Business

दालचीनी तेल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे Cinnamon Oil Project Report, Business Plan

दालचीनी तेल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे Cinnamon Oil Project Report, Business Plan

Cinnamon Oil Project Report, Business Plan :- दालचीनी के पत्ते का तेल सिनामोमम वर्म से निकाला जाता है और इसे असली दालचीनी के पेड़ के रूप में भी जाना जाता है या सीलोन दालचीनी का पेड़ लौरासी पौधे परिवार से संबंधित है। यह दालचीनी का पेड़ छोटा और झाड़ीदार पेड़ है जो श्रीलंका और दक्षिणी भारत का एक देशी पेड़ है, लेकिन अब इसकी खेती ब्राजील, वियतनाम, मिस्र और इंडोनेशिया सहित कई देशों में की जाती है।

दालचीनी के पेड़ की पहचान इसके छोटे, सफेद फूलों के साथ गहरे हरे रंग की पत्तियों से की जा सकती है, जिनमें बैंगनी अंडाकार जामुन होते हैं। यदि तेल सावधानी से और उचित मात्रा में उपयोग किया जाता है, तो दालचीनी के पत्ते का तेल सुंदरता, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक हानिरहित, प्राकृतिक आप्शन  है।

दालचीनी के पत्ते के तेल के गुण और अनुप्रयोग:

Properties and application of Cinnamon leaf oil :- दालचीनी के पत्ते के तेल में एक गर्म, मसालेदार सुगंध होती है। इसमें एंटीसेप्टिक, कीटाणुनाशक और एंटीफंगल गुण होते हैं। इसमें कृमिनाशक, विषनाशक, अतिसार रोधी, रोगाणुरोधी, ऐंठन रोधक, ज्वररोधी, कसैले, कामोत्तेजक, कार्मिनेटिव, हेमोस्टैटिक, पाचक, ऑरेक्सजेनिक, परजीवीनाशक, स्पस्मोलाइटिक, रेफ्रिजरेंट, उत्तेजक, पेट संबंधी, कृमिनाशक गुण भी शामिल हैं।

Cinnamon Oil  की संरचना Composition of Cinnamon Oil

Cinnamon के पत्तों से प्राप्त तेल में फिनोल और यूजेनॉल, दालचीनी एल्डिहाइड, यूजेनॉल एसीटेट, लिनालूल और बेंजाइल बेंजोएट जैसे उपयोगी तत्व होते हैं। इसमें कम मात्रा में सिनामाल्डिहाइड भी होता है, जो एक उत्कृष्ट सुगंध और स्वाद देने वाला एजेंट है, और सक्रिय घटक है जो अनाज भंडारण कीड़ों से बचने में सहायता कर सकता है।

दालचीनी तेल बिज़नेस के मार्किट स्कोप

Cinnamon  तेल के लाभों के बारे में लोगों में बढ़ती जागरूकता के कारण वर्तमान समय में हर्बल उत्पादों का व्यापक उपयोग हुआ है, जो वैश्विक दालचीनी तेल बाजार को इसकी उच्च आवश्यकता के लिए प्रेरित करता है। लेकिन दालचीनी के तेल की कस्तूरी, लकड़ी, धुएँ और तीखी गंध के कारण बाजार की वृद्धि में कुछ बाधा है। इसके बावजूद, दवा में दालचीनी के तेल के उपयोग के कारण, सुगंध और स्वाद ने इस व्यवसाय की खोज के लिए एक उच्च क्षमता पैदा की है।

Cinnamon Oil बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Cinnamon Oil Making Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • मशीन (Machine)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)
  • कच्चा माल (Raw Material)
  • वाहन (Vehicle)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |

Ceramic टाइल बनाने का बिज़नेस कैसे करे 

Cinnamon Oil बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Cinnamon Oil Making  Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है (Cinnamon Oil banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Cinnamon Oil  banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है Cinnamon Oil  Manufacturing Business

और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है  इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;

Fixed Capital

  • Land and site development: Rs. 1,00,000
  • Building and civil works: Rs. 5,00,000
  • Plant and machinery:  Rs. 15,27,000
  • Misc. Fixed Assets: Rs. 1,98,000
  • Preliminary and pre-operative expenses: Rs. 2,23,000
  • Contingencies and escalation @ 5%: Rs. 1,16,000
  • Working capital: Rs. 1,15,000
  • Total: Rs. 27,79,000

Working Capital

  • Raw Materials: Rs. 88,000
  • Power and Utility: Rs. 10,000
  • Salaries: Rs. 74,000
  • Finished Goods: Rs. 1,34,000
  • Receivables: Rs. 1,49,000
  • Total: Rs. 4,58,000

Fixed Capital + Working capital = Rs. 27,79,000 + Rs. 4,58,000 = Rs. 32,37,000.

Cinnamon Oil बिज़नेस के लिए जमीन

 Land For Cinnamon Oil Manufacturing  Business Hindi :-  इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत नही  पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए   

Total Space :- 2000 Square Feet To   5000   Square Feet

मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये

Cinnamon Oil बिज़नेस शुरू करने के लिए पंजीकरण और लाइसेंस

  • Register your business identity
  • MSME registration
  • GST registration
  • ROC
  • Get the PAN Card
  • Registration of firm
  • Shop Act License
  • FSSAI License
  • IEC Code
  • Export License
  • Fire and Safety
  • ESI
  • PF
  • No Objection Certificate from pollution board
  • Trade license from the local municipal authority

दालचीनी तेल निर्माण Business शुरू करने के लिए आवश्यक कच्चा माल

दालचीनी के पत्ते ही तेल निकालने के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रमुख कच्चे माल हैं।

Cinnamon तेल बनाने का Business शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण

  • Cinnamon leaf oil is Distillation kettle,
  • insulation layer,
  • material basket,
  • demister, oil and water separator,
  • condensing tower,
  • electrical steam boiler,
  • extracting tank,
  • plate distillation system,
  • vacuum system,
  • digital temperature system.

Machine Buy :-  Click Here

दालचीनी तेल बनाने का बिजनेस करने के लिए मार्केटिंग

Marketing in Cinnamon Oil Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको  बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे , आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है |

यदि आपको यह Cinnamon Oil Manufacturing Business in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading