Business

क्रेन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start a Crane Service Business.

क्रेन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें ? How to Start a Crane Service Business hindi

जब से क्रेन नामक मशीन की खोज हुई है , तब से इसने काम करने के तरीको में काफ़ी बदलाव ला दिया है।अपने आस पास जो में जो हम ऊँची ऊँची इमारतों को देख रहे है , इन इमारतों को खड़ा करने में क्रेन नामक मशीन का बहुत बड़ा योगदान है। जैसा की हम सबको पता  है की क्रेन का इस्तेमाल भारी चीजों को उठाने एवं उनको ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जाता है। इसलिए इसका इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में ज्यादा होता है |

बल्कि जब कोई दुर्घटना हो जाती है तब वाहन को टो ( Tow ) करके एक जगह से दूसरी जगह जाने ले जाने में , गड्ढों में फंसे वाहनों को निकालने एवं उसे रिपेयर करने के लिए शॉप तक पहुँचाने का काम भी क्रेन द्वारा किया जाता है। आपने क्रेन को पास से भी देखा होगा क्रेन को इस प्रकार का डिजाईन से बनाया जाता है | जिस से इनका इस्तेमाल किसी भी तरह की सतह  में आसानी से किया जा सकता है। हम यह कह सकते है की जहाँ अन्य वाहन चलने के भी योग्य नहीं होते हैं ऐसी जगहों पर भी क्रेन का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।

इसके अलावा जहाँ पर बिल्डिंग से संबंधित काम चल रहा हो वहाँ पर क्रेन चारों तरफ घूम भी सकती है और भारी वस्तुओं जिनका भार टनों में हो, उन्हें भी आसानी से उठाकर उन्हें उनके निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित कर सकती हैं। इस सब के बाद इस बात का पता चलता है की एक क्रेन के एक नहीं बल्कि अनेकों इस्तेमाल किये जा सकते हैंऔर वह भी भिन्न भिन्न रूप में | लेकिन क्रेन सर्विस बिजनेस शुरू करने के लिए भारी भरकम निवेश करने की आवश्यकता होती है।

Crane सर्विस बिजनेस क्या है ?

क्रेन एक प्रकार की मशीन है जो अत्यधिक भार को आसानी से उठा सकता है क्रेन भिन्न भिन्न प्रकार की होती है जिनसे अलग अलग वजन को अलग स्तर पर उठाया जा सकता है | कुछ मशीनें छोटी होती है जो कम वजन उठा सकती है अगर उनसे ज्यादा वजन वाला काम लिया जाए तो वे काम करने योग्य नहीं रहेगी | क्रेन का काम आप भी जानते है और इस से जुडी और भी बात है जिनका आपको पता होना जरूरी है क्रेन ऐसी जगहों पर भी आसानी से काम कर लेती है जहाँ पर किसी अन्य वाहन के लिए साधारण रूप में चलना भी मुश्किल होता है |

क्रेन सर्विस बिजनेस की अगर बात करें तो यह एक अच्छा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस साबित हो सकता है लेकिन आपको इसे शुरू करने के लिए भी एक अच्छी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी | जब कोई दुर्घटना हो जाए तब उस वाहन को व जब किसी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा हो तब ऊंचाई पर भारी वजन को आसानी से पहुँचाया जा सकता है इस से समय की बचत बहुत ज्यादा हो जाती है |

विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना मध्यप्रदेश

क्रेन सर्विस बिजनेस के लिए जरूरी चीजे ( Requirements )

 Crane Service Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो की जरुरत तो नहीं पड़ती लेकिन फिर भी जिन चीजों की जरुरत Business  के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस  घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दूकान किराए पर लेके क्रेन सर्विस बिजनेस का काम शुरु कर सकते है , Crane Service Business hindi

  • जगह ( Shop )
  • इन्वेस्टमेंट ( Investment )
  • कर्मचारी ( Driver )
  • मार्केटिंग
  • GST Number

क्रेन सर्विस बिजनेस के लिए जगह ( Space )

Space For Crane Service Business :- बिजनेस के लिए जगह का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए आज के समय में बढ़ती हुए तकनीक ने मानवीय कार्यों को मशीन के कार्य के रूप में परिवर्तित कर दिया है |  इसलिए जगह का चुनाव इसमें एक मुख्य हिस्सा है   इसके लिए इतनी जगह चाहिए होगी जिस में की आप अपनी क्रेन को खड़ी कर सके और उस से संबंधित समान को आसानी से रख सके | आपको अपने काम के लिए अपनी एक शॉप/ऑफिस चाहिए होगा जहाँ से आप अपने काम को और ज्यादा बढ़ा सके |

जगह :- 1500 से 2000 Square Foot

अंगूर की खेती कैसे करे

क्रेन सर्विस बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट ( Investment )

Investment for Crane Service Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश का सम्बन्ध Crane लेने के लिए आपके द्वारा किये गये खर्च से है और उसके बाद बात आती है , Office/Shop खुद की जमीन पर है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है |तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment) करनी पड़ती है और इसके साथ ही सही जगह का चुनाव करना भी उतना ही जरूरी है |

इस सब के बाद यह आप पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार के और कितनी गुणवत्ता वाली मशीनरी के सामान का चयन करते है

लागत :- 15 से 40 लाख रूपये

क्रेन सर्विस बिजनेस कर्मचारी/ड्राईवर की नियुक्ति ( Driver )

Driver for Crane Service Business :- आपको अपनी क्रेन के लिए एक बेहतर , समझदार और अनुभवशील ड्राईवर रखना होगा क्यूंकि इसमें अगर आपकी मशीन में कोई कमी आती है या ड्राईवर से कोई गलती होती है तो उसका आपको बहुत ज्यादा नुक्सान उठाना पड सकता है | इसलिए आपको इस बात का का खास ध्यान रखना होगा की आपके द्वारा रखा गया ड्राईवर अनुभवशील और भरोसेमंद हो जिसे मशीन चलाने का पूर्ण ज्ञान हो और वह सफाई से काम कर सके | क्रेन के द्वारा हमेशा ही या तो वजन वाले काम किए जाते है या किसी आपदा के समय बचाव एवम राहत कार्य में भी उपयोग कर लिया जाता है | Crane Service Business hindi

क्रेन सर्विस बिजनेस के लिए मार्केटिंग

Marketing For Crane Service Business :- आपको अपने क्रेन सर्विस के इस बिज़नेस को चलाने के लिए इसकी मार्केटिंग बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपका बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए पोस्टर एवं बैनर लगवाने होंगे ताकि ज्यादा लोगों को आपके इस बिज़नेस के बारे में जानकारी हासिल हो |

शुरुआत में आपको अपने ग्राहकों को थोडा डिस्काउंट भी देना होगा जिस से ज्यादा से ज्यादा काम आपके पास आयें | आप इसके लिए कार्ड छपवा सकते हो जिसे आप अपने जान पहचान वालो को या अपने आस पास वालों को दे के और क्रेन से संबंधित व्यवसाय करने वाले अन्य लोगों को देके इसकी मार्केटिंग कर सकते हो |

नालीदार बॉक्स बनाने का बिज़नेस

क्रेन सर्विस बिजनेस के लिए GST Number

Document For Crane Service Business :- कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registration
  • GST Number

क्रेन सर्विस बिजनेस से होने वाला मुनाफा

Profit in Crane Service Business :- अगर हम क्रेन सर्विस बिजनेस में मुनाफा की बात करें तो इससे हम शुरुआत में कम से कम 25 से 30 हजार रूपये तक का मुनाफा प्रतिदिन कमा सकते है | लेकिन धीरे – धीरे जब ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके बिजनेस के बारें पता चलेगा तब यह मुनाफा लाखों में भी बदल सकता है | इसके लिए आपका ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके व्‍यवसाय के बारे में पता चलना जरुरी है |

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना 2022

क्रेन सर्विस बिजनेस संबंधित FAQ :

प्रश्न :- क्रेन सर्विस बिजनेस के लिए जगह कितनी चाहिए होगी ?
उत्तर :- 1500 से 2000 Square Foot

प्रश्न :-बिजनेस के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा ? 
उत्तर :-15 से 40 लाख रूपये

प्रश्न :-क्रेन सर्विस बिजनेस क्या है ?
उत्तर :- क्रेन की बात करें तो यह एक प्रकार की मशीन है , जिसका इस्तेमाल भारी भरकम वस्तुओं यहाँ तक की जिनका भार टनों में हो, उन्हें भी क्रेन की मदद से आसानी से उठाकर स्थानांतरित किया जा सकता है। कहने का आशय यह है की क्रेन का इस्तेमाल प्रमुख रूप से भारी चीजों को उठाने एवं उन्हें अन्य स्थानों को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है। Crane Service Business hindi

कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये Crane Service Business Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading