Business

सिनेमा हॉल बिजनेस कैसे शुरु करे Cinema Hall Business Hindi

सिनेमा हॉल बिजनेस कैसे शुरु करे Cinema Hall Business Hindi

How to open a movie theater in india कोई भी मूवी जब नई नई आती है तब उसे किसी भी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने से पहले उसे सिनेमा हॉल में रिलीज़ किया जाता है | भारतीय लोगों का सिनेमा के प्रति लगाव को देखते हुए सिनेमा हाल खोलना  एक अच्छा बिजनेस हो सकता है , लेकिन आपको इस बात का भी ज्ञान होना चाहिए की  इस तरह का बिजनेस करना बोलने जितना आसान बिलकुल भी नहीं है। भारत में सिनेमा हॉल के बिजनेस को शुरू करने के लिए भारी भरकम निवेश की आवश्यकता होती है ,

Matrimonial Business Plan Hindi वैवाहिक बिजनेस प्लान

इसलिए यह आसान काम बिलकुल भी नहीं है | इतने भारी भरकम निवेश के साथ साथ इसके लिए आपको तरह तरह के परमिशन, लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता होती है। ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में सिनेमा हॉल का बिजनेस करना कमाई की दृष्टि से सही हो सकता है। लेकिन आपको इसे शुरू करने से पहले मार्किट में इस से सम्बन्धित और इस बिजनेस में पहले से जुड़े हुए लोगों से इसके बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करले |

स्वतंत्र या फ्रैंचाइज़ी : Cinema Hall Business Hindi

यह बिजनेस करने वाले को निर्धारित करना है की वह इस में स्वतंत्र रूप से कार्य करना चाहता है या किसी फ्रैंचाइज़ी के तहत काम करना चाहता है | अगर कोई स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ना चाहता है और वह इस बिजनेस में नया हैं , वे Internet Movie Database  पर एक समर्थक सदस्यता खरीदने के लिए जा सकते हैं। यह डेटाबेस इस क्षेत्र में मार्गदर्शक होगा। यह आपको डिस्ट्रीब्युटर और अन्य विवरणों से परिचित कराएगा। यदि थिएटर टिकट बिक्री का अच्छा रिकॉर्ड हासिल करने में सक्षम होता है , तो यह आपके बिजनेस  के लिए फायदेमंद होगा।

शुरुआत में बिजनेस के स्टार्ट अप में लोगों के लिए फ्रैंचाइज़ के अंतर्गत काम करना सबसे सुरक्षित विकल्प है क्योंकि किसी को क्या करें और क्या न करें के साथ कुछ दिशानिर्देशों के तहत काम करना पड़ता है। फ्रेंचाइजी देश के सभी क्षेत्रों में उपलब्ध है। यहाँ आपको यह भी बता दे की सबसे सुरक्षित विकल्प ( फ्रेंचाइजी ) उतना सस्ता नहीं है जितना कि स्वतंत्र रूप से बिजनेस है  फ्रेंचाइजी के लिए अपेक्षित निवेश (मिनिप्लेक्स) लगभग 1 करोड़ है। Cinema Hall Business Hindi

सिनेमा हॉल बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजें

Requirements for Cinema Hall Business :- कोई भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के बिजनेस के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको बिजनेस शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी : Matrimonial Business Plan Hindi

  • जगह ( Shop )
  • मशीन ( Machines )
  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • कर्मचारी ( Worker )
  • GST Number
  • मार्केटिंग ( Marketing )
  • प्रॉफिट ( Profit )

बेस्ट कार इन्शुरन्स प्लान हिंदी

सिनेमा हॉल बिजनेस शुरू करने के लिए जगह Cinema Hall Business Hindi

Space for Cinema Hall Business :- कोई भी बिजनेस हो या फिर कोई भी शॉप हो जो आप अपने बिजनेस के लिए करना चाहते है | उसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप बिजनेस को किस स्तर से और किस लोकेशन में शुरू करना चाहते है | अगर आप अपना बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते है तो आप कम निवेश के साथ काम शुरू कर सकते है और अगर आप बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करते है तो आपको इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी |

आप जो यह बिजनेस शुरू करना चाहते है इस में लोकेशन का सही चुनाव करना भी बहुत जरूरी है | आपको इस बिजनेस के लिए बाजार के आस पास की जगह देखनी होगी जहाँ पर भीड़ ज्यादा होती है | आपको इसमें जगह का भी पूर्ण निर्धारण करना होगा क्योंकि यह आप पर निर्भर करता है की आप अपने हॉल को कितने लोगों की बैठने की व्यवस्था के साथ बनायेंगे | सिनेमा हॉल दो तरह के होते है मिनिप्लेक्स  और मल्टीप्लेक्स | मिनिप्लेक्स में केवल एक ही हॉल होता है मूवी दिखाने के लिए और मल्टीप्लेक्स में 2 से 4 तक हॉल हो सकते है |

जगह ( Space ) :- 1000 से 1500 Square Feet

सिनेमा हॉल बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment for Cinema Hall Business :- कोई भी बिजनेस हो उसे बिना इन्वेस्टमेंट के नहीं चलाया जा सकता है | आप यह बात अच्छे से जानते है की सभी बिजनेस के लिए अलग अलग प्रकार की इन्वेस्टमेंट होती है जैसे कुछ बिजनेस ऐसे होते है जिनमे आपको जमीन , मशीन , गोदाम और ट्रांसपोर्ट इत्यादि से सम्बन्धित इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है | लेकिन आज हम जिस बिजनेस की बात कर रहें है उसमे आपको अपने सिनेमा हॉल के लिए एक ऐसी जगह की आवश्यकता होगी जहाँ पर लोगों का आना जाना ज्यादा हो | और ऐसी जगह पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट ज्यादा करनी होगी क्योंकि ऐसी जगह पर जमीन की कीमत किसी अन्य जमीन की तुलना में महंगी होगी |

इसमें आपको सिनेमा हॉल के लिए जगह निर्धारित करने के साथ साथ ऑफिस भी बनाना होगा | इसके लिए यदि आप जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है | अगर आप एक छोटा सिनेमा हॉल ( मिनिप्लेक्स ) खोलकर छोटे स्तर पर काम करते है तो आपको ज्यादा निवेश नहीं करना पड़ेगा लेकिन अगर आप बड़ा सिनेमा हॉल ( मल्टीप्लेक्स ) खोलकर बड़े स्तर से शुरू कर रहें है तो आपको ज्यादा निवेश करना पड़ेगा | इस बिजनेस में जब निवेश की बात की जाए तो आपको इस में जमीन , बिजली , पानी कागजी कार्यवाही और कर्मचारियों के उपर निवेश करना पड़ेगा  | Cinema Hall Business Hindi

लागत ( Investment ) :- 1.5 से 2 करोड़ रूपये

रेशम का बिजनेस कैसे शुरू करें

सिनेमा हॉल बिजनेस शुरू करने के लिए कर्मचारी

Workers for Cinema Hall Business :- इस बिजनेस में अगर आप कर्मचारियों की बात करते है तो इसमें आपको अपने हॉल की साफ़ सफाई के लिए , दिन और रात के समय की सुरक्षा के अलग अलग शिफ्ट में सिक्यूरिटी गार्ड रखने होंगे | अगर आप चाहे तो इसमें इंटरवल के समय खाने पिने के लिए एक अलग से कैफेटेरिया बना सकते है और यह आपकी इनकम का भी स्त्रोत बनेगा जिसके लिए आपको कोई ज्यादा निवेश भी नही करना पड़ता है | आपको इस काम क लिए भी कर्मचारीयों की आवश्यकता होगी | बिजली से सम्बन्धित समस्याओं के निपटारे के लिए भी एक इलेक्ट्रीशियन आदि को भी काम पर रखना होगा | आपको इसमें 10 से 15 लोगो की आवश्यकता होगी |

सिनेमा हॉल बिजनेस शुरू करने के लिए GST Number

Documents for Cinema Hall Business :-

Cinema Hall Business शुरू करने के लिए बहुत से लाइसेंस एवं परमिशन की आवश्यकता होती है जिनमें स्थानीय एवं राज्य प्राधिकरण से कुछ अनिवार्य लाइसेंस शामिल हैं। नियमों के मुताबिक सिनेमाघरों के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन लिखित तौर पर ही होता है और आवेदक द्वारा आवेदन लाइसेंसिंग अथॉरिटी के पास लिखित तौर पर ही जमा कराया जाता है। आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को संग्लन करने की भी आवश्यकता होती है।  लाइसेंस के अलावा उद्यमी को कॉपीराइट के मामलों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।

  • सिनेमा हॉल के स्वामित्व से जुड़ा पूर्ण विवरण एवं इस्तेमाल में लाये जाने वाले सिनेमैटोग्राफ तंत्र का विवरण।
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ।
  • पीडब्ल्यूडी विभाग से ईमारत की बनावट से संबंधित प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है।
  • इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन नियमों के तहत है इसके लिए सरकार के विद्युत् विभाग से जारी किये गए प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
  • स्वच्छता मानकों का अनुपालन हुआ है , इसके लिए जिलाधिकारी या पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
  • भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से स्वीकृत किसी फिल्म प्रदर्शनी प्रमाण पत्र से भी एक प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
  • सम्बंधित क्षेत्र के कर अधीक्षक से मंजूरी प्रमाणपत्र की आवश्यकता हो सकती है।

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस क्या है

सिनेमा हॉल बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केटिंग

Marketing for Cinema Hall Business :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं अपने बिज़नेस की एक आकर्षित वेबसाइट भी अवश्य बना सकते है  आज का जमाना सोशल मीडिया का दौर है ऐसे में यदि आप सोशल मीडिया से भी अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है। एक आकर्षित वेबसाइट आपको नए ग्राहकों के साथ आपके पुराने ग्राहकों को सदैव ही आपके साथ जोड़े रखने में महत्वपूर्ण योगदान देती है।

आप एक आकर्षित वेबसाइट अवश्य बनाएं और उसमें अपने व्यवसाय से जुड़े सभी ब्रांड उस पर प्रमोट करें। आप हॉल की शीट्स की बुकिंग ऑनलाइन App के माध्यम से भी कर सकते है और उस पर कोई ऑफर देकर अपने सिनेमा हॉल की तरफ आकर्षित कर सकते है | आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है | आप को इसकी मार्केटिंग के लिए नये नये और आधुनिक तरीके भी निकालने होंगे जिस से की आपके बिजनेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चले |

सिनेमा हॉल बिजनेस शुरू करने के लिए प्रॉफिट Cinema Hall Business Hindi

Profit in Cinema Hall Business :-  इस बिजनेस में अगर प्रॉफिट की बात करें तो आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है की पूरे भारत में अगर कोई भी नई मूवी रिलीज़ की जाती है तब उसे किसी भी प्लेटफोर्म पर रिलीज़ करने से पहले सिनेमा हॉल में रिलीज़ किया जाता है | हर कोई आने वाली नई मूवी को सबसे पहले बड़ी स्क्रीन पर सिनेमा हॉल में ही देखना पसंद करता है | शुरुआत में आप इस पर जितना निवेश करते है उसे आप आने वाले कुछ समय में ही पूरा कर लेंगे |

यदि आपको यह Cinema Hall Business in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading