Business

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस कैसे शुरु करे Plastic Recycling Business Hindi

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस Plastic Recycling Business hindi

Plastic Recycling के बारे में बहुत से लोग जानते भी है और बहुत से लोग ऐसे भी जिन्हें इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है | पहले भी और आज भी लोग अधिकतर प्लास्टिक के अपशिष्ट को फेंक देते हैं या फिर उसे अपने घर से बाहर फेंकने को ही उस सामग्री का निपटान समझते हैं। इसलिए यह प्रक्रिया पारम्परिक अपशिष्ट निपटान का एक विकल्प है जो सामग्री को तो बचा ही सकता है साथ में पर्यावरण को दूषित होने से भी बचा सकता है। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Plastic Recycling  Business के बारे में बतायेंगे जिस से की आप भी इस बिजनेस को अपने एरिया में शुरू कर सकते है | plastic recycling business in india

रेशम का बिजनेस कैसे शुरू करें

आप इस बात से तो भली भाँती परिचित होगे की कचरे का पूर्ण निपटान न करने की वजह से वह हमारी प्रक्रति के लिए कितना ही नुकसान दायक हो सकता है | प्लास्टिक को पूर्ण रूप से बिना किसी भी प्रकार से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए नष्ट नहीं किया जा सकता है | प्लास्टिक को नष्ट होने बहुत साल लग जाते है इसलिए सरकार द्वारा भी इसके लिए ठोस कदम उठाये गये है प्लास्टिक को रीसायकल करने के लिए नये नये प्रोजेक्ट निकालती रहती है |

सिर्फ प्लास्टिक पदार्थों की ही नहीं बल्कि किसी भी पदार्थ की रीसाइक्लिंग प्रक्रिया संभावित उपयोगी सामग्रियों की बर्बादी को रोकने में मददगार साबित होती है। और ताजा कच्चे माल की खपत कम करने में भी सहायक होती है जिससे उर्जा का इस्तेमाल, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण इत्यादि में कमी हो सकती है। Plastic Recycling आधुनिक अपशिष्ट को कम करने का एक प्रमुख घटक है और यह Reduce , Reuse and Recycle पदानुक्रम का तीसरा घटक है।

Plastic Recycling के कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं :

  • प्लास्टिक रीसाइक्लिंग से उर्जा एवं प्राकृतिक संसाधनों को बचाने में मदद मिलती है। प्राकृतिक संसाधनों जैसे पेट्रोलियम, पानी इत्यादि को बचाने से प्रकृति का संतुलन बनाये रखने में भी मदद मिलती है। इसलिए कहा जा सकता है की प्लास्टिक रीसाइक्लिंग उर्जा और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने में सहायक है। Plastic Recycling Business in Hindi
  • जैसा की हम सब जानते हैं की प्लास्टिक को मृदा एवं आस पास के वातावरण के लिए खतरा माना जाता है। इसका कारण यह है की जब प्लास्टिक के अपशिष्ट को जमीन पर फेंका जाता है तो यह तेजी से विघटित होता है और एक निश्चित समय के बाद खतरनाक जहरीले धुएं का उत्सर्जन करता है। और ये जो खतरनाक धुआं होता है वह आस पास के वातावरण के लिए बेहद हानिकारक होता है जिससे विभिन्न प्रकार के फेफड़े सम्बन्धी रोग और त्वचा रोग हो सकते हैं। इसलिए Plastic Recycling का एक फायदा यह भी होता है की यह इस खतरे से प्रकृति एवं मनुष्य दोनों को बचाने में सहायक होता है।

स्कूल ड्रेस निर्माण बिजनेस 

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजें

Requirements for Plastic Recycling Business :- कोई भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के बिजनेस के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको बिजनेस शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी :

  • जगह ( Shop )
  • मशीन ( Machines )
  • कच्चा माल ( Raw Material )
  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • कर्मचारी ( Worker )
  • GST Number
  • मार्केटिंग ( Marketing )
  • प्रॉफिट ( Profit )

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए जगह

Space for Plastic Recycling Business :- कोई भी बिजनेस शुरू करते  है तो हम उसमे सबसे पहले जगह के लिए उपयुक्त लोकेशन का चयन करते है | आज की हमारी पोस्ट Plastic Recycling के बारे में है तो इसके नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते है की इसमें जगह का कितना महत्व है और आप इसके लिए कितनी जगह में यह बिजनेस शुरू करेंगे |

कोई भी बिजनेस हो या फिर कोई भी शॉप हो जो आप अपने बिजनेस के लिए करना चाहते है | उसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते है अगर आप अपना बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते है तो आप कम निवेश के साथ काम शुरू कर सकते है और अगर आप बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करते है तो आपको इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी | Plastic Recycling Business in Hindi

बिजनेस में जगह का निर्धारण और कम या ज्यादा जगह का होना एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है इसलिए आपको इसके बारे में बिजनेस करने से पहले पूर्व अनुमान लगा लेना चाहिए | आज की हमारी पोस्ट Plastic Recycling के बारे में हैं | आपको इसमें मशीनों के लिए , आये हुए प्लास्टिक और अन्य कचरे को रीसायकल करने के बाद की समग्री के लिए सुविधा जनक रास्ते और माल स्टॉक करने के लिए जगह आदि | इस सब के लिए आपको उपयुक्त जगह का चयन करना होगा |

जगह ( Space ) :- 1000 से 1500 Square Feet

जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस 

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए मशीन

Machine for Plastic Recycling Business :- Plastic Recycling Business शुरू करने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनें इस्तेमाल में लायी जाती है , जिनकी कीमतें कई लाख रुपये हो सकती है। इसलिए मशीनें खरीदते समय धोखे से बचने के लिए बेहद सावधानी एवं समझदारी से काम लेना अति आवश्यक है। मशीनें खरीदते समय उनका तुलनात्मक विश्लेषण अवश्य करना चाहिए और उसके बाद सप्लायर का चुनाव करना चाहिए। इस व्यवसाय में इस्तेमाल में लायी जाने वाली कुछ प्रमुख मशीनों की लिस्ट इस प्रकार से है:

  • डस्ट क्लीनर ( Dust Cleaner )
  • प्लास्टिक स्क्रैप ग्राइंडर ( Plastic Scrap Grinder )
  • वाशिंग तथा कन्वेयर मशीन ( Washing and Conveyor Machine )
  • फिल्म ड्रायर व अग्लो मॉनिटर मशीन ( Film Dryer and Agglomerate Machine )
  • प्लास्टिक रीसाइक्लिंग मशीन व वाटर टैंक और कटर ( Plastic Recycling Machine )

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कच्चा माल

Raw Material for Plastic Recycling Business :- अगर हम कोई ऐसा बिजनेस शुरू करते है जिसमे किसी वस्तु की  मैन्युफैक्चरिंग की जाती है तो उसमे कच्चे माल की आवश्यकता अवश्य ही होती है | लेकिन आज की हमारी पोस्ट कचरे को रीसायकल करके दोबारा काम में लेने से सम्बन्धित है इसके लिए इसमें कच्चा माल वह कचरा है और उस कचरे में से रीसायकल होने के लायक सामग्री को निकाल लिया जाता है और दोबारा काम में लिया जाता है | यहाँ आपको बता दें की ताजा कच्चे माल से कोई प्रोडक्ट बनाने की प्रक्रिया रीसायकल करके दोबारा किसी समान को इस्तेमाल में लाने की प्रक्रिया से सस्ती रहती है | इस बिजनेस में कच्चा माल प्लास्टिक बोतल, प्लास्टिक कचरा, पॉलीथीन, प्लास्टिक बॉक्स आदि | प्लास्टिक कचरे को आप स्क्रैप डीलर (कबाड़ी) से भी खरीद सकते है |

एयर बबल शीट बनाने का बिजनेस

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment for Plastic Recycling Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है , तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है | यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है Plastic Recycling Business in Hindi

और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है | इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है  इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है |

इस परियोजना को शुरू करने में उद्यमी को एक बहुत बड़ी रकम की आवश्यकता होती है। इसलिए बड़ी रकम का प्रबंध किसी भी व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत स्तर पर कर पाना लगभग मुश्किल है। इसलिए आप चाहे तो Plastic Recycling को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं के बारे में जानकारी जुटा सकते है। और यदि इन योजनाओं में कोई सब्सिडी ऋण प्रदान करने से सम्बंधित योजना हो तो उद्यमी उसका लाभ लेने का प्रयत्न कर सकता है।  कहने का आशय यह है की उद्यमी बैंक से ऋण लेकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकता है |

लागत ( Investment ) :-  30 से 35 लाख रूपये |

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कर्मचारी

Workers for Plastic Recycling Business :- बिजनेस में कर्मचारियों की आवश्यकता बिजनेस के स्तर को देख कर निर्धारित कि जाती  है क्योंकि आप इस बात के बारे में  पूरी तरह सोच ले की आप बिजनेस को कितना बड़ा या छोटा रखना चाहते है  | अगर आप बड़ा बिजनेस करते है तो उसमे आपको ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी जिनमे की सब के काम अलग अलग होंगे |

आप को इसके लिए , अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते है तो आपको कम ही लोगों की आवश्यकता होगी और दूसरी तरफ अगर आप इसे एक बड़े स्तर पर बिजनेस करते है तो आपको इसके लिए ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी | इस बिजनेस में आपको कर्मचारियों की आवश्यकता अवश्य होगी क्योंकि यह एक बड़े स्तर का बिजनेस है अगर आप इसे छोटे स्तर से शुरू करते है तो भी इसके लिए आपको 4 से 5 लोगो की आवश्यकता होगी | Plastic Recycling Business in Hindi

बैंक्वेट हॉल बिजनेस कैसे शुरू करें

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए GST Number

Documents for Plastic Recycling Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Insurance 
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registration
  • Business pan card
  • GST Number

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केटिंग

Marketing for Plastic Recycling Business :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको  बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे , पोस्टर एवं बैनर लगवाने होंगे ताकि ज्यादा लोगों को आपके इस बिज़नेस के बारे में जानकारी हासिल हो | आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है | आप को इसकी मार्केटिंग के लिए नये नये और आधुनिक तरीके भी निकालने होंगे जिस से की आपके बिजनेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चले | आप इसके लिए एक तरीका यह अपना सकते है की रीसायकल हुए समान से कोई भी क्लाक्रित्यां बनवाएं जो की देखने वालो को आकर्षित करें |

जूतों का स्टोर कैसे खोलें 

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए प्रॉफिट

Profit in Plastic Recycling Business :- इस बिजनेस में अगर प्रॉफिट की बात करें तो आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है की प्लास्टिक और अन्य धातु जिनका हम रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते है उसकी उपयोगिता कितनी है और वह समान कितने समय तक चलता है | चाहे कोई भी समान हो वह चाहे धात का हो रबर का हो या फिर प्लास्टिक का हो सबको रीसायकल किया जाता है और हम कुछ दिनों के अन्तराल में ही घर की सफाई करते है तब बहुत से धातु और अधातु का समान प्रतिदिन कचरा के रूप में निकालते है | इसका अर्थ यह है की आपका पूर्ण बिजनेस कचरे को रीसायकल करने पर आधारित है और आप इसमें अच्छा मुनाफा कमाएंगे क्योंकि आप भी हमारे देश में कचरे की समस्या से अनजान नहीं है |

यदि आपको यह Plastic Recycling Business in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading