career

बीयूएमएस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

बीयूएमएस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is BUMS Degree course ? Information related to its subjects , qualifications and fees

About BUMS Course :- Bachelor of Unani Medicine and Surgery (BUMS) यूनानी चिकित्सा और सर्जरी के क्षेत्र में एक स्नातक चिकित्सा डिग्री है। बीयूएमएस एक डिग्री है जिसे 5.5 साल में पूरा माना जाता है जिसमें 4.5 साल की मुख्य पाठ्यक्रम कक्षाएं और 1 साल की इंटर्नशिप शामिल है। भारत में BUMS शिक्षा और प्रशिक्षण को Central Council of Indian Medicine (CCIM) द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homeopathy(आयुष) विभाग के तहत एक वैधानिक निकाय है।

बीपीटी डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

CCIM की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, BUMS के लिए 1,706 सीटें हैं। देश भर में। इच्छुक उम्मीदवारों को BUMS की पात्रता मानदंडों को पूरा करना चाहिए। कोर्स में दाखिले नीट के जरिए होते हैं। BUMS का पूर्ण रूप Bachelor of Unani Medicine and Surgery है। यह 5.5 वर्षीय स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है जिसमें यूनानी प्रणाली और चिकित्सा ज्ञान का अनुप्रयोग शामिल है। BUMS (यूनानी) BAMS (आयुर्वेद) से अलग है। यूनानी चिकित्सा पद्धति इस दुनिया में लंबे समय से मौजूद है और अभी भी प्रभावी है।

बीयूएमएस प्रवेश प्रक्रिया –

बीयूएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा जैसे नीट, संयुक्त पूर्व आयुष टेस्ट (सीपीएटी), सीपीएमईई, केईएएम, आदि के माध्यम से किया जाता है| कुछ मेडिकल कॉलेज उम्मीदवारों के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं| प्रवेश और प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइटों पर चेक की जा सकती है|

एम आर्क कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

बीयूएमएस पात्रता यह है कि 10 + 2 में 50% या उससे अधिक के औसत स्कोर वाले उम्मीदवार पात्र हैं| मेडिकल प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म आमतौर पर फरवरी और मार्च के बीच जारी किए जाते हैं| प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ आधारित होती है, जिसमें भौतिकी, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान के प्रश्न होते हैं|

बीयूएमएस के लिए पात्रता

उम्मीदवारों को B.U.M.S की न्यूनतम पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। ताकि पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल सके। B.U.M.S के बारे में जानने के लिए निम्न तालिका का उल्लेख किया जा सकता है। पात्रता मापदंड।

  • आयु सीमा :- आवेदन वर्ष के 31 दिसंबर को न्यूनतम 17 वर्ष की आयु।
  • योग्यता परीक्षा :- 1) उम्मीदवारों को मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी के साथ 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 2) उम्मीदवारों को एक विषय के रूप में उर्दू या अरबी या फ़ारसी भाषा के साथ कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, या कक्षा 10 वीं की उर्दू की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • योग्यता परीक्षा अंक :- 1) सभी सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के पास 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। 2) आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के कम से कम 40% अंक होने चाहिए।
  • योग्यता प्रवेश परीक्षा :- उम्मीदवारों के पास वैध एनईईटी स्कोर कार्ड होना चाहिए।

बी एच एम एस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

बीयूएमएस के लाभ – BUMS Degree Course Details

यूनानी चिकित्सा में करियर हर्बल दवाओं के साथ प्राचीन उपचार प्रक्रियाओं पर आधारित है। यूनानी चिकित्सा पद्धति 6000 वर्ष से अधिक पुरानी है। यूनानी चिकित्सा विज्ञान प्रणाली के चार घटकों पर आधारित है। इसमें अग्नि, जल, पृथ्वी और वायु शामिल हैं। यूनानी चार हास्य के सिद्धांतों पर आधारित है। इसमें मानव शरीर में रक्त, कफ, पीला पित्त और काला पित्त शामिल है। यूनानी दवाएं Infertility , White spots , Diabetes , Kidney stonesऔर कई अन्य विकारों के उपचार में बहुत प्रभावी हैं। यूनानी चिकित्सा और शल्य चिकित्सा स्नातक एक स्नातक कार्यक्रम है जो यूनानी चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में कई कैरियर के अवसर प्रदान करता है। BUMS के Graduate होकर Professor , Physician , Unani Consultant , Pharmacistऔर विभिन्न अन्य भूमिकाओं जैसे कई करियर विकल्पों का विकल्प चुन सकते हैं।

बीयूएमएस में स्कोप

बीयूएमएस का दायरा केवल भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि भारत के बाहर भी इसकी पहुंच है। बी.यू.एम.एस. डिग्री धारक यूनानी के क्षेत्र में भारत और विदेशों में विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए शोध कार्यों में शामिल हो सकते हैं। डिग्री वाले उम्मीदवार हकीम या डॉक्टर के रूप में योग्य हैं और निजी प्रैक्टिस कर सकते हैं। हमेशा टीचिंग में आने का मौका होता है, इसलिए ऐसे डिग्री होल्डर्स को टीचिंग फील्ड में भी जॉब मिल सकती है।

बीएएमएस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

बीयूएमएस के बाद करियर विकल्प

बीयूएमएस करने के बाद कुछ शीर्ष नौकरी की भूमिकाएँ जो एक उम्मीदवार को मिल सकती हैं वे निम्न हैं :-

  • वैज्ञानिक (Scientist)
  • सलाहकार (Consultant)
  • व्याख्याता (Lecturer)
  • चिकित्सक (Therapist)
  • फार्मेसिस्ट (Pharmacist)
  • यूनानी वितरक (Unani Distributor)
  • ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector)
  • डाक्टर (Hakeem)
  • चिकित्सा सहायक (Medical Assistant)

बीयूएमएस की सैलरी – BUMS Degree Course Details

यूनानी चिकित्सा पद्धति से स्नातक डिग्री करने के पश्चात भारत में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। इन रोजगार में कितना वेतन प्राप्त होता है, यह जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। UMS Salary in India की बात की जाए, तो भारत में इस कोर्स के पश्चात विभिन्न प्रकार के पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है। जिन सबकी सैलरी अलग-अलग होती है। औसत के हिसाब से एक व्यक्ति इस कोर्स के पश्चात शुरुआत में लगभग ₹15000 से लेकर ₹20000 तक वेतन भारत में प्राप्त कर सकता है।

वही इस क्षेत्र में दो-तीन वर्ष का अनुभव होने पर यही सैलरी ₹25000 से लेकर ₹40000 तक बढ़ जाती है। वहीं विदेशों में इस पद्धति से इलाज कराने में लोग रुचि ले रहे हैं। जिस वजह से इस कोर्स को करने वाले हकीम की मांग विदेशों में बढ़ रही है। जहां पर इसका वेतन ₹50000 से लेकर ₹90000 तक हासिल किया जा सकता है। BUMS Degree Course Details

एमबीबीएस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

Top College for BUMS Course –

प्राचीन काल की इस पद्धति में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अच्छे कॉलेज का चुनाव करना अति आवश्यक है। वैसे तो भारत में बहुत से ऐसे अच्छे कॉलेज हैं। जहां पर इस चिकित्सा पद्धति की उत्तम शिक्षा प्रदान की जाती है। अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम दिए गए हैं जहां से इस कोर्स की उचित शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

  • Jamia Hamdard , New Delhi
  • Chhatrapati Shahu ji Maharaj University, Kanpur
  • Kerala University of Health Sciences , Thrissur
  • Dr NTR University of Health Sciences , Vijayawada
  • Aligarh Muslim University , Aligarh
  • Dr Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University , Jodhpur
  • Aryabhatta Knowledge University , Patna 
  • Mohammadia Tibbia College and Assayer Hospital , Malegaon
  • Uttarakhand Ayurved University , Dehradun
  • Eram Unani Medical College and Hospital , Lucknow

यदि आपको यह What is BUMS (Bachelor of Unani Medicine and Surgery) Course ? Information related to its subjects , qualifications and fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये | BUMS Degree Course Details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading