Franchise

Chai Calling फ्रैंचाइज़ी कैसे लें Chai Calling Franchise kaise Le

Chai Calling फ्रैंचाइज़ी कैसे लें Chai Calling Franchise kaise Le

About Chai Calling :- Chai Calling भारत के सबसे प्रसिद्ध चाय ब्रांडों में से एक है, जिसे भारत के प्रधान मंत्री द्वारा मान्यता प्राप्त है,  चाय कॉलिंग” बचपन के दो दोस्तों प्रमीत शर्मा और अभिनव द्वारा शुरू की गयी थी  यह भारत में अत्यधिक प्रसिद्ध चाय स्टार्टअप्स में से एक है,  जो  110 से अधिक आउटलेट के साथ काम कर रही है

कंपनी का  मिशन सभी आर्थिक समूहों में अपने ब्रांड की फ्रेंचाइजी देकर उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देना है। नई दिल्ली में स्थित हमारे R&D Departments और हमारे मालिकों के मूल स्थान बरेली में Chai Calling के हर कप में सबसे अच्छा और प्रामाणिक स्वाद सुनिश्चित करता है। कंपनी असम, चीन से बेहतरीन और शुद्ध चाय की पत्तियां खरीदती हैं और एक अच्छी क्वालिटी की चाय अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है तो यदि कोई भी person जो छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो वह Chai Calling की franchise ले सकता है

काठी एक्सप्रेस फ्रैंचाइज़ी कैसे लें 

  • Total Outlet – 110+ outlets in 20+ cities ( Kolkata , Hooghly, Pune, Lucknow, Prayagraj, Visakhapatnam , katihar , Bhilwara , Gadag , Bhubaneswar , etc )
  • Tagline – “Chalo Chai Ho Jaye”.
  • Company Owner – Pramit Sharma and Abhinav Tandon
  • Corporate Office – 83 Janakpuri, Near Mahaveer Hotel, Bareilly U.P. – 243002
  • Contact No. for Franchise – 9720463999 , 9720464999

Chai Calling Franchise Model 2023

कंपनी दो प्रकार के franchise मॉडल प्रोवाइड करती है |

फ्रेंचाइजी एक्सप्रेस मॉडल (Franchise Express Model) :- कंपनी छोटे बजट के साथ एक छोटा सेटअप करके देती है जिसके अन्दर 5 लाख से कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और 100-200 वर्ग फुट में एक अच्छी फ्रैंचाइज़ीओपन कर सकते है |

फ्रेंचाइजी कैफे मॉडल Franchise Cafe Model :- कंपनी बड़े बजट के साथ तयार करके देती है जिसके अन्दर 5 लाख से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और 500-1000 वर्ग फुट में एक अच्छी फ्रैंचाइज़ीओपन कर सकते है

फ्रैंचाइज़ी लेने के लाभ Chai Calling Franchise india Hindi

Benefits of Taking a Franchise :- किसी भी कंपनी की Franchise Outlet लेने के लिए आपको सबसे पहले उस कंपनी की Official Website को चेक करना होता है या आपको उनसे संपर्क करना होता है जिससे कि आप उस कंपनी की Franchise लेने से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों को समझ सके | Franchise लेने के क्या लाभ है इसके बारे में जानकारी निम्न है :-

  • Franchise लेने में आपके पास एक पुरानी और स्थापित कंपनी का Product होता है |
  • इसमें एक निर्धारित Investment Plan होता है जो की आपके बजट के अंतर्गत आता है |
  • जिस भी कंपनी की आप Franchise लेते है वह कंपनी आपके बिजनेस को ऊपर उठने में सहयोग करती है |
  • इसमें किसी भी प्रकार का Risk नहीं होता क्योंकि कंपनी हर कदम पर सहयोग देने के लिए आपके साथ होती है |
  • अगर आप कोई भी स्वयं का बिजनेस करते है तो उसमे आपका ज्यादा Effort लगता है लेकिन अगर आप किसी कंपनी की Franchise लेते  है तो यह कम हो जाता है |
  • इसके माध्यम से Marketing और Advertising पर किये जाने वाले खर्च को कंपनी द्वारा किया जाता है |
  • टीम वर्क किसी भी कंपनी के लिए उसकी रीढ़ होती है। Loyal, Committed और Well Trained वर्कर्स के द्वारा विकास में एक बड़ी भूमिका निभाई जाती है।

7- इलेवन स्टोर फ्रेंचाइजी कैसे ले 

Chai Calling की फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे

Requirement for Chai Calling Franchise :- यदि कोई भी Chai Calling  की Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर Space की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Kitchen बनाना पड़ता है और Parking के लिए भी जगह का होना आवश्यक है |
  • Documentation required :–Chai Calling की फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement  :– Chai Calling की फ्रैंचाइज़ी के अंदर आप अपनी Need के हिसाब से Workers रख सकते हैं Business ideas hindi
  • Investment requirement :- Investment के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Chai Calling   Franchise के लिए भी अच्छी Investment की जरुरत पड़ती है |

Chai Calling फ्रैंचाइज़ी ​के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For Chai Calling Franchise  :- यदि कोई भी Chai Calling की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर Investment एक Store के लिए करनी पड़ती है  और कंपनी को Security Fees देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है

क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर Building/Shop बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी Investment करनी पड़ेगी | Chai Calling Franchise india Hindi

  • Raw Structure
  • Installation Charges
  • Branding (Internal & External )
  • Painting
  • Plumbing & Sanitary
  • Electricity Fitting
  • Utensils & Applicances
  • POS & Printing Machine & Tab
  • Cameras
  • Marketing & Promotional Activities
  • Documentation
  • Miscellaneous
  • Training of Staff

Total Investment :- Rs. 4  To 5 Lakhs

Note :- All above cost are tentative it may be increased or decreased according to location.
A team from the company is willing to come and Vet any prospective location. Travel cost of 2

Chai Calling की फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन

Space for Chai Calling Franchise :- इसके अन्दर Space की जरुरत आप पर निर्भर करती है की आप कंपनी की कौन से मॉडल की franchise लेते है |

  • फ्रेंचाइजी एक्सप्रेस मॉडल (Franchise Express Model) :-  100-200 वर्ग फुट
  • फ्रेंचाइजी कैफे मॉडल Franchise Cafe Model :-  500-1000 वर्ग फुट

 अर्ध सैनिक कैंटीन फ्रैंचाइज़ी

Chai Calling Key Franchisee Terms

  • 5000 Royalty fixed will be taken on per month basis.
  • Location need to be approved by The company.
  • Support given to Franchisee.
  • Chai Calling will help the franchisee in finalizing the Kiosk location based on location study and experience.
  • All tea material and packaging material will be Provided by the company or through its approved vendors.
    Marketing & promotion support
  • Continuos training for day to day operation of the Kiosk.
  • Franchisee will follow the company’s policies for running and maintenance of the Kiosk
  • POS including accounting and inventory Management system shall be provided by the company.

Chai Calling फ्रेंचाइजी के लिए दस्तावेज

Document For Chai Calling Franchise in Hindi :- कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो उसमें आप से आपके और आपके द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित और आपके Personal Documents को जरुर देखा जाता है फिर चाहे आप कोई Private काम कर रहें हो या फिर कोई सरकारी कार्य हो | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम आपको हम बतायेंगे की आपको Chai Calling  की फ्रैंचाइज़ी के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत होगी |

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • NPhotograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document
  • Financial Document
  • GST Number

Chai Calling फ्रैंचाइज़ी के लिए संपर्क कैसे करे

How To Contact For Chai Calling Franchise :-  यदि आप Chai Calling की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये Address पर Contact कर सकते हैं :

  • Company :- Chai Calling
  • Contact :- +91 97204 63999, +91 97204 64999
  • Email :- hello@chaicalling.com
  • Official Website :- Click Here
  • Address :-83 Janakpuri, Near Mahaveer Hotel , Bareilly U.P. – 243002

Chai Calling फ्रेंचाइजी लेने की प्रोसेस

  • सबसे पहले लोकेशन फाइनल की जाती है जन्हा आउटलेट्स ओपन करना है
  • उसके बाद franchisee Deposit करवाया जाता है
  • फिर सभी licences लेने licences देने पड़ते है जैसे fassai, GST, Shop act etc. govt
  • फिर आपके स्टाफ की लोकल सेण्टर के अन्दर ट्रेनिंग दी जाती है
  • उसके बाद आउटलेट्स ready किया जाता है कंपनी के अकार्डिंग
  • फिर सिटी के अन्दर ओउलेट्स की grand opening की जाती है

Chai Calling फ्रेंचाइजी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin in Chai Calling Franchise in Hindi :- Kathi Express के अन्दर Profit Margin की बात करे तो इसके अन्दर बहुत सारे Products और उन सभी पर अलग अलग Profit दिया जाता है  

वाह! मोमो फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Chai Calling Junction Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Chai Calling Franchise kaise le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading