधन नहीं होना चाहिए।

आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ

Benefits of Bihar Older Pension Scheme 2022

  • इस योजना का लाभ बिहार के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को जीवनयापन के लिए आर्थिक सहायता दि जाएगी
  • Bihar Vridhjan Pension योजना 2022 योजना से बहुत से लोग जो कुछ कमा नही पाते उनको बहुत ज्यादा मदद मिलेगी लेकिन रिटायर सरकारी कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं होंगे |
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना वृद्धों को सशक्त बनाने के लिए है. ताकि अपने जीवन के आखिरी पड़ाव में वे बिना किसी आर्थिक परेशानी से जीवनयापन कर सकें |
  • Vridhjan Pension Scheme के तहत होने वाला सारा खर्च सरकार द्वारा किया जायेगा और लाभार्थी को कोई प्रीमियम नहीं भरना होगा |

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई  Vriddhjan Pension Yojana 2022

Bihar Vridhjan Pension Scheme के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं किया है तो इसके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है निचे दिए गये स्टेप्स को फोल्लो करे |

1. इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इनकी आधिकारिक साइट https://www.sspmis.in/पर पर जाये ।

2. होम पेज योजना का नाम और Registration का आप्शन दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा |

3. अब एक नया पेज ओपन होगा उसके ऊपर कुछ डिटेल पूछी गयी है उन्हें भरे और Next करे फिर एक नया फॉर्म ओपन होगा उसके अन्दर सभी डिटेल भरे और फिर वेरिफिकेशन की भी प्रक्रिया दी गई है जिससे सावधानी से वेरीफाई करें ।

4. अगर वेरिफिकेशन प्रक्रिया बिना किसी रूकावट के संपन्न कर दी जाती है तो नागरिक का फॉर्म सबमिट कर लिया जाएगा ।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन 

SSPMIS Payment/Pension Status कैसे चेक करे

Bihar Vridhjan Pension Scheme स्टेटस ऑनलाइन देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

1. सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा प्रबंधन सूचना प्रणाली बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |

2. Home page पर  Search Beneficiary Status  का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |

3. Search Beneficiary Status  ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा

4. इस पेज पर आपको कुछ डिटेल सेलेस्ट करे और Beneficiary ID भरे और सर्च के बटन पर क्लिक करे |

5. फिर आपके सामने Beneficiary Status आ जायेगा |

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension yojana (MVPY)

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में 79 साल तक के बुजुर्गों को 400 रूपए महीना पेंशन के तौर पर दिया जाएगा,
  • Vridhjan Pension Scheme में बिहार राज्य के सभी बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 या उससे अधिक है, वह आवेदन कर पाएंगे।
  • इस योजना के तहत 80 से अधिक आयु के लोगो को 500 रूपए महीना दिया जाएगा।
  • Vridhjan Pension Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गया है जिस से आवेदन करने वाले बुजुर्गों को कहीं जाना जाना ना पड़े
  •  इस पेंशन योजना के तहत पैसा सीधे ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए वृद्ध व्यक्तियों के खातों में पहुंचाया जाता है  |

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन

Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension yojana कांटेक्ट नंबर 

  • Vridhjan Pension Scheme की जानकारी के लिए यदि contact करना चाहते है इनकी offical वेबसाइट के home पेज पर जाये |
  • home पेज पर Contact Details का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • फिर सभी डिटेल आपके सामने होगी |

यदि आपको यह  Vridhjan Pension Scheme 2022 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button