Business

कोचिंग इंस्टिट्यूट कैसे स्टार्ट करें पूरी जानकारी Coaching Institute Kaise Khole Hindi

कोचिंग इंस्टिट्यूट कैसे स्टार्ट करें पूरी जानकारी Coaching business plan hindi

Coaching business plan in hindi :-  आज किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट के अन्दर देखे तो स्टूडेंट की बहुत ज्यादा भीड़ है क्योंकि आज सभी किसी न किसी एग्जाम के लिए कोचिंग ले रहे है आज बहुत से एग्जाम होते है जैसे किसी जॉब के लिए कम्पटीशन एग्जाम या किसी एंट्रेंस एग्जाम सभी तैयारी में लगे हुए हैऔर सभी चाहते है की वही अच्छे से अच्छे इंस्टिट्यूट में कोचिंग ले ताकि उनका सिलेक्शन हो जायेऔर इसलिए आज आप किसी भी सिटी या छोटे शहर के अंदर जायेंगे तो आपको बहुत से कोचिंग सेंटर मिलेंगे

और आज कोचिंग इंस्टिट्यूट एजुकेशन सिस्टम का बहुत जरूरी पार्ट बन चूका हैहम पिछले 5 साल की बात करे तो कोचिंग इंस्टीट्यूट की डिमांड 35% से 40% तक बढ़ी है तो यदि कोई भी कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलना चाहता है तो वही कोचिंग इंस्टिट्यूट का काम किसी भी लेवल से शुरू कर सकते है यह उसके ऊपर डिपेंड करंता है की वह एक छोटे लेवल पर एक Private Tutor की तरह काम शुरू करेगा या एक प्रोफेशनल कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलना चाहता है .

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की कैसे कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल सकते है और आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा Coaching Institute Kaise Khole Hindi

ये भी देखे :- सरल जीवन बीमा योजना 2021

Coaching Institute Open करने के लिए स्टेप्स

यदि आप कोचिंग इंस्टिट्यूट ओपन करना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगाचाहे इंस्टिट्यूट छोटा हो या बड़ा आपको अछा हार्डवर्क करना पड़ेगा तभी आप एक अच्छे इंस्टिट्यूट को एस्टब्लिश कर सकते है और जैसे सभी को पता है की पैसे कमाना इतना आसान नहीं हैइसके लिए पहले हार्ड वर्क करना होता है और हार्ड वर्क करने के लिए pateince (धैर्य सबर) होना इम्पोर्टेन्ट है और एक इंस्टिट्यूट ओपन करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जैसे  

मार्किट रिसर्च करे Coaching business plan hindi

Coaching Institute एक सुपरहिट बिज़नेस है लेकिन इसके लिए भी आपको मार्किट रिसर्च हैमार्किट के अंदर यह पता लगाना पड़ता है की किस चीज कोचिंग के लिए ज्यादा स्टूडेंट है उसके हिसाब आप अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट के लिए faculty रखे और कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे;

  • सबसे पहले आप मार्केट की डिमांड देखना है कि मार्केट में किस कोचिंग की डिमांड है.
  • आप स्टूडेंट को दूसरे कोचिंग इंस्टिट्यूट से अलग क्या दे सकते है.और स्टूडेंट क्या चाहते है.
  • आप अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट के अंदर फैकल्टी कैसी रखते है.
  • आपके इंस्टिट्यूट की लोकेशन की ध्यान में जरूर रखना चाहिए इंस्टिट्यूट ऐसी लोकेशन पे होना चाहिए जंहा स्टूडेंट आराम से पहुँच जाये.
  • और ध्यान रखे की उस एरिया में स्टूडेंट की संख्या अच्छी होनी चाहिए क्योंकि यदि स्टूडेंट नहीं होंगे तोह आपको Loss भी हो सकता है

पूंजी की आवश्यकता (Capital Requirement)

यदि आप एक कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलना चाहते है तो कैपिटल होना बहुत जरुरी है क्योंकि आज कैपिटल के बिना कुछ नही हो सकता हैऔर एक कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलना चाहते है तो आपको एक अच्छी अमाउंट की जरुरत पड़ती है और आपके ऊपर डिपेंड करता है है की आप कितनी कैपिटल लागते है आप जितनी बढ़िया फैसिलिटीज स्टूडेंट को प्रोवाइड करेंगे उतना ज्यादा खर्चा होगा. जैसे;

  • आप कोचिंग इंस्टिट्यूट के अंदर एजुकेशन के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते जैसे ; स्टूडेंट को स्मार्ट क्लास प्रोवाइड करना चाहते हो.
  • और इंस्टीट्यूट की Advertisement कितनी करते है उसके ऊपर भी बहुत ज्यादा खर्चा होता है

Coaching Institute के लिए लीगल Requirements ;-

Coaching institute ओपन करना चाहते है तो कुछ लीगल रिक्वायरमेंट्स होती है जैसे;

  • कोचिंग इंस्टीट्यूट की इनकम यदि 19 लाख से कम है तो आपको कोई GST नहीं लगेगा और यदि इनकम 19 लाख से ज्यादा है तो आपको GST भरना पड़ेगा.
  • इंस्टीट्यूट शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के अंदर रजिस्टर्ड करना पड़ेगा.

अब आपको बताते है की आप एक कोचिंग सेंटर एजुकेशन से रिलेटेड ही नही बल्कि आप बहुत सी चीजों की कोचिंग के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल सकते है जैसे; अगर आप इंटरनेट यूज़ करना जानते है तो आपको बता दे की कंप्यूटर से रिलेटेड बहुत से कोर्स होते है जैसे; Photoshop , Corel draw , power point , Macrosoft excel , App design , graphics design , web design , hacking , 3D design & animations, and internet popular Trick etc .

और इनकी कोचिंग लेने के लिए बहुत से स्टूडेंट मिलते है तो आप कंप्यूटर से रिलेटेड कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल सकते है लेकिन इसके लिए अच्छी स्किल्स के टीचर की जरुरत पड़ेगी और आप इस से अच्छी इनकम ले सकते है

यदि आपको यह Coaching business plan hindi  India की जानकारी पसंद  आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading