Payment Bank क्या है इसमें में Account कैसे खोले || Payment Bank Kya Hai

Last updated on April 13th, 2024 at 02:14 pm

Payment Bank  क्या है इसमें में Account कैसे खोले

Payment Bank Hindi Payment Bank का नाम तो सभी ने सुना ही होगा क्योंकि कुछ टाइम पहले ही RBI ने 11 कंपनी को Payment Bank की सर्विसेज के लिए परमिशन प्रोवाइड की है इसमें से Airtel, Vodafone, Reliance aur Aditya Birla, Chola Mandalam, Distribution Service, Tech Mahindra, Nation Securities Depository Limited, Fino Peteke, Sun Firma Dilip Shantilal Shanghviaur Vijay Shankar Sharma’s Patmi है इन सभी कंपनी को 19th August 2015 Payment Bank के लिए Approvment मिली है.

आज आप जानेंगे के Payments Bank क्या है, यहें आपको क्या क्या फयिदे मिलेंगे और आप इसमें कैसे अपना account खोल सकते है. 500 और 1000 रुपये के नोट बंदी के बाद से किसी को भी cash में payment करना बहुत मुश्किल हो गया है, इसलिए हमारी भारत सरकार ने हमारी सुविधाओं के लिए cashless payment करने को कहा है जहाँ पैसे एक account से दुसरे account में सीधे भेजा जा सकता है. Cashless payments को बढ़ावा देने के लिए नए नए mobile applications बनाये गए हैं जैसे BHIM और UPI जिसका इस्तेमाल आज लाखों लोग online transactions के लिए कर रहे हैं. इन apps की मदद से कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर payment पूरी कर सकता है. इन apps के अलावा भी एक और तरीका है जो हमें भुगतान भरने और अपने दोस्तों को पैसे भेजने में मदद करेगा इसके अलावा और भी बहुत सारी सुविधायें प्रदान करेगा.

करंट अकाउंट क्या होता है || Current Account Kya Hai || Current Account Hindi

देश में एक नयी तरह की banking सुविधाओं की शुरुआत होने जा रही है जिसका नाम Payments bank रखा गया है. पेमेंट बैंक क्या होता है और ये किस तरह से लोगों के काम आएगा? आज हम इसी विषय के बारे में जानेगे.

पेमेंट बैंक्स एक स्पेशल बैंक है जो लिमिटिड Banking एक्टिविटी, कर सकता है यह बैंक डिपाजिट कर सकता है लेकिन यह loan की फैसिलिटीज प्रोवाइड नहीं कर सकता है और Payment Bank का काम Regional People को banking सर्विसेज प्रोवाइड करना है.

क्योंकि आज भी बहुत से एरिया है जंहा आज तक bank सर्विसेज नही मिलती है तो उनके लिए Payment Bank hindi एक सही ऑप्शन है और आज Payment Bank जगह जगह ओपन हो रहे हैऔर सबसे पहले Payment Bank  एयरटेल ने Payment Bank ओपन किया है. एयरटेल ने लगभग पुरे इंडिया के अंदर Payment Bank का काम शुरू कर दिया है और सबसे पहले पेमेंट बैंक Airtel ने ओपन किया है. Airtel ने लगभग पुरे इंडिया के अंदर  Airtel Payment Bank का काम शुरू कर दिया है और उनके अंदर जाकर कोई भी पर्सन Account ओपन करवा सकता है.और बैंक सेविंग Account पर Annual 4% Interest देता है लेकिन आपको बता दे की Payment Bank Saving Account पर Annual 7.25 % Interest देगा.और भी बहुत सी अच्छी अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करता है पेमेंट बैंक.

IFSC कोड क्या है अपना IFSC कोड कैसे पता करे

भारत में Payment Banks की सूची (List of Payment Banks in India)

भारत के अन्दर बहुत सी payment bank सर्विसेज प्रदान करती है और भारत के अन्दर RBI द्वारा Banking System चलाया जाता है और शुरु में जब पेमेंट के लिए RBI द्वारा पेमेंट बन के लिए नोटिस दिया तो 41 Company का प्रस्ताव आया लेकिन बैंक द्वारा 11 को सेलेक्ट किया गया जिनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा था |

1. Airtel M commerce services
2. Paytm
3. Aditya Birla Nuvo (Idea)
4. Department of Posts
5. FINO PayTech
6. National securities Depository
7. Cholamandalam Distribution services
8. Reliance Industries
9. Sun Pharmaceuticals
10. Tech Mahindra
11. Vodafone M.pesa

खाली जमीन बैंक को लीज पर कैसे दे

Payment Bank की विशेषता

  • नार्मल बैंक की तरह Payment Bank भी  Deposit करता है लेकिन Payment Bank hindi की एक लिमिट फिक्स की गई है पेमेंट बैंक में कस्टमर अपने Account में ज्यादा से ज्यादा 1,00 000 रूपये तक डिपॉजिट कर सकता है|
  • पेमेंट बैंक अपने कस्टमर को सेविंग और करंट दोनों टाइप के Account की सर्विसेज प्रोवाइड करता है.
  • और RBI के रूल के अकॉर्डिंग कोई भी Payment Bank एटीएम और डेबिट कार्ड की सर्विसेज प्रोवाइड कर सकता है लेकिन क्रेडिट कार्ड इशू नहीं कर सकता है.
  • Payment banks  ATM, Business Correspondents और मोबाइल बैंकिंग सभी सर्विस प्रोवाइड करता है.
  • पेमेंट बैंक के अंदर यदि कोई व्यक्ति अपने किसी फ्रेंड को किसी दूसरी सिटी के अंदर मनी ट्रांसफर करता है
  • पेमेंट बैंक किसी भी टाइप के लोन प्रोवाइड नहीं करते है.
  • लेकिन Payment Bank दूसरे बड़े बैंक के लिए RTGS / NEFT / IMPS के अंडर लोन के लेन देन का काम कर सकते है.

Top 10 Money Transfer Companies In World In Hindi शीर्ष 10 मनी ट्रांसफर कंपनियां

Airtel पेमेंट बैंक में Account कैसे खोले

हमने ऊपर आर्टिकल में बताया कि Airtel के ऐसी कंपनी है जिसने पुरे इंडिया के अंदर Payment Bank की सर्विसेज स्टार्ट की है इंडिया के अंदर Airtel ने 12 जनवरी को पहले Payment Bank ओपन किया और फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने इस सर्विसेज को लांच किया था और Airtel पेमेंट की स्टार्टिंग सबसे पहले राजस्थान में हुई थी

  1. यदि किसी भी व्यक्ति को Airtel Payment Bank में अपना Account ओपन करवाना चाहता है
  2. तो अपने पास के एरिया के अंदर कोई भी Airtel स्टोर या रिटेलर के पास जाना है
  3. और वहा जाकर अपनी एक इनफार्मेशन से अपना एकाउंट ओपन करवा सकते है
  4. Account कम से कम 500 रुपया में खुलेगा
  5. आप My Airtel app से भी Account ओपन कर सकते है
  6. My Airtel app में login करने के बाद आपको Airtel payment bank का विकल्प दिखाई देगा
  7. जहाँ आपको अपने aadhar card का नंबर डालना है उसके बाद आपके personal details डालने के बाद आपका खाता खुल जायेगा.

फिनो बैंक की CSP कैसे ले

 Airtel Payment Bank की कुछ जानकारी

  •  Airtel बैंक सेविंग Account पर 7.25% इंटरेस्ट रेट के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है.
  • Account से कैश विड्रॉल करने पर 0.65% चार्ज देना पड़ता है.
  •  Airtel बैंक सेविंग Account पर 1 लाख तक का फ्री एक्सीडेंट insurance कवर मिलता है.
  •  Airtel Payment Bank में एयरटेल का नंबर भी Account नंबर होता है.
  • एयरटेल To एयरटेल या एयरटेल To Other बैंक में फण्ड ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है
  •  Airtel बैंक सेविंग Account में पहली बार जितनी भी अमाउंट डिपाजिट करवाते है उतना ही Airtel में फ्री बैलेंस मिलता है मैक्सिमम 1000 रुपये है.

SBI Gold Loan सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में SBI Gold Loan Hindi

Payment Bank से सबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न :- Payment Account की Procedure क्या है ?
उत्तर :- इसके लिए Airtel retail outlets खोले गए हैं जहां आप Aadhaar card के साथ जाकर अपना Account ओपन करवा सकते हैं. Account खोलने की प्रक्रिया ‘P aperless’ है और मिनटों में यह काम हो जाता है. KYC फॉर्म भी ऑनलाइन भरा जाता है.

प्रश्न :- क्या Debit/Credit कार्ड Facility भी मिलेगी ?
उत्तर :- शुरुआत में Airtel Payment Bank ATM/Debit/Credit कार्ड सुविधा नहीं देगी. लेकिन आप Airtel Retail Outlets पर कैश जमा कर और निकाल सकते हैं.

ये आउटलेट Airtel Banking Points की तरह काम करेंगे.

प्रश्न :- Account का Balance कैसे चेक किया जाएगा ?
उत्तर :-  यह पेपरलेस बैंक है, ऐसे में आप एयरटेल मनी एप्प, USSD या IVR सिस्टम के जरिये मोबाइल फोन से Balance जान सकते हैं.

प्रश्न :- क्या इससे पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं ?
उत्तर :- Airtel Money App  या USSD के जरिये मोबाइल से *400# डायल करके मनी ट्रांसफर सुविधा का लाभ ले सकते हैं. एक एयरटेल नंबर से दूसरे एयरटेल नंबर पर बैंक में पैसा भेजना निशुल्क होता है.

तो Payment Bank एक बहुत अच्छी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड कर रहे है यदि किसी भी व्यक्ति से बैंकिंग सर्विस ज्यादा दूर है तो उसके लिए बहुत प्रॉफिटेबल है.और हमने इस आर्टिकल में Payment Bank से रिलेटेड बहुत सी जानकारी प्रोवाइड की है जैसे;payment bank payment bank features payment banks rbi payment bank airtel payment banks headquarters ,payment bank

2 thoughts on “Payment Bank क्या है इसमें में Account कैसे खोले || Payment Bank Kya Hai”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top